आज इस पोस्ट में हम जानेंगे LinkStock क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है? यह बहुत सारे लोगो के लिए बिलकुल नया technology है. ऐसे में अगर आप एक नए technology को इस्तेमाल करने में उत्सुक है तो आपके लिए LinkStock सबसे बेहतर हो सकता है. क्योकि यह एक ऐस टेक्नोलॉजी है जो की इंटरनेट पर सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए बहुत हेल्पफुल हो सकता है.
Social media का इस्तेमाल आज के समय लोग केवल friends के साथ बात करने के लिए और वीडियो देखने के लिए नहीं करते है. इस समय सोशल मीडिया एक powerful platform है जहाँ से लोग पैसा कमा रहे है, करियर बना रहे है और बहुत सारे companies तो केवल सोशल मीडिया सर्विसेज देकर बिज़नेस चला रहे है. Social media पर फायदे बहुत है लेकिन limitation भी है जो की एक brand, influencer और marketer को पैसे लगाकर टूल खरीदने के लिए मजबूर कर देते है.
जैसे की Instagram की बात करे तो यह पर केवल Web link का इस्तेमाल कर सकते है. ऐसे में अगर आपके पास YouTube, Channel और दूसरे लिंक्स है तो उन्हें आप Instagram सभी का इस्तेमाल नहीं कर सकते है. एक से ज्यादा लिंक इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे Instagram Bio Link Maker tools है जो की पेड होते है. लेकिन आज हम आपको एक फ्री टूल के बारे में बताने वाले है जिससे आप Instagram पर एक लिंक से कई सारे Links को जोड़ सकते है.
LinkStock क्या है?
Contents
- 1 LinkStock क्या है?
- 2 LinkStock के Features
- 3 LinkStock Account कैसे बनाये?
- 4 LinkStock का इस्तेमाल कैसे करे?
- 4.1 Link कैसे Add करे?
- 4.2 Video कैसे Add करे?
- 4.3 Store & Product कैसे Add करे?
- 4.4 Social Media कैसे Add करे?
- 4.5 Theme, Button Style & Font Style Change कैसे करे?
- 4.6 Font Size Change कैसे करे?
- 4.7 Profile Setup कैसे करे?
- 4.8 Enquiry Form Enable कैसे करे?
- 4.9 SEO Meta & Google Analytics कैसे Add करे?
- 4.10 Favicon कैसे लगाए?
- 4.11 Link Priority Set कैसे करे?
LinkStock जिसे LinkST के नाम भी जानते है यह एक Free Instagram Bio Link Maker tool है. इसके मदद से कोई भी Instagram या किसी भी सोशल मीडिया पर केवल एक Link से अपने सभी content, video, affiliate product और social media accounts को link कर सकते है. जब कोई LinkStock पर क्लिक करता है तो उसको एक सारