देश की सबसे बड़ी digital payment और merchant company Paytm ने Paytm Service Agent नाम के नया प्रोग्राम शुरू किया है. जिसके साथ कोई भी व्यक्ति जुड़कर Paytm services पर commission earn कर सकता है और आज के समय में इसके साथ हज़ारो युवा जुड़ रहे है. क्योकि Paytm देश की सबसे बड़े कंपनियों में से एक है और वह Paytm Service Agent बनने का इतना अच्छा मौका दे रहा है जिसे शायद ही कोई गवाना चाहे.
अगर आप इच्छुक है Paytm Service Agent program कोई join करने के लिए तो आपको यहाँ से इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगा जैसे की Paytm Service Agent कैसे बन सकते है? इसके क्या requirements है, आपको किस product और services पर commission मिलेगा और कितने आप महीने के कमा सकते है. इन सब के बारे में पूरी जानकारी हम यहाँ पर देने वाले है.
लेकिन इससे पहले जान लेते है Paytm Service Agent program फायदों के बारे में ताकि पहले से आप तय कर सके आपको ज्वाइन करना है या नहीं,
Paytm Service Agent क्यों बने? इसके फायदे
Contents
यहाँ पर Paytm Service Agent बनाने के कुछ मुख्य फायदों के बारे में बताया है जो की निम्नलिखित
- Paytm Service Agent जिसे short में PSA कहते है इसके माध्यम से 30000 रुपये महीने यह उससे भी ज्यादा कमाने का मौका है.
- Paytm देश की एक बड़ी कंपनी है जिस पर करोड़ो लोग भरोषा करते है ऐसे में PSA को पैसे या Payout को लेकर कभी प्रॉब्लम नहीं आएगा.
- यह लोगो का पसंदीदा ब्रांड है और हर किसी के फ़ोन में पहले से Paytm अकाउंट होता है में commission के लिए लोगो को कन्वर्ट करने में और इसके सर्विसेज के बारे में समझने में आसानी होगा.
- PSA बनाने के लिए ज्यादा प्रोसेस भी नहीं करना होता है बस आप आधार कार्ड और अपने एजुकेशन मार्कशीट की मदद से इसके लिए अप्लाई कर सकते है.
- यहाँ पर काम के लिए कोई तय समय सीमा नहीं है PSA कभी भी काम कर सकते है दिन जब भी उन्हें फ्री टाइम मिलता है 1-2 घंटे का तो वह ये काम कर सकते है.
- यहाँ पर कमीशन कमाने का बहुत से तरीके मिलते है इसलिए कभी भी PSA की कमाई रुकेगी नहीं अगर वह काम शुरू करता है. Paytm पर जो भी services और प्रोडक्ट दिख रहे है उन सभी का इस्तेमाल करके commission कमाया जा सकता है.
- कंपनी हर हफ़्ते मंगलवार, बुद्धवार, वृहस्पतिवार और शुक्रवार को वेबिनार का आयोजन करती है जिसमे Service agents को सिखाया जाता है जैसे उनको प्रोडक्ट और सर्विसेज बेचना है और कैसे वह ज्यादा से ज्यादा कमीशन earn कर सकते है.
- अगर आपका गांव को भी छोटा-मोटा बिज़नेस है तो आप उनके साथ इसे भी जोड़ सकते है इससे आपके मुख्य व्यापार पर कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ेगा.
अगर आप को लगता है की Paytm Service Agent program ज्वाइन करने लायक है और आपको इससे फायदा मिल सकता है. तो बस कुछ requirements है जो की आपके पास होने चाहिए.
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए तभी वह PSA के लिए पात्र होगा अगर आपकी उम्र इससे कम है तो इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
- व्यक्ति के पास Android smartphone होना आवश्यक है क्योकि यह एक डिजिटल वर्क है और इसमें बहुत बार ऑनलाइन मर्चेंट का इनफार्मेशन सबमिट करना होगा या फिर पेटीऍम के सर्विसेज का इस्तेमाल भी ऑनलाइन करना होता है.
