क्या आप Jio Phone पर Video download करना चाहते है? अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहाँ पर बातएंगे कैसे आप Android के पॉपुलर applications को Jio Phone पर इस्तेमाल कर सकते है और YouTube, Dailymotion जैसे पॉपुलर Apps से direct video download कर सकते है. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास Jio Phone है और video downloading trick के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे साथ बना रहे.
Jio Phone video download tricks और online editor के बारे में बहुत सारे लोग जानते है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग है जिनको इन ideas के बारे में नहीं पता है इसलिए वह केवल फ़ोन को call करने के लिए इस्तेमाल कर पाते है उस पर movie, गाने और दूसरे वीडियो नहीं देख पाते है. लेकिन अगर किसी सच में जानना है वो तरीका जिससे Jio Phone पर Video download कर सके तो इसके लिए यहाँ बताये गए हर एक स्टेप्स को ध्यान से देखना होगा.
क्या Jio Phone पर Video Download कर सकते है?
बहुत सारे लोग ऐसे है जो सोचते है Jio Phone पर वीडियो नहीं डाउनलोड किया जा सकता है क्योकि उन्हें लगता है इतने छोटे फ़ोन पर वीडियो नहीं प्ले होगा. लेकिन सच्चाई ये है की अब तो नए update में जिओ फ़ोन YouTube भी दे रहा है और बहुत सारे लोग YouTube Jio Phone पर download कर चुके है और हर दिन वह ऑनलाइन वीडियो देखते है.
किसी व्यक्ति का ये मानना बिलकुल गलत है की Jio Phone पर video download नहीं किया जा सकता है. इंटरनेट पर एक नहीं बहुत से ऐसे तरीके है जिसके माध्यम से Jio Phone पर YouTube video download कर सकते है और हम यहाँ पर उन्ही में से एक तरीके के बारे में बताने वाले है. ऐसे में जो लोग फ़ोन को अपडेट कर चुके और YouTube का इस्तेमाल करके रहे है उनके लिए बहुत आसान है इस तरीके से video download करना.
लेकिन अगर आपके फ़ोन में अभी तक YouTube नहीं है तो पहले आप यहाँ बताये गए tips से फ़ोन में यूट्यूब डाउनलोड करे और उसमे अपना अकाउंट लॉगिन करे.
Jio Phone में YouTube कैसे डाउनलोड करे?
Jio Phone में YouTube download करने के लिए कुछ tricks का इस्तेमाल नहीं करना है क्योकि अब यह इसके official store पर मिल जाता है. ऐसे में बस आपको KaiOS 2.5 या उससे ऊपर के version में अपडेट करना है उसके बाद YouTube App आपको Jio store पर दिखाई देने लगेगा जिससे आप एक क्लिक में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है.
- सबसे पहले आप Jio Phone को Update करे और फिर रीस्टार्ट करे.
- Jio App Store में जाये YouTube सर्च करे.
- Install बटन पर क्लिक करके YouTube Install करे.
अब सभी का Jio Phone ready हो गया है और हर कोई online video YouTube पर देख पा रहा होगा ऐसे में अब बारी है ये तरीका जानने की video Jio phone में कैसे डाउनलोड करे और इसके लिए क्या तकनीक है. तो आईये अब जानते है इसके बारे में विस्तार से
Jio Phone पर Video Download कैसे करे?
Jio Phone एक feature phone है लेकिन इसमें बहुत कुछ खाश है और सबसे खाश बात की इस फ़ोन पर वीडियो चल जाता है और इसी वजह से कोई भी सोशल मीडिया, इंटरनेट कही से भी वीडियो डाउनलोड करके जिओ फ़ोन पर चला सकता है. चुकी Jio Phone का recharge भी दुसरो के मुकाबले सस्ता है ऐसे में कस्टमर के पास एक और बेनिफिट होता है.
Jio phone user इंटरनेट का इस्तेमाल करके movie, show कुछ भी डाउनलोड कर सकते है और जब जरुरत हो तब उन्हें ऑफलाइन कही पर भी देख सकते है. इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे अगर आपके फ़ोन में YouTube है तो,
स्टेप 1. Jio Phone में YouTube App ओपन करे.
स्टेप 2. जो भी वीडियो आपको पसंद है उसे play करे.
स्टेप 3. वीडियो का URL Copy करे.
स्टेप 4. YouTube video URL को browser पर paste करे.
स्टेप 5. अब वीडियो यूआरएल की शुरआत में ss लगा दे (ssyoutube.com/abfdC).
स्टेप 6. कीपैड से Ok बटन दबाये.
स्टेप 7. वीडियो यूआरएल एक दूसरे वेबसाइट पर redirect हो जायेगा और यहाँ पर डाउनलोड बटन दिखेगा.
स्टेप 8. Download बटन पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड करे.
ये सबसे आसान तरीका है जिओ फ़ोन पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए और इससे कोई भी वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है. बहुत से तरीके ऐसे है जिसमे User को फ़ोन के सेटिंग में changes करने होते है जो की फ़ोन के लिए ठीक नहीं होता है. ऐसे में अगर आपको आसान और सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करना है तो हमेशा जिओ फ़ोन वीडियो डौन्लोडिंग के लिए यही इस्तेमाल करे.
दोस्तों, उम्मीद है आप सभी को यह जानकारी पसंद आया हो और आपको idea मिल गया हो की Jio Phone पर YouTube कैसे डाउनलोड करना है और जरुरत पढ़ने पर video कैसे download करने है. जिओ फ़ोन भले ही एक फीचर फ़ोन है लेकिन इसमें बहुत से फंक्शन्स मिलते है अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोर करेंगे तो आपको ऐसे और भी तरीको के बारे में जानकारी मिल सकता है. साथ कोई सवाल हो या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करे.
Leave a Reply