Instagram account verified हो जाये Blue Tick मिल जाए इसके लिए लोग इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ने में लगे रहते है. ऐसे में अगर आप के Followers इतने हो गए है की आपको लगता है की अब Instagram account verified हो जाना चाहिए और आपको blue tick मिल जाना चाहिए तो इसके लिए आपको Instagram verification के लिए apply करना होगा और यहाँ पर यही जानकारी हासिल करने वाले है की Instagram Account Verified कैसे करे?
ऐसे में अगर आपको भी अपने अकाउंट के लिए अप्लाई करना है तो यहाँ बताये गए तरीके से apply कर सकते है और इससे आपके अकाउंट पर blue tick मिल जायेगा जैसा की Celebrities account पर आपको देखने को मिलता है. चुकी यह एक Verified account को मिलता है तो ऐसे बहुत कम लोग है जिन्हे अभी तक ब्लू टिक मार्क मिल गया हो ऐसे में लोगो के बीच इनका अलग भौकाल होता है.
तो यहाँ पर हम समझेंगे की Instagram Verified account क्या होता है? और साथ में हम इसके requirements और verification process के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे इससे जब भी आपको लगे की अकॉउंट अब ready हो गया apply करने के लिए,
Instagram Account Verified का मतलब क्या होता है?
Contents
Instagram Verification का मतलब होता है की अकाउंट एक ऐसे व्यक्ति का जो की Celebrity, Public Figure, Business, Creator, या फिर कोई Notable person है. इससे लोगो के बीच अकाउंट का एक साख बनता है. आज के समय में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले हर एक यूजर का ड्रीम होता है की उनका अकाउंट Verify हो जाये.
एक Verified account के पहचान के लिए फोटो & Name के साथ आपको एक Blue tick देखने को मिलता है जो की एक सिग्नेचर की तरह होता है. इसी से किसी भी अकाउंट की पहचान हो जाती है की वह Verified है और किसी ऐसे व्यक्ति का अकाउंट है जो की Celebrity, Public Figure, Business, Creator जैसे category में से कोई एक है.
इसे एक और नाम से जाना जाता है Verification badge और आम तौर पर इसी नाम का इस्तेमाल करते है. लेकिन यही समझ लीजिये की ये सब एक ही है. ऐसे में आपको कोई भी शब्दवाली सुनने को मिले तो आप समझ जाए की वेरिफिकेशन के बारे में बात हो रही है.
Instagram Verified होने के लिए कौन पात्र है?
जैसा की हमने बताया Verified badge हर किसी को नहीं मिल सकता है. यह कुछ यूनिक तरह के लोगो के लिए बनाया गया है. ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए तभी eligible होंगे जा आप के अकाउंट ये सारे फीचर होंगे क्योकि इंस्टाग्राम पर followers बहुत सारे लोगो के अकाउंट पर है लेकिन बैज केवल authentic लोगो के लिए बनाया गया है.
ऐसे में Instagram verification eligibility criteria से आप खुद समझ जायेंगे की आपका अकाउंट इसके लिए eligible है या नहीं क्योकि अगर यहाँ बताये गए सभी requirements आपके अकाउंट के साथ पूरे नहीं होते है तो आप Apply कर नहीं कर सकते है.
- Authentic (विश्वसनीय): अकाउंट एक रियल पर्सन, ब्रांड का होना चाहिए अगर Memes, फैन पेज का है तो वह एलिजिबल नहीं होगा.
- Unique (अद्वितीय): एक व्यक्ति, बिज़नेस का केवल अकाउंट Instagram verification के लिए eligible होगा.
- Public: अकाउंट पब्लिक होना चाहिए अगर प्राइवेट है तो उसे Apply नहीं किया जा सकता है Blue tick के लिए.
- Complete: अकाउंट पर Bio, Photo, name सब कुछ सेट होना चाहिए.
- Notable: जिस व्यक्ति का अकाउंट है उसकी एक पहचान होनी चाहिए लोगो के बीच एक पॉपुलैरिटी होनी चाहिए.
अगर आपका अकाउंट ये सारे requirement पूरा करता है तो आप eligible है Verification process में जाने के लिए और आप Apply कर सकते है ताकि अकाउंट पर Blue Tick मिल जाए इसके guideline में कही पर भी followers के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन कम से कम 10 हज़ार followers होने चाहिए तभी इसके लिए apply किया जा सकता है.
Instagram Account Verified कैसे करे?
अगर आपको लगता है की आप eligible है तो अब ready है verification request करने के लिए और एक बार request करने के बाद Instagram team आपके अकाउंट को चेक करेगा और उसे लगता है की आपको Blue tick verified badge देना चाहिए तो आपको मेल द्वारा इसके बारे में जानकारी दे देंगे और आपका अकाउंट पर टिक show होने लगेगा.
तो चलिए आपका टाइम ना waste करते है जानते है इसके Get Verified on Instagram के बारे में,
स्टेप 1. जिस भी अकाउंट के लिए आपको Apply करना है Instagram App पर जाकर उस अकाउंट को सेलेक्ट करे.
स्टेप 2. अब आप साइड बार पर क्लिक करके Setting Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3. सेटिंग में एक Account का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे.
स्टेप 4. अब यहाँ पर बहुत सारे Options के साथ Request Verification का ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब यहाँ से जो डिटेल आप से पूछे जा रहे है जैसे की रियल नाम, डाक्यूमेंट्स और दूसरे सोशल मीडिया के लिंक वो सभी यहाँ पर दर्ज करे.
स्टेप 6. सब कुछ दर्ज करने के बाद एक बार review कर ले की कोई इनफार्मेशन गलत तो नहीं है. अगर सब कुछ सही है तो आप Submit कर दे request सेंड हो जायेगा.
अब आपका application review के लिए submit हो जायेगा और इंस्टाग्राम टीम पूरी तरह इसे 2 से 6 दिन तक रिव्यु करेगा और जब वह आपके अकाउंट satisfy हो जायेगा तो आपको इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन और ईमेल के माध्यम से जानकारी मिल जायेगा की आपका अकाउंट वेरीफाई हुआ है या नहीं, अगर हो गया तो Blue tick आपको नाम सामने देखने को जायेगा.
Tips
अगर आपको अप्लाई करने के बाद नहीं मिलता वेरिफिकेशन बैज नहीं मिलता है. तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. इसके लिए आप कुछ tips है उन्हें ध्यान में रखे आपको आगे मिलने chance बन जाते है. इससे आप आगे जल्दी से Instagram verified badge पा सकते है.
Real Followers:
आप कोशिश करे की अकाउंट पर किसी भी तरह के फेक और ऑटो generated followers ना हो क्योकि बहुत सारे लोगो को देखा गया है की auto followers बढ़ाकर फिर apply करते है. जिसके वजह से उनका अकाउंट disqualified हो जाता है. ऐसे में आपको अपने अकाउंट में organic तरीके से real followers बढ़ाने होंगे जो की आपके कंटेंट को पसंद करते है.
अगर आप पोस्ट, वीडियो और रील्स के साथ अच्छे हैशटैग का इस्तेमाल करते है और ओरिजिनल कंटेंट रेगुलरली अपडेट करते है. तो आपको ज्यादा chance मिल जाता है की आप Real followers इनक्रीस कर सके और इसके लिए हमने यहाँ पर बहुत सारे तरीके बताये है की कैसे Instagram followers बढ़ाते है.
Impostor accounts:
अगर आपके कंटेंट को कोई दूसरे अकाउंट पर शेयर करते है और आप सोच रहे है यह आपके लिए Negative impact डालेगा तो ऐसा नहीं है. यह आपके लिए अच्छी बात है क्योकि इससे आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगा और इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को primary account मानेगा जिसे verification badge मिलेगा तो इससे आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.
Delete Social Media Links
अगर आप Instagram verification के लिए apply करने वाले है तो सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल से किसी दूसरे सोशल मीडिया का लिंक रिमूव कर दे. जैसे की देखा गया बहुत सारे लोग अपने अकाउंट पर Twitter, Facebook या किसी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते है जो की मान्य नहीं होता है. इसलिए आप सबसे पहले सोशल मीडिया links को profile से डिलीट कर दे.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है की Instagram Verified account कैसे पा सकते है और किस तरह से आप इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए request कर सकते है. यहाँ पर कुछ tips भी शेयर किये है जो आपको जल्दी से verified होने में मदद करेंगे और हम उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो इसके बारे में आप हमें कमेंट जानकारी दे सकते है.
Thanks For Sharing such Type of Information.
Bahut Kaam Ki Jankari Di Hai Bhai Apne, But Jiasa ki aaapne kaha, verification ke liye popularity chahiye, wo to nahi hain…!!
bas aapke kuchh ideas ko yuj jarne jaa raha hu, follow gain karne ke liye..
bhai apne bohot badhiya jankari di hai
बहुत ही सुंदर आर्टिकल…..सर क्या मैं दूसरे लोगों की BACKLINK अपने ब्लॉग पर banaungi तो कोई दिक्कत भी होगी…