पैसा कमाने के लिए हम कोई भी तरीका इस्तेमाल कर लेते है आज मैं आपको ऑनलाइन फ़ास्ट मनी मेकिंग कुछ नया इंटरनेट फार्मूला के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप Mutual funds, Stock market में interest रखते है तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है की आप Upstox trading के माध्यम से online earning कैसे कर सकते है? और Free Demat account open कैसे कर सकते है? यहाँ पर विस्तार से जानेंगे की Upstox क्या है? और कैसे मोबाइल से BSE और NSE जैसे स्टॉक एक्सचेंज के लिए डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है.
अगर आप business mindset के व्यक्ति है तो इस बात से जरूर परचित होंगे की trading एक ऐसा तरीका है. जिससे कुछ ही समय में share market में पैसा लगाकर लाखो रुपये earn किये जा सकते है और Mutual fund एक ऐसा तरीका है जो की आज के समय में long-term money investment का सबसे बेहतर plan में से एक हैं.
बहुत से कम ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनीजs है जो की फ्री डीमैट अकाउंट देती है और Upstox उनमे से एक है और यहाँ पर हम इसी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की Upstox फ्री डीमैट अकाउंट ओपन कैसे करे सकते है? और साथ में बिना share market के पैसा लगाए आप इससे earning कैसे कर सकते है? लेकिन इससे पहले जानते है की,
Upstox क्या है?
Contents
Upstox एक trading platform हैं और India के बड़ी ब्रोकरेज कम्पनीज में से एक है जो की discount broker, equity, commodity जैसे trading solutions offer करता है. इसके popularity और better platform होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसमें खुद Mr. Ratan Tata ने investment किया है.
अपस्टॉक्स से बहुत आसानी के साथ stocks, mutual funds और SIP में investment किया जाता है. आज देश के करोड़ो अपस्टॉक्स का इस्तेमाल करते है ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए, पिछले 10 वर्षो से लगातार यह अपने ग्राहकों को एक सुविधाजनक प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है. जहाँ से लोग किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते है.
आज के समय में सबसे कम कीमत पर सबसे बेहतर NSE, BSE और MCX के लिए trading services offer करता है. यह एक अकेला ऐसा company जिसने एक month में 1 लाख से ज्यादा Demat account open किये है. इसका कारण है, Upstox ने अपने platform easy और reliable बनाया है और सभी यहाँ पर full transparency देखने को मिलता है.
बहुत से ऐसे trading platforms होते है जहा पर पहले तो users को attract करने के लिए आसान से plan और उनके investment benefits के बारे में बताये जाते है और फिर companies अपने hidden terms सामने लाती है. जब Upstox में ऐसा नहीं है आपको किसी भी प्रकार एक paperwork की भी जरुरत नहीं है Online document verify करके आसानी से account open कर सकते है इसके किसी भी product और services के लिए,
अगर आप share market trading और Mutual fund investment में interested हैं तो आपको एक ऐसे platform की जरुरत हैं. जहा से आप पूरे process को कर सके और internet पर ऐसे बहुत से platform मौजूद है जहा से आप investment कर सकते है. लेकिन आपको Upstox से ही क्यों करना चाहिए और यह किस तरह से दुसरो से बेहतर है आईये इसके बारे में जानते है.
Upstox का मालिक कौन है?
Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो की मुंबई के RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के पास है. श्री रवि कुमार और रघु कुमार अपस्टॉक्स कंपनी के Co-Founder (सह-संस्थापक) हैं. दोनों ने मिलकर कंपनी को 2009 में बनाया था. अब यह इंडिया के top trending apps की लिस्ट में शामिल है और जैसा की हमने बताया।
रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े कम्पनिया और इन्वेस्टर इसमें पैसे लगाए है. आज इसके माध्यम से करोड़ो लोगो ने अपना ऑनलाइन ट्रेंडिंग अकाउंट बनाया है और शेयर मार्किट में पैसे लगा रखे है.
अपस्टॉक्स में मिलने वाले फायदे
Internet से कोई भी product purchase हो या कही investment करना हो, customers सबसे पहले उस product या plan के बारे में review और rating जरूर देखते है और इसी से वह तय करते है की यहाँ पैसा लगाना सही है या नहीं! यहाँ पर 5 ऐसे कारणों के बारे में बताता जिसकी वजह से कोई भी Upstox app download और इस्तेमाल कर सकता है.
Upstox की बात करे तो यह India सभी online discount brokerage apps में सबसे बेहतर review और rating वाला platform हैं यहाँ पर 30 हज़ार से ज्यादा लोगो ने अपने review दिया है और 4.2 star rating मिला है.
1. Better Services:
Online जितने भी service & support providers हैं जो की trading, demat और mutual fund investments जैसे plan offer करते है. उनके लिए यह बहुत जरुरी होता है की बेहतर customer support बनाये रखे और fast & reliable server का इस्तेमाल करे. क्योकि Finance से जुड़े providers का server अकसर down हो जाता है जिससे customers को problem का सामना करना पड़ता है.
Upstox का support तो बेहतर हैं ही साथ में आपको server down होने का खतरा भी नहीं रहेगा क्योकि यहाँ पर लगभग 0 down times हैं और शायद ही कभी server down होता है.
2. Low Brokerage Charges
अगर आप trading करते है और share buy करते है तो आपको share hold करने के भी charges देने होते है. लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है अगर आप share को एक दिन से ज्यादा share के लिए खरीदते है तो आपको 0 equity charge देना होता है.
3. Full Online Services:
Trade करने के लिए बहुत से जरुरी documents offline देने होते है या फिर POA (power of attorney) देना होता है. लेकिन Upstox में बिलकुल ऐसा नहीं है आप चाहे तो दे या ना दे! आप full trading account online open कर सकते है.
Demat & Trading Account कैसे ओपन करे? 5 Minute में
Trading या Demat account open करने के लिए आपके पास कुछ basic documents और उनके scan copies होना चाहिए उसके बाद आप online बड़े आसानी से smartphone या computer पर account open कर सकते है.
जरुरी दस्तावेज जो की डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी है,
- PAN Card
- Aadhar Card
- Address Proof: latest electricity bill, voter card
- Bank Proof: 6 month bank statement, Passbook, Cancel Check
- Income Proof: Form 16, salary slip (Only for commodity and derivatives trading)
- Signature: Scan signature
Note: सभी documents का scan copy आपके पास होना चाहिए ताकि आप इन्हे upload कर सके और साथ में जो भी Bank proof आप लगा रहे है उसमे IFSC code और MICR code clear दिखना चाहिए.
अगर ये सभी documents हैं आपके पास तो आप free demat account open करने के लिए ready रहे आप online इन steps को देख कर अपने अकाउंट ओपन कर सकते है.
Step 1. आप इस लिंक को ओपन करे – Upstox account
Link ओपन करते है ही आपको दिख जायेगा ‘Open a FREE Demat Account
with India’s Fastest-Growing Broker’ और साथ में एक Signup box जहा आप email और mobile number दर्ज करके OTP code भेज सकते है.
Step 2. अब यहाँ पर PAN card number और Date of Birth enter करने की जरुरत है. इन्हे एंटर करने के बाद next पर क्लिक करे.
Step 3. यहाँ पर उस व्यक्ति और उनके account से जुड़े कुछ जरुरी information भरने होंगे.
Step 4. यहाँ से trading preferences और account type select करना होगा, जिस तरह एक trading के लिए अकाउंट बन रहे है उन ऑप्शन को सेलेक्ट करे और leverage plan option में basic select करे.
Step 5. अब Bank detail enter करना होगा और साथ उससे जुड़े एक document upload करना होगा.
Step 6. Bank details डालने के बाद एक signature upload करना होगा और साथ में अगर आप commodity के लिए trade कर रहे है तो Income document भी upload करना होगा.
Step 7. Address details enter करना होगा और Aadhaar card के front और back side को दो अलग-अलग scan copy के माध्यम से अपलोड करना होगा.
Step 8. अब PAN card और एक Photo upload करना होगा.
Step 9. सारे document सही तरीके से submit करने के बाद आप ready हो जाते है SignIn के लिए लेकिन इसमें भी आपको थोड़ा काम करना होगा यहाँ पर दो ऑप्शन दिए गए है.
- E-Sign with Aadhaar Card OTP
- I will courier the form
जिस व्यक्ति का account open करना हैं अगर उसका आधार, mobile के साथ link हैं तो वह पहले वाले ऑप्शन के साथ उस दिन लॉगिन कर सकता है. लेकिन अगर linked नहीं है तो इसके लिए पूरे form download करके इस पते पर कोरियर करना होगा और अकाउंट ओपन होने में 5 से 6 दिन लग सकते है.
RKSV Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra
Step 9. अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप Online बस कुछ और step follow करके इस process को complete कर सकते है. जैसा की इस वीडियो में आपको देखने को मिल जायेगा.
दोस्तों इस तरह से आप Upstox demat account open कर सकते है. लेकिन अभी एक और जरुरी जानकारी देना है हमने title में लिखा है की Upstox से पैसे कैसे कमाए? और आप किस तरह से यहाँ से बिना trading किये earning कर सकते है आईये इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करे?
कोई beginner जिसने कभी भी ऑनलाइन ट्रेडिंग नहीं किया है वो भी यहाँ से बहुत आसान के साथ किसी भी टॉप कम्पनीज के शेयर खरीद और बेच सकता है.
▶️ Create Watchlist
अपस्टोक्स पर वॉचलिस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है. इससे आप किसी भी कंपनी के शेयर के लिए वॉचलिस्ट बना सकते है. Watchlist हमेशा हेल्प करता है ट्रेडिंग करने में इससे आप कंपनी में होने वाले Up & Down को ट्रैक कर सकते है और जब आपको लगे यह सही समय है. उस समय शेयर में इन्वेस्ट कर सकते है.
Watchlist में एक साथ कई कंपनियों को जोड़ा जा सकता है. इसको क्रिएट करना भी बहुत आसान है मेनू में जाते ही एक Create new watchlist का ऑप्शन मिल जायेगा उससे जाकर अपना वॉचलिस्ट बनाये और सेव कर दे.
▶️ Buy Stocks
- किसी कंपनी के शेयर्स या स्टॉक्स खरीदने के लिए Portfolio पर जाना होगा और वहा दिए गए Buy बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Fund add करना होगा ताकि स्टॉक्स ख़रीदा जा सके.
- Add fund पर क्लिक करने के बाद आप कितना अमाउंट add करना चाहते है वो दर्ज करे और फिर दिए गए पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके अपस्टोक्स अकाउंट में पैसे ऐड करे और फिर आपका स्टॉक्स ख़रीदा जा सकेगा.
▶️ Sell Stocks
अगर आपको लगे की किसी कंपनी के शेयर को सेल करने का सबसे अच्छा समय यही है. तो आप Portfolio से Square off option में जाए यहाँ पर Sell करने का ऑप्शन दिया होता है जहाँ से आप स्टॉक्स सेल कर सकते है.
▶️ Withdraw Funds
जब आप अपने अकाउंट से किसी कंपनी का स्टॉक्स बेचते है तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80% आपको तुरंत मिल जाता है. बाकि के 20% एक दिन बाद मिलते है. अगर आप इन्हे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है तो इसके लिए Withdraw पर क्लिक करे और यह बैंक में ट्रांसफर हो जायेंगे. लेकिन बैंक अकाउंट में आने के लिए 2 दिन का समय लगता है.
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
मैंने इसके earning program का इस्तेमाल करके मैंने अभी तक 8000 रुपये कमाए है और मैंने इसके लिए किसी भी तरह का investment नहीं किया आप भी अगर चाहे तो इसी तरह से income कर सकते है. ये बताने से पहले की आप Upstox earning program का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते है मैं आपको income proof दिखा देता हूँ.
Upstox Earning
जब आप successfully account setup कर लेते है तो आपको Refer & earn program का access मिल जाता है और अपने दोस्तों को refer करके मेरी तरह income कर सकते है और फिर आप चाहे तो bank में transfer कर सकते है या फिर आप trading या Mutual fund में invest कर सकते है.
आज ही अकाउंट बनाये – Create Upstox Account
Upstox में कितना Brokerage Charges लगते है?
हर एक ट्रेडिंग app के कुछ हिडन charges होते है जिन्हे नार्मल भाषा में Brokerage charges कहते है. इसके बारे में बहुत सारे लोग जानकारी नहीं देते है. लेकिन जब आप अकाउंट बनाते है तो ये charges आपको देने पड़ते है. ऐसे में हो सकता है की बिना जानकारी के आप ट्रेडिंग करे तो ये charges आपके लिए महंगे ना पड़ जाये इसलिए आईये जाने लेते है Upstox charges के बारे में.
▶️ Equity
Upstox Charges | Equity Delivery | Equity Intraday | Equity Futures | Equity Options |
Brokerage | Zero | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.1% खरीदने और बेचने पर | 0.025% केवल बेचने पर | 0.01% केवल बेचने पर |
0.05% केवल बेचने पर
|
Transaction Charges | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.0020%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0002% |
NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.053%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0005%
|
Demat transaction charges | 18.5 रुपये हर एक सेल पर | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं |
GST | 18% (on brokerage + transaction + demat charges) | 18% (on brokerage + transaction charges) | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges |
18% (on brokerage + transaction & clearing charges
|
▶️ Currency
Upstox Charges | Currency Futures | Currency Options |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | कोई STT नहीं | कोई STT नहीं |
Transaction Charges | NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0009%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0004% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.00022%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0004% |
NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.04%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.025% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.001%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.025%
|
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
18% ( on brokerage + transaction charges)
|
▶️ Commodities
Upstox Charges | Commodity Futures | Commodity Options |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.01% केवल बेचने पर | 0.05% केवल बेचने पर |
Transaction Charges | Non-Agri: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0026%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0005% |
एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0002% खरीद और बेच पर [200/करोड़]
|
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
18% ( on brokerage + transaction charges)
|
दोस्तों, अगर आप Mutual fund में invest करना चाहते है या फिर mobile, web या desktop trading करना चाहते तो आपके लिए Upstox discount brokerage platform का इस्तेमाल करे. हमने इस article में Upstox trading account create करने और उससे पैसे काम कमाने के तरीकों के बारे में बताया गया है. Hope आप सभी के लिए helpful रहा हो और अगर इसके बारे में कोई विचार आप प्रकट करना चाहते है तो आप कमेंट में जरूर लिखे.
hello shailesh sir kya mujhe aapke blog se mujh ek dofollow link milega $ kitna lagega
Iske liye kuchh technical knowledge ki jarurat to nahi hogi. Post padhakar to aisa hi lag raha hai.
Sir aap is blog par theme koun sa use karte ho
Satish bhai first tym aaya hu aap k blog page pr Aaj week off tha toh aapki video chal Rahi h morning se.
Vishal
Me is blog par satish bahi ki video dekh kar aaya hun.
Thanks Shailesh Chaudhary & sathishbahi
Please do visit my blog http://www.dailyhindihelp.com This is an educational site. I publish trending articles on various topics along with it I publish articles regarding spoken english so please visit a least once.
Nice Way To Promote Yourself, But Before This, You Should Add Some More High-Quality Content. I Visited Your Site and We Found Limited Content and UnManaged Content.
Mere se kisi ne contact kiya aur kaha ki aap sare document updated karne ke baad hame whatsapp kare kahi esa to nahi ki mere sath furad ho jaye.
its a great post ….everything explain deeply about upstox thanks for it sir
Nice article sir
very nice
ek dam power full information
Sir refer and earn mei baad mei koi charge to Dena nahi padega shirf I’d banane ke badale ya shirf stock buy karne par charges lagte hai