देश के बहुत से राज्यों में चुनाव का मौहोल है ऐसे में अगर आपके पास Voter ID card ना हो तो मुश्किलें बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आज जानते हो Online Voter ID Card Download कैसे करे? तो डायरेक्ट फ़ोन पर voter id card download कर सकते है. पहले यह सुविधा नहीं था लेकिन अब इलेक्शन कमीशन ने लोगो की सुविधा के लिए यह फीचर जोड़ा है.
सबसे ज्यादा जरुरत वोटर ID की जरुरत चुनाव में ही होता है क्योकि बिना इसके वोट डालने को को नहीं मिलेगा और अगर आप चुनाव लड़ना चाहते है तो आपका पर्चा दाखिला नहीं होगा बिना voter id card के ऐसे में जहा पर चुनाव है सभी राज्यों के लोग वोटर ID बनवाने में लगे है. चुकी ऑफलाइन पोस्ट से आने में थोड़ा टाइम लगता है.
ऐसे में अगर लोग चाहे तो ऑनलाइन मोबाइल पर वोटर ID download कर सकते है और उसका इस्तेमाल आइडेंटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है जब की पोस्ट से ओरिजिनल कार्ड नहीं आता है. हम यहाँ पर इसी प्रोसेस के बारे में थोड़ा जानकारी देने वाले है जो की किसी भी ऐसे व्यक्ति को हेल्प करेगा जो की वोटर ID के लिए apply किया है और वह डाउनलोड करना चाहते है.
Online Voter ID Card Download कैसे करे?
Digital voter ID download करना तो बिलकुल फ्री है और आप चाहे तो खुद मोबाइल से ही डाउनलोड कर सकते है. लेकिन चुकी यह सर्विस अभी जल्दी शुरू हुआ है तो इसके कुछ कंडीशन है यहाँ से केवल New voter ID application करने वाले लोग ही डाउनलोड कर सकते है. जिनका पुराना फॉर्म है उनको यहाँ पर डिजिटल कार्ड नहीं मिलेगा.
ऐसे में अगर अपने बहुत पहले वोटर id के लिए अप्लाई किया हुआ था और किसी वजह से आपका वोटर id नहीं है तो आपको फिर से अप्लाई करना होगा और इसके लिए आपको वोटर लिस्ट का हेल्प लेना पड़ेगा लेकिन अगर अपने जल्दी में अप्लाई किया है और पोस्ट के माध्यम से आपका कार्ड घर नहीं आया तो आप Online voter card download कर सकते है.
डाउनलोड करने के लिए https://www.nvsp.in/ पोर्टल पर जाना होगा यहाँ पर Download e-EPIC का ऑप्शन मिलता है यहाँ पर क्लिक करके user लॉगिन कर सकते है पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है.
यहाँ पर जिसे user ID और password से अपने apply किये है उसी User ID और Password से आपको लॉगिन करना होगा और यहाँ आपको स्टेटस भी पता चलेगा और अगर आपका डिजिटल कार्ड अवेलेबल है तो आपको यहाँ से मिल जायेगा डाउनलोड करने को आप इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा और डिजिटल वोटर कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है. चुनाव के समय या फिर कही पर आइडेंटिफिकेशन के लिए यह मान्य होगा और अगर आपको Voter ID card update करना तो वो भी इसी पोस्ट से आप कर सकते है.
Digital Voter Card के फायदे:
- सबसे बड़ा फायदा है की अगर आपका ओरिजिनल फिजिकल वोटर कार्ड नहीं मिल जाता है आप ऑनलाइन डिजिटल कार्ड के माध्यम से अपने सारे काम कर सकते है. यह आपको फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है.
- इसको आप Digi locker के attach कर सकते है इससे आपको कार्ड को साथ लेकर घूमने की जरुरत नहीं है और अगर किसी फॉर्म या एप्लीकेशन के लिए डायरेक्ट digi locker के लिए apply कर सकते है.
- अगर आपको जरुरत है वोटर ID की जरुरत है और आपका Physical card नहीं आया है तो ऑनलाइन डिजिटल कार्ड को डाउनलोड करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
- चुकी वोटर ID केवल 18 साल या उससे ऊपर के लोगो का बनता है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल बैंक, ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन के लिए कर सकते है और यह required डॉक्यूमेंट में होता है.
- डिजिटल ID फ़ास्ट तरीके से आपको मिल जाता है ऐसे में अप्लाई करने के कुछ ही दिन में अपना वोटर id पा सकते है और फिजिकल आने में कम से कम 15 से एक महीने का टाइम लग जाता है ये आप सभी जानते ही है.
दोस्तों इस तरीके से आप Online voter ID card download कर सकते है और यह फ्री और सबसे आसान तरीका है जहा से आप कार्ड डाउनलोड कर सकते है और वोटर कार्ड को digi locker के साथ जोड़ भी सकते है. ऑनलाइन डिजिटल कार्ड के माध्यम से आपके बहुत से समस्याएं सुलझ जायेंगे और आपको जहा पर भी वोटर ID की जरुरत है आप इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये
Leave a Reply