- फॉर्म सबमिट करने के लिए केवल 2 दस्तावेजों की जरुरत है एक आधार कार्ड और एक उच्चतम शैक्षिणिक योग्यता वाली मार्कशीट चाहिए.
- आवेदन कर्ता का नेटवर्क और मार्केटिंग स्किल थोड़ा अच्छा होना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो पेटीएम सर्विस को बेच सके.
Paytm Service Agent कैसे बनें?
अभी तक अपने Paytm Service Agent बनने के लिए तमाम जानकारिया हासिल किये अगर कोई भी आवेदनकर्ता जो की इसके लिए अप्लाई करना चाहते है. तो अब बस एक ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. यहाँ पर हम बताते कैसे आप Paytm Service Agent बन सकते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले आप PSA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2. अब यहाँ पर फॉर्म मिलेगा जिसमे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जायेंगे जैसे की नाम, लिंग, ईमेल और फ़ोन नंबर जैसे इनफार्मेशन सबमिट करना होता है.
स्टेप 3. अब आपको थोड़ा और जानकारी देना होगा अपने शैक्षिणिक योग्यता, Smartphone, इंटरनेट के बारे में ताकि आपको जल्दी से approval मिल सके.
स्टेप 4. ये सारी इनफार्मेशन दर्ज करने के बाद फॉर्म के अंत में दिया गया सबमिट बटन उस पर क्लीक करके फाइनल सबमिट कर दे.
स्टेप 5. अब आपको एक Thank You मैसेज मिल जायेगा और आपका डाक्यूमेंट्स रिव्यु के लिए सबमिट हो जायेगा और रिव्यु के बाद के बाद पेटीऍम अफसर आपको कांटेक्ट करेंगे और प्रोग्राम के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
Commission कैसे कमा सकते है?
जब एक बार आपको अप्रूवल मिल जाता है तो फिर आप काम स्टार्ट कर सकते है PSA program में बहुत से ऑनलाइन सर्विसेज है और प्रोडक्ट है जिनको सेल करके आप पैसे कमा सकते है. यहाँ पर हम कुछ पॉपुलर commission earning के बारे में जानकारी देते है.
Paytm Products:
चार मुख्य प्रोडक्ट्स है जिन्हे sell करके commission कमाया जा सकता है.
- All in QR Code
- Paytm SoundBox
- Paytm EDC card machine
- Paytm Fastag
इसके साथ कुछ डिजिटल सर्विसेज भी है जिनका इस्तेमाल करके कमीशन कमाया जाता है और ज्यादातर एजेंट इसी तरह की सर्विसेज का इस्तेमाल करके मंथली के 20 से 25 हज़ार रुपये कमाते है.
- Movie Ticket: अगर आप किसी के लिए मूवी टिकट बुक करते है तो उसमे आपको कमीशन मिलेगा
- Recharge: मोबाइल पर किसी के रिचार्ज करते है तो उस पर भी कमीशन मिलेगा
- Train Ticket: इस पर भी कमिशन मिलेगा हर बार टिकट बुकिंग होने पर.
इसी तरह जितने भी डिजिटल सर्विसेज है जैसे की LIC, DTH, Electricity, Gas, Flight ticket सभी पर आपको कमीशन कमाने का मौका मिलगा मतलब पैसे कमाने के इतने फीचर्स है की आप जिस तरीके से चाहे उस तरीके से एअर्निंग कर सकते है. जितना चाहे उतना कमा सकते है.
दोस्तों इस तरीके से आप Paytm Service Agent बनकर बढ़िया कमाई कर सकते है और कैसे Paytm Service agent बनाना है इसके बारे में हमने स्टेप-स्टेप गाइड बताया है. अगर आप पहले से इससे जुड़े है और काम कर रहे है तो अपने विचार कमेंट में जरूर लिखे ताकि दूसरे लोगो को जो इससे जुड़ना चाहते है उनको मदद मिल सके.
Gulshan says
भाई इसमें एक समस्या है कि कमीशन के रूप में जो चाहिए वो नहीं मिलता है
pooja says
Thank you a lot for this information… kya main apne beauty parlour me ise khol sakti hu.. kya koi special license lagega?? help me