9 April 2021 से IPL की शुरुआत हो रहा है ऐसे में सभी तैयारी में लगे की इस बार IPL live match कैसे देखना है क्योकि आईपीएल का ब्राडकास्टिंग Hotstar के पास है और इसके App पर बिना subscription लिए IPL देखने को नहीं मिलता है. ऐसे में अगर आप एक Jio user है और Free IPL 2021 cricket देखना चाहते है हमारे पास एक तरीका है.
जिसकी मदद से हर एक Jio user को free hotstar+Disney VIP subscription पूरे एक साल के लिए मिल जायेगा और इससे आप IPL 2021 live matches के साथ-साथ साल एक अंत में होने वाले t20 world cup के match को भी आप फ्री में देख पाएंगे.
ऐसे में अगर आप इच्छुक है IPL t20 match देखने के लिए तो हमारे साथ बने रहे क्योकि यहाँ पर जो ट्रिक हम शेयर करेंगे वो 100% working और legal है. इससे आप सभी टीमों के मैच देख सकते है मोबाइल कर टीवी दोनों जगह इसके लिए बस आपको थोड़ा तकनीक इस्तेमाल करना होगा और जिओ के लिए प्लान का इस्तेमाल करना होगा.
Live IPL 2021 मैच कैसे देखे?
2022 तक का contract है Hotstar के पास IPL broadcasting और इंडिया में ऑनलाइन और TV दोनों जगह पर IPL live streaming का right इसी के पास है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सही तरीके से आईपीएल मैच देखने हो तो उसको Hotstar + Disney App subscription लेना होगा जो की Paid है या फिर TV पर Star sports channel का recharge करवाना होगा.
ये बात Hotstar कंपनी वाले भी जानते है की लोग इस तरीके से डायरेक्ट सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदेंगे ऐसे में उनका viewer कम हो जायेंगे इसलिए Hotstar company दूसरे telecom companies के साथ partnership करते है और एक offer के तौर पर subscription देते है ताकि users को कम से कम पैसो में सब्सक्रिप्शन मिल जाये और viewer बढ़ते रहे.
इस बार Jio के साथ Partnership करके Hotstar ने नया offer निकला है जिससे Jio User को फ्री में आईपीएल देखने का मौका मिल जायेगा। आईये जानते है.
IPL 2021 Free कैसे देखे?
Jio ने कुछ नए Plan launch किये है Hotstar के साथ मिलकर जिसमे Hotstar + Disney Free VIP account के साथ-साथ plan को ऐसा बनाया गया ताकि user को भरपूर इंटरनेट भी मिल सके आईपीएल मैच देखने में कोई रुकावट ना हो.
स्टेप 1. आईपीएल को ध्यान में रखते हुए जिओ ने 5 नए प्लान लांच किये है.
- 598 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे 2GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
- 401 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे 3GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
- 777 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे 1.5GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
- 2599 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे 2GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
- 499रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ जिसमे 1.5GB data हर दिन मिलेगा और साथ में Hotstar VIP account.
स्टेप 2. Jio User को इसमें से कोई ना कोई एक प्लान सेलेक्ट करके रिचार्ज करना होगा.
स्टेप 3. जब आपका रिचार्ज सक्सेस हो जायेगा फिर आप Hotstar App ओपन करे.
स्टेप 4. अब उसी जिओ नंबर से लॉगिन करे जिसमें रिचार्ज किया है.
स्टेप 5. आपका Hotstar VIP account activate हो जायेगा और आप IPL 2021 अब देखने के लिए तैयार है.
शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन IPL 2021 match schedule आ गया है और कौन-कौन टीमें इस बार खेलने वाली है ये सब तय हो गया और सभी के फेवरेट कप्तान कूल भी इस बार आईपीएल में नज़ार आने वाले है.
अब आपको आइडियल मिल गया होगा की आईपीएल लाइव मैच फ्री में कैसे देख सकते है और यही सबसे अच्छा तरीका है इसके साथ इंटरनेट पर भी तकनीक है जिनसे Hotstar VIP subscription free में मिल जाता है. क्योकि हॉटस्टार ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर है तो यही पर देखना सही होगा और आपको यहाँ पर आईपीएल कांटेस्ट खेलने के भी मौके मिलते है.
आईपीएल 2021 से जुड़े सवाल & जवाब
Q1. आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
आईपीएल के सभी मैच फ्री में कैसे देखना है इसके बारे में अभी हमने बताया अगर आप जिओ यूजर नहीं है तो आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ रिचार्ज करना होगा ताकि VIP अकाउंट मिल जाये इससे आप किसी भी मैच को मिस नहीं करेंगे मोबाइल और टीवी पर दोनों जगह फ्री में देख पाएंगे.
Q2. IPL 2021 कब से शुरू हो रहा है?
आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 April से होगा और पहला मैच चेन्नई में 7:30pm पर मुंबई और RCB के बीच खेल जायेगा.
Q3. आईपीएल लाइव स्कोर कैसे चेक करे?
गूगल पर IPL 2021 score सर्च करके आप सभी आईपीएल मैच के लाइव स्कोर को चेक कर सकते है. यह सबसे आसान तरीका है इसके साथ टीम और मैच के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है.
Q4. लाइव मैच देखने के लिए क्या करें?
अगर किसी को लाइव आईपीएल मैच देखना है तो इसके लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चाहिए और अगर टीवी पर देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल का सब्सक्रिप्शन चाहिए यहाँ पर हमने बताया है आईपीएल 2021 फ्री में कैसे देख सकते है.
दोस्तों यहाँ पर बताया गया है की Live IPL 2021 Match कैसे देख सकते है और हर एक जिओ यूजर कैसे Hotstar +Disney VIP account free में कैसे पा सकता है उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा हो और अगर इसे बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में हमें जरूर बताये और पोस्ट को शेयर करे.
munesh says
अपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है, आप इसी तरह हमारे साथ अपने ज्ञान को शेयर करते रहिये, थैंक्स,
Avinash Kumar says
Bahut hi achhi tarah se jaankari di aapne.