नमस्कार दोस्तों, एक समय था की जब हमें recharge से लेकर own mobile number check या फिर किसी और का नंबर कैसे निकले करने के code याद होते थे. लेकिन Jio launch होने के बाद सब बदल गया है. हम telecom shop से recharge करने के वजाय Internet से Online recharge करने लगे और धीरे सभी mobile number से जरुर code भूल गए. अब हालत ये हो गया है की हमें अपना खुद का Phone number याद नहीं रहता है और ऐसे में कभी-कभी हमें problem का सामना करना पड़ जाता है.
Smartphone आ जाने से भले ही हमारे बहुत से काम आसान हो गये हो लेकिन हमारा natural memory power less हुआ है. हम पहले अपने घरवालों और दोस्तों का Number याद रखते थे लेकिन अब खुद mobile number याद नहीं रहता है. ऐसे में अगर आपको भी अपने Airtel, Reliance Jio, Idea या Vodafone का Number याद नहीं है. तो यह tips आपके लिए है.
Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे पता करे?
Contents
Jio की वजह से बहुत से telecom companies जैसे की Aircel, Telenor ने अपना काम बंद कर दिया या Idea, Vodafone और Airtel में से किसी के साथ Merg हो गए. इस समय Indian telecom market में यही 4 leading SIM companies हैं.
मैं यहाँ पर इन्ही चारो companies SIM number check code के बारे में जानेंगे और देखेंगे की हम अपना खुद का Mobile number कैसे चेक कर सकते है? तो चलिए सबसे पहले जानते है…
Jio Phone Number Check कैसे पता करे?
हर smartphone में 2 SIM slot होते है जिसमे से एक Fixed Jio SIM होता है क्योकि अभी तक इससे बेहतर offer को नहीं दे पाया Users को, इसकी जितना popularity हैं उतना ही आसान है Jio SIM number check करना.
हमें बस Mobile पर MyJio Application Install करना होगा और Login करना होगा – अगर हम Mobile data का Use करते है तो Skip करके direct MyJio App में login कर सकते है. इसके बाद जब कभी भी हम अपना नंबर भूल जानते है, तो बस MyJio App Open करके Home screen पर अपना 10 digit वाला नंबर देख सकते है.
Airtel Mobile Number कैसे पता करे?
Bharati Airtel अभी भी India में सबसे ज्यादा Users वाला SIM card है और अभी भी लोगो का भरोषा इसपर कायम है. इसी वजह से लोग Aadhaar Card, Bank Account जैसे Important जगह पर Airtel number का Use करते है.

लेकिन Jio की वजह से users ने recharge करना बंद कर दिया है और अपना खुद का number भूलने लगे ऐसे में अगर कही जरुरी काम के लिए आपको Airtel SIM number का जरुरत हुआ है तो यह Code अपके लिए बहुत helpful हो सकते है.
- वैसे तो Airtel number check करने के लिए बहुत से USSD code हैं – लेकिन इसने सबसे आसान है और Popular code है.
- *1# इस हम अपने Phone के dialer में जैसे ही dial करके call button press करेंगे हमारा Airtel Mobile number show हो जायेगा.
ऐसे और भी Code है जिनका Use करके हम एयरटेल नंबर चेक कर सकते है.
- *121*93#
- *140*175
- *140*1600#
- *282#
- *400*2*1*10#
- *141*123#
Idea Mobile Number कैसे पता करे?
Idea भले ही आज users के मामले में पीछे हो लेकिन लोगो के बीच इसका reputation आज भी बरक़रार है और इसका वजह है इसके द्वारा दिए जाने वाले लुभावने Offers. अपने Idea SIM number हमें याद रखने की जरुरत ही नहीं है. अगर हमें यह छोटा सा code याद है – हम कभी भीं, कही भी अपने Number को देख सकते है.
*131*1#
यह code में phone में dial करते ही हमारा Idea mobile number हमारे सामने होगा. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी दूसरे के फ़ोन से भी नंबर निकाल सकते है और उसके बिना बताये नंबर जान सकते है. या फिर अगर आओ गलती से अपना नंबर भूल गए तो यही सबसे अच्छा तरीका है जो आपको बिना इंटरनेट के चुटकी में नंबर निकाल कर दे देगा.
Vodafone Mobile Number कैसे पता करे?
Vodafone भी बाकि के सभी operators की तरह एक code provide करता है जिसके द्वारा हम अपना खुद Vodafone number check कर सकते है. वैसे तो अब Vodafone और Idea मिलकर VI हो गए है और दोनों में एक जैसा कोड ही काम करता है आप दोनों का कोड इस्तेमाल करके किसी का फ़ोन नंबर निकाल सकते है. वोडाफोन सिम यूजर तो यहाँ पर बताये USSD code का इस्तेमाल करके नंबर निकाल सकते है.
- फ़ोन पर *111*2# dial करके direct अपना नंबर चेक कर सकते है.
- जैसे ये नंबर डायल करेंगे नंबर आपके सामने होगा और आप चाहे तो उसे फ़ोन में सेव कर सकते है या फिर स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते है.
SIM Vs Phone USSD Code:
बहुत बार ऐसा होता है की हम Internet पर गलत Keyword के साथ अपने Mobile number के बारे में जानकारी के लिए search करते है. जैसे की Samsung Mobile Number etc.
तो ऐसे में हमें SIM Card Number check code की वजाय Mobile USSD से related information मिल जाता है. जो की IMEI या Phone से जुड़े other information के बारे में जानकारी के लिए use होते है. ऐसे में आपको Confuse होने की जरुरत नहीं है.
आप अगर SIM Card Number पता करना चाहते है तो आप SIM Card Company नाम के साथ search करे और अगर Phone के बारे में Information चाहिए तो Phone Company और Model name के साथ search करे आपको सही जानकारी मिलेगा.
दोस्तों, Own Mobile number check करने के लिए ये सबसे आसान तरीके है और इस समय Market Jio, Airtel, Idea और Vodafone के पास ही प्रयाप्त users है और इन्ही लोगो को इस tips की सबसे ज्यादा जरुरत हैं. इसके साथ कुछ users BSNL का Use करते है – ऐसे में अगर आप इनमे से एक है तो आपको Phone पर *222# Dial करना होगा. आपको BSNL number देखने को मिल जायेगा. अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप comment जरुर करे.
Anil Gohil says
Thnaks
Satish Kushwaha says
Thanks
Ravi kumar says
acchi inforrmation hai sir.
Arvind Maurya says
bahut hi achhi post likhi hai sir
Antim Pandey says
Bilkul hi sach kaha aapne. ye ek bahut hi important jankari share kiya hai aapne.
DEEPAK RATHOR says
sir kafi helpful jankari hai aur me apke sabi article ko read karta hu aur mujhe yha se bahut sikhne ko mila hai
Satara Thakor says
Thank you bhai
lalit says
very helpful post sirjiii
Akshaya says
Pata chal geya bhai, bahut achha laga jannke
Anil Gohil says
Post ke Bich mein Ads kitne Lagaye Bhai aur uska Size kya Hoga Link ads Ka
Rakesh Kumar says
Main Apna Number Ke Sath Sath 20 logo ka mobile number yaad hai
Ravish says
Very Helpful article thank you
Gulshan Kumar says
बहुत अच्छी जानकारी दिऐ है भाई मै काफी दिनों से ऐसी जानकारी लेना चाहता था धन्यवाद