Google Mera Naam Kya Hai –गूगल असिस्टेंट से जब आप पूछते है गूगल मेरा नाम क्या है? तो वहा पर असिस्टेंट अपना नाम बताती है. ऐसे में अगर आप इसे बदल करे अपना नाम सेट करना चाहते है और जब आप पूछे गूगल मेरा नाम बताओ तो असिस्टेंट आपका नाम बताये। तो आप सही जगह है हम यहाँ जानकारी हासिल करेंगे की Google से अपना नाम कैसे बुलवाये.
Google को इंडिया में एक नया नाम मिला है “Google Baba” मतलब साफ़ है ये सब जनता है. जितना हम अपने बारे में नहीं जानते है उतना गूगल हमारे बारे में जनता है. ऐसे में अगर आप इससे नाम पूछते है तो क्या बताएगा? हाँ! बिलकुल बताएगा और हम यहाँ पर यही जानकारी साझा करने वाले है की Google मेरा नाम क्या है? बताओ ऐसे में अगर आपको यह फन गेम अपने मोबाइल पर खेलना है तो हमारे साथ बने रहे.
सभी एंड्राइड फ़ोन में एक सेटिंग होता है जिसको चालू करने के बाद कोई भी गूगल पर अपना नाम डाल सकता है और बाद में जब भी आप पूछेंगे की गूगल मेरा नाम बताओ तो वह आपका नाम ही बताएगा। इतना ही नहीं ऐसे कुछ और तरीके है जो की आप केवल एक बार बोल कर Google से करवा सकते है. ऐसे बहुत सारे ट्रिक्स जो की इंटरनेट और हमारे मोबाइल पर मौजूद है जिसके बारे में हम सभी नहीं जानते है और यह उनमे से एक है. तो चलिए जानते है.
गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Name Kya Hai)
Contents
एंड्राइड मोबाइल पर यह तरीका पहले से दिया होता है की आप सेटअप कर सके और पूछ सके की गूगल मेरा नाम क्या है? और यह आपके सवाल का जवाब बिलकुल सही दे. लेकिन अगर जानकारी नहीं तो इसके लिए पहले हमें प्ले स्टोर से एक app download और install करना होगा फिर हम गूगल से अपना नाम पूछेंगे तो बताएगा. Google assistant नाम का एक mobile app है जो की गूगल का ऑफिसियल Artificial Intelligence system है. अगर इस फ़ोन पर इनस्टॉल कर लेते है और अपने जरुरत के हिसाब से कस्टमाइज कर लेते है. तो इससे आप नाम पूछेंगे, नाम बताएगा और साथ में अगर राशिफल, मौसम जैसे तमाम चीज़ो का हाल जानना है तो वो भी बताएगा.
यह बिलकुल आम devices की तरह के इनपुट लेता है और उससे जुड़ा सटीक जवाब ऑडियो या टेक्स्ट के माध्यम से हमें बताता है. जैसे की जब पूछेंगे गूगल मेरा नाम क्या है? तो इसे यह इनपुट की तरह लेगा और जो नाम अपने suggest किया है उसे आउटपुट की तरह आपको बताएगा. बहुत सारे लोग सोचते होंगे की गूगल को तो सब पता है. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप खुद से नाम सेट नहीं करेंगे तो असिस्टेंट अपना नाम बताएगी। इसलिए पहले जानते है गूगल पर अपना नाम लगाते कैसे है? फिर जानेंगे की गूगल से हम अपना नाम कैसे पूछ सकते है?
गूगल को नाम कैसे बताएं?
गूगल किसी का नाम पहले से नहीं जनता है. ऐसे में अगर आप चाहते है की गूगल से जब सवाल करे मेरा नाम बताओ तो आप का नाम बताये। तो इसके लिए पहले आपको गूगल को बताना होगा आपका क्या नाम है? तब यह आपको जवाब देगा इसके लिए Google assistant app का मदद हम लेंगे और इसके माध्यम से हम गूगल को अपना नाम बता देंगे.
सबसे पहले Android फ़ोन पर Google Account बनाना होता है। जब आप गूगल अकाउंट बनते है, तो उस समय आप से आपके बारे में कुछ जरुरी जानकारियां मांगी जाती है. जिसमे आपका नाम, आयु, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, आदि, यह सभी जानकारियां गूगल अपने पास जमा कर लेता है. जो की सिर्फ आपके लिए होती है. इन जानकारियों को किसी और के साथ साझा नहीं किया जाता है। लेकिन जब आप गूगल से पूछते है, “Google Mera Naam Kya Hai” तो वह आपको बता देता है.यहाँ पर मैं स्टेप-स्टेप गाइड के माध्यम से बताता हूँ फ़ोन पर असिस्टेंट को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे कर सकते है? और साथ में इसका इस्तेमाल करके गूगल को अपना नाम कैसे बता सकते है?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Assistant App download और install करना होगा. यह play store पर मिल जायेगा जो की बिलकुल फ्री है और आप एक क्लिक में इसे इनस्टॉल कर सकते है.
स्टेप 2. इनस्टॉल करने के बाद अपने फ़ोन पर assistant app open करे और Mic को दबा कर बोले गूगल मेरा नाम बदलो? जैसे ही ये लाइन बोलेंगे आपको जवाब मिलेगा ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊं
स्टेप 3. अब आप Mic को दबा कर अपना नाम बोले और असिस्टेंट फिर से जवाब देगी क्या आपका नाम यही है? तो आप जवाब में हाँ कह दे. गूगल पर आपका नाम अपडेट हो जायेगा.
अब आपका नाम गूगल डेटाबेस में अपडेट हो गया है और अब से यह जनता है की आपका नाम क्या है. ऐसे में यदि आप आगे पूछेंगे की नाम बताओ तो यह केवल आपका नाम बातयेगा. आईये जानते है कैसे पूछते है.
गूगल मेरा नाम क्या है – आपका नाम गूगल कैसे बताता है
अभी तक अपने सेटअप किया जिससे गूगल को पता चल जायेगा हमारा नाम क्या है. अब अगर हमें गूगल से बुलवाना है की गूगल हमारा नाम बताओ तो इसके लिए कुछ नहीं करना है. असिस्टेंट अप्प को ओपन करे और mic को दबा कर बोले गूगल मेरा नाम बताओ, वह तुरंत आपका नाम ही बताएगा। अगर किसी वजह से वह आपका नाम ठीक तरीके से नहीं बोल रही है. तो आप उससे बोल सकते है गूगल मेरा नाम ठीक से बताओ वह तुरंत फिर से बताएगी और आप कही पर भी पूछेंगे मेरा नाम बताओ वह हमेशा आपका नाम ही बताएगा यहाँ तक अगर आप पूछते है यह मोबाइल किसका है तो वह आपका नाम ही बताएगी.
यह तरीका इंटरनेट पर बहुत कॉमन हो गया है और बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक फन के तरीके से या फिर स्टेटस की तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते है. क्योकि यह तरीका केवल Siri और Google Assistant पर पॉसिबल है ऐसे में आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो इसको try कर सकते है.
गूगल असिस्टेंट Commands क्या है?
गूगल असिस्टेंट के AI powered टूल है. इसमें पहले ऐसे फंक्शनलिटी सेट किया गया है की आप जो बोलेंगे या लिखेंगे वह उसी हिसाब से सही जवाब देगा, जैसा की ऊपर अपने देखा हमने नाम जाना एक कमांड के माध्यम से, इसी तरह से पहले से तय किये गए बहुत सारे commands यहाँ पर पहले से मौजूद है. अगर आप फ़ोन उन कमांड को बोलते है जो फ़ोन पर वो काम आटोमेटिक हो जायेगा.
यहाँ पर हम कुछ कॉमन और पॉपुलर commands के बारे में जानकारी देते है. जो की आपका हेल्प करेंगे इस का सही तरीके से इस्तेमाल करने में और फ़ोन पर सभी फक्शन को आसान बनाने में.
गूगल असिस्टेंट Phone and Calls Commands
इसका इस्तेमाल लोग लगते है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है, की गूगल असिस्टेंट की मदद से Call कैसे Receive करें? तो यहाँ पर आपको कुछ कमांड बताई जा रही है। जिनकी मदद से आप सभी Call को कंट्रोल कर सकते है. यहाँ पर कुछ कमांड्स दिए गए है. इन्हे आप अपने जवाब के अनुसार उपयोग कर सकते है. आपकी फॅमिली का नंबर जिस नाम से फ़ोन में सेव है, आपको कॉल करने के लिए उस नाम का उपयोग करना है. इसी तरह से आप दूसरी सभी कमांड का उपयोग कर सकते है
- “Hey Google, call [Contact Name]”
- “Hey Google, call My Father”
- “Hey Google, call My Mom”
- “Hey Google, hang up”
- “Hey Google, redial”
- “Hey Google, Bluetooth pairing”
- “Hey Google, call the nearest Saloon.”
गूगल मेरी उम्र कितनी है?
सबसे अच्छी बात है की आपको केवल नाम सेट करना है और अगर अपने Gmail पर अपने बारे में जानकारी सबमिट किया है. तो जो भी जानकारी आप पूछेंगे यह बताएगा। जैसे की अगर आप जानना चाहते है आपकी उम्र कितना है? तो आपको बस बोलना है गूगल मेरी उम्र कितनी है? यह तुरंत आपको जवाब देगी आपकी उम्र कितनी है.
गूगल मेरा जन्मदिन कब है?
इसी तरह चाहते है की गूगल आपका जन्मदिन भी बताये तो आप इससे पूछे मेरा जन्मदिन कब हैं? गूगल असिस्टेंट आपके बारे में सारी इनफार्मेशन ईमेल से लेकर तुरंत बताएगा की आपका जन्मदिन कब है. अगर आप चाहे तो रिमाइंडर भी सेट कर सकते है और यह आपके जन्मदिन के खुद से आपको wish करेगा Happy Birthday.
गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है?
जैसा की हमें ऊपर बताया Google assistant एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस सिस्टम है. जो की हमारा मदद करता है Smartphone को smart तरीके से चलने में और हमारा समय बचाने में, इसमें केवल नाम पूछने का feature नहीं है और भी बहुत से ऐसे cool features है. जिनका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग तरीके से फ़ोन को कण्ट्रोल और manage कर सकते है.
- गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप देश, दुनिया से लेकर किसी छोटे शहर और गांव के मौसम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. बस आपको इतना बोलना है आज का मौसम कैसा है? यह आपको मौसम के बारे में पूरी जानकारी सामने दे देगा.
- अगर आप Business या जॉब करते है और गूगल कैलेंडर पर बहुत से schedule है तो उसके बारे में भी रिमाइंडर असिस्टेंट के माध्यम से मिल जायेगा। इससे आपका कोई भी मीटिंग, flight याद रखना नहीं पड़ेगा.
- अगर आप अकेले बैठे है तो यह आपके लिए जोक्स, चुटकुले और शायरी भी सुनायेगा बस आपको बोलना है गूगल जोक्स सुनाओ यहाँ सोशल मीडिया के सबसे ट्रेंडिंग जोक्स सुनाएगा.
- सारे news सुनना चाहते है तो आप यहाँ से आप सभी लेटेस्ट न्यूज़ सुन सकते है. जो की सबसे अच्छे newspaper से होगा देश के और विदेश के सभी news एक क्लिक में सुन सकते है.
- अपना राशिफल जानना है तो आपके के लिए गूगल पंडित भी बन जायेगा और आपको हर दिन का राशिफल बातयेगा.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है गूगल से कोई भी व्यक्ति कैसे पूछ सकता है गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Name Kya Hai). यह बहुत कमाल का फीचर है जो की हर एंड्राइड फ़ोन में मिलता है. उम्मीद है आपको यह पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है. तो आप कमेंट में हमें जरूर बताये. इस तरीके से आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके नाम सुन सकते है. लेकिन ऐसे और भी बहुत से ट्रिक्स होते है जो की आपको जानना चाहिए यहाँ पर हमें Chrome Browser के कुछ कमाल के ट्रिक्स के बारे में बताया है उनका इस्तेमाल करे.
My channel and upload movie
Nice Article Bhaiya Jii…Please Hame Support Kare…
Sahi me kamal ke post hai… is type ke post bhi padhne ko milega socha nahi tha
शैलेष जी,
आपने नाम पूछन पर जो आर्टिकल लिखा है वो बहुत ही शानदार है और आपने बहुत ही बढ़िया ढंग से समझाया भी है। आपकी लिखने की कला उत्तम है। धन्यवाद
Nice article
best article .. bahut badhiya jankari mili bhi.