नमस्कार दोस्तों, आज हम पैसा बनाने (Money Making) के बारे में जानने वाले है और यहाँ पर मैंने के Popular Book Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप जानना चाहते है की पैसा कैसे काम करता है? और हम किस तरह से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है तो आप बिलकुल सही जगह है.
हम सभी को पता है की पैसा कैसे कमाया जा सकता है? और उन पैसो को कैसे खर्च किया जा सकता है?लेकिन हम में से बहुत कम लोगो को पता है की पैसा कैसे काम करता है? और अलग-अलग तरह के लोगो का पैसा के बारे क्या विचार होता है?
Money बनाने को लेकर एक Rich Dad Poor Dad book बहुत popular है और हम इसी के बारे में जानने वाले है और साथ हम इसके Hindi PDF Download source के बारे में जानेंगे जहा से हम इसे Free में Download कर सकते है.
Rich Dad Poor Dad In Hindi PDF Download:
Contents
पुस्तक नाम : | रिच डैड पुअर डैड / Rich Dad Poor Dad |
लेखक : | रॉबर्ट कियोसाकी / Robert Kiyosaki |
कुल पृष्ठ : | 225 |
श्रेणी: | पैसा और निवेश |
पुस्तक का साइज़ : | 3.2 MB |
इसका नाम ऐसा है जिसे देखने के बाद ऐसा नहीं लगता है की यह Make Money Technique की इतनी popular book है. लेकिन इस बुक के लेखक ने इसका नाम बहुत सोचा समझ कर रखा है और Book title पर ही इसका पूरा Theory है.
Rich dad poor dad को दो Author Robert Kiyosaki, Sharon Lechter ने लिखा है. लेकिन इस Book के make money theory को Robert Kiyosaki ने दिया है और इन्ही के नाम से यह बुक मशहूर है. आईये हम इस Book में लिखे गए कुछ basic concept को समझते है.
Book का नाम Rich Dad Poor Dad इसलिए पड़ा क्योकि Robert Kiyosaki मानते है की उनके दो Dad है, एक Robert के Father जो की Poor यानि गरीब थे और दुसरे उन्हें एक Friend के Father जो की Rich यानि अमीर थे.
इस बुक का Focus point ये है की,
हम सभी लोग ज्यादातर Financial knowledge College या School ने नहीं सीखते है. हम ऐसे Knowledge उन लोगो से learn करते है जिनके पास पैसा नहीं होता है.
क्योकि जिनके पास पैसा नहीं होता है गरीब होते है वो आपको इस तरह Financial advice देंगे जैसे की उन्होंने अपने Life में सब experience कर लिया है.
Kiyosaki के अनुसार,
जैसी व्यकित की Financial Status होता है, व्यक्ति वैसा ही advice दूसरो को देता है. Example के तौर पर अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति का advice लेते है.
जिसकी Annual income 2,00000 रुपये है तो उसके advice की वैल्यू भी इतनी ही होगी और अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति से Financial advice लेते है जिनका Monthly income 5,00000 तो उसकी advice उनके Financial status जैसी होगी.
Kiyosaki कहते है की मैं बहुत Lucky हूँ की मुझे दोनों तरह के व्यक्ति से Advice लेने का मौका मिला और मैंने Rich Dad Poor Dad Book में Poor और Rich लोगो के सोच और Advice के बारे में बताया है.
Rich Person और Poor Person के पास क्या होता है?
अगर आप Rich Dad Poor Dad PDF free download करके पड़ेंगे तो आपको तो सबसे Important lession आपको यही मिलेगा की किस व्यक्ति के पास क्या होता है?
Kiyosaki के अनुसार,
- Rich व्यक्ति के पास Assets होते है यानि उनके पास ऐसे Source होते है जो पैसे को उनकी तरफ लाते है.
- Poor व्यक्ति के पास Liabilities होते है यानि ऐसे Source जो की उनसे पैसे को दूर ले जाते है.
अगर हम इन points को real world के साथ देखे,
Poor या Middle class Person जो की limited income source (Job) पर depend होते है उनके पास expenses ज्यादा होते है और बहुत से job करने वालो को assets आयर Liabilities में अंतर नहीं पता होता है.
Example – एक Job करने वाला व्यक्ति अगर Loan पर कोई Car खरीद लेता है तो उसे लगता है की वह उसके लिए Assets है. जबकि Car खरीदने के बाद उससे उसे पैसे नहीं मिल रहे है उसका expense और बढ़ गया है. जैसे की EMI, Fuel, Parking Charge, Maintenance, Insurance etc.
Rich Dad Poor Dad Writer Kiyosaki कहते है की, ऐसा नहीं है की हमें केवल Assets में ही पैसे खर्च करने चाहिए. हमें अपने Liabilities को भी पूरा करना चाहिए. लेकिन हमारा कोशिश ये होना चाहिए की हम अपने liabilities को कम से कम करे और अपने Assets को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये.
जैसे की, अगर हम Job करते है तो हम Blogging कर सकते है, YouTube Video बना सकते है या Freelancer work कर सकते है. ये सब भी एक तरह Assets ही है.
पैसा कैसे काम करता है?
मुझे Rich Dad Poor Dad Hindi PDF book में यह दूसरा सबसे Important point लगा, Kiyosaki का मानना है की
Rich People पैसे के लिए काम नहीं करते है उनका पैसा उनके लिए काम करता है. जबकि इसका उल्टा Poor people पैसो के लिए काम करते है और इनके लिए वह अपने job को ज्यादा time देते है.
अमीर लोग इसलिए और अमीर होते जा रखे है क्योकि इन्हें पता है की पैसा कैसे काम करता है? और वह अपने पैसो को और ज्यादा पैसो में कैसे convert कर सकते है. जैसे की Share Market Investment करना, bond खरीदना इत्यादि.
जबकि Poor और Middle class लोग पैसा Saving करते है और हमेशा पैसा कमाने के लिए काम करते है.
Rich Dad Poor Dad Hindi Free PDF Download कैसे करे ?
अगर आप इस Book को पढ़ना चाहते है और इसमें दिए गए सभी Financial और Make Money tricks के बारे में Learn करना चाहते है तो आपको इस Book को Amazon या Flipkart से Buy करना होगा. क्योकि यह book legally free available नहीं है.
Buy on Amazon: https://amzn.to/2NFUaES
Buy on Flipkart: http://fkrt.it/kUPgbLuuuN
लेकिन अगर आप बिना पैसा लगाये इस book के सभी secret के बारे में जानना चाहते है तो आप YouTube पर मौजूद Rich Dad Poor Dad Hindi Audiobook सुन सकते है इसमें हमें बुक पर लिखे हर एक पॉइंट के बारे में बताया गया है.
Rich Dad Poor Dad Hindi PDF Download : Click Here
दोस्तों Robert Kiyosaki ने जो कुछ भी इस बुक के माध्यम से बताया है उसे अगर आप real world से relate करके देखेंगे तो आपको realize होगा की इस बुक एक-एक point को practically experience करके लिखा गया है. मैंने यहाँ पर केवल एक Short Summary बताया है Rich Dad Poor Dad book के बारे में बाकि जब आप इसको पढोगे तो आपको समझ में आ जायेगा, अगर अपने इस बुक को पढ़ लिया है तो अपने विचार comment में जरुर शेयर करे.
aswini kumar behera says
Nyc content
vivek pathak says
यह पुस्तक आप जितनी भी बार पढ़ेगें, उतनी बार आपको नया सीखने को मिलेगा. अच्छा लगा पढ़कर.
Merajazbaa.com
Anu says
Thanks Satish,
I read Rich Dad Poor Dad book review from some other source but you have amazing writing skill. Every time when I come on Techyukti, found something new and informative things.
NAZRUL RAHMAN says
Very help full blog
sartaj says
Satish Bhai very good Content…
sartaj says
hi satish bhai good job keep it up ..
Satish Kushwaha says
Thanks
June Rick says
very nice work.. keep it up
Shailesh Chaudhary says
Thanks Rick
Jacob says
Keep It Up sir Very Very Nice Article…….Thank You So Much..!
Satish Kushwaha says
Thanks
Gautam says
Thanks bhau
Abhishek bhandari says
Thanks bhai
Arjun Roy says
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है सर इस बुक में।
सर कोई Options नहीं हैै Free डाउनलोड करने का बुक को
Shailesh Chaudhary says
Agar apke pass Amazon prime ka subscription hai to aap online free padh sakte hai ya fir aap YouTube se Free audio book sun sakte hai
Gautam says
Thanks bhau
Biswa Mahakud says
Nice information
vishal paul says
hello भाई, क्या आप guest blogging accept करते हो? मेरा नाम vishal paul में किताब की summary हिंदी में बनाता हूँ
मयूर says
ये बुक लाइफ में हर किसीने पड़ना चाहिए।
पवन says
कृपया इसका हिंदी पीडीएफ अगर हो सके यो उप्लब्ध करने की कृपा करें।