दोस्तों..! आप सभी को पता होगा की India में Petrol और Diesel Price Daily basis पर Up & Down होते रहते है. ऐसे में अगर हमें Daily Petrol Aur Diesel Price के बारे में पूरे देश का Update मिलता रहे है. तो हमे बहुत बार फायदा मिल सकता है और बहुत बार हम Filling Station पर Petrol या Diesel के दाम बढ़ने से पहले पता कर सकते है.
अगर हम Uttar Pradesh और Delhi में Petrol और Diesel Price की बात करे, तो दोनों जगह के Price में कुछ रुपये का Difference है. Delhi में पेट्रोल और डीजल का कीमत UP से कम है. इसी तरह देश में और भी जगह है, जहा पर पेट्रोल और डीजल के प्राइस अलग है.
अभी हाल में आये union budget 2021-22 में फिर से आपको एक बार पेट्रोल और डीजल के प्राइस में बढ़ोत्तरी देखने को मिला होगा अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है या जब भी प्राइस बढ़ता है उसके बारे में जानकारी नहीं मिलता है तो आप यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करे.
Petrol और Diesel Price कैसे पता करे?
India में लगभग हर एक City और हर एक Company के Petrol और Diesel Filling Station का Price अलग-अलग होता है और इनका Price समय-समय पर Change होता रहता है. इस समय हम Petrol और Diesel Price के बारे में कोई भी Update News Paper से पढ़ते है.
आप सभी को ये बताने की जरुरत नहीं की देश ने जितने भी News Paper है वो सभी एक दिन बाद का Update देते है. यानि अगर Petrol यह Diesel का Price 10 January 2021 को घटा या बढ़ा तो उसकी जानकारी हमें 11 January 2021 को पता चलता है.
ऐसे में Offline इनके updates के बारे में जानकर भी हमें कोई फायदा नहीं होने वाला है. अब हमारे पास Online का Option बचा, और Online हम 2 तरीके से Petrol & Diesel Price के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
- Websites
- Applications
ये दोनों ऐसे Services है जो की पूरी दुनिया में हो रहे किसी भी घटना, किसी भी News के बारे में बस चंद मिनटों आप Electronics Devices तक जानकारी पंहुचा देते है. लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा Internet का Use Smartphones पर होता है और ऐसे में Smartphones के लिए Websites से अच्छा Option होता है Mobile Application. क्योकि इसमें हमें कोई URL या किसी Website का नाम याद रखने की जरुरत नहीं होता है.
Petrol & Diesel Price in India:
Petrol & Diesel Price एक android App है और इस साल Google Play Store पर सबसे Best App का award जीता है. इस App के मदद से हम देश के किसी भी जगह के Petrol और Diesel के सही कीमत के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Download: App
इस App को डाउनलोड करने के बाद,जब इस App को ओपन किया जाता है. तो यह खुद से Location के हिसाब से सभी Company के Filling Station के Price को मोबाइल पर दिखा देगा, इस Image में Delhi Location का पेट्रोल और डीजल का कीमत दिखा रहा है HP, Indian Oil और Bharat Petroleum जैसे कंपनियों का,
अगर अपने Home Location को छोड़ कर किसी और जगह का Price Check करना है. तो इसके लिए बस Change पर क्लिक करना होगा. उसके बाद जो State या City चाहे Select करके वहा पर चल रहे है Current time के Petrol aur Diesel Price check कर सकते है.
Daily Petrol Diesel Price Update in India App से हम ये भी पता कर सकते है की हमारे Location पर कितने Filling Stations और उनका Address क्या है?. इसके साथ App GPS System भी दिया है. जिसके Help से हम अपने नजदीकी Filling Station को Track कर सकते है और वहा जल्दी पहुच सकते है.
इस App की मदद से हम 7 Days का Price track कर सकते है, की किस दिन कितना Price था और अब कितना Price है. Petrol और Diesel के प्राइस में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है.
इस App से क्या फायदा है?
अभी तक हमने जो भी जानकारी हासिल की, उससे हमे केवल इतना फायदा दिख रहा है की Mobile से ही हम पता कर सकते है की current समय में Petrol और Diesel का कीमत कितना है. इससे तो हमें कोई बड़ा फायदा मिलने वाला नहीं है, तो हम इस App को क्यों Download करे और इस App में ऐसा क्या है जो की हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है.
- मेरे लिए इस App सबसे बड़ा फायदा है, की मै अगर किसी ऐसे जगह जाता हूँ. जहा से मैं अनजान हूँ ऐसे में अगर मुझे Petrol की आवश्यता हुयी अपने Bike के लिए तो मैं इस App तुरंत Check कर सकता हूँ की मेरे आस-पास कहा पर Petrol pump है और उनमे से कौन सबसे नजदीक है.
- बहुत बार ऐसा होता ही की Price अचानक कम हो जाता है जिसके बारे में हम Update नहीं होता है और Filling Station वाले इसी का फायदा उठाकर बहुत समय तक इनके Price को सही Update नहीं करते है और बहुत से लोग बिना Update जाने महगे Price में Diesel & Petrol Buy करते है. ऐसे में अगर Daily Petrol Diesel Price Update in India App Mobile Install है तो हमें किसी भी Update के बारे में तुरंत जानकारी मिल सकता है.
- सभी के लिए नहीं लेकिन कुछ लोगो के लिए ये फायदा है, की अगर आप वह किसी 2 State के Border पर रहते है. तो वह इस App की मदद से Compare कर सकते है की कौन से State में Price कम है. अगर आपके State से दुसरे State में Price कम है तो आप वह से जाकर अपने Bike या Car में पेट्रोल या डीजल फिल करा सकते है और पैसा बचा सकते है. (Exp. Noida & Delhi).
इन्हें भी देखे,
- इस तरीके से बिना बैंक जाये मोबाइल से न्यू बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है
- ये है 2017 के सबसे बेस्ट Smartphone जिन्हें ख़रीदा जा सकता है.
- एंड्राइड ऑटो से होगा कार ड्राइविंग और भी आसान
दोस्तों..! Real Time पर Petrol & Diesel Price में हो रहे Changes के बारे में इस App से बहुत आसानी के पता किया जा सकता है. हा, ये App सभी के लिए Useful नहीं है लेकिन फिर भी जिनके पास Car, Bike या कोई Vehicle है. तो आप अपने Phone में इस App को जरुर Install करे और कभी ना कभी यह App आपके काम जरुर होगा. Daily Petrol Diesel Price Update in India App बिलकुल Free है और इसके लिए कोई Charge भी Pay करने की जरुरत नहीं है. आप से Download करे और अपने Experience Comment में शेयर करे.
बेरोजगार लेखक says
बहुत खूब
Rk gupta says
Sir local क्षेत्र में तो अधिकतर 10 दिन पुराना rate पर ही देते है क्या हम इनके ऊपर कंप्लेन कर सकते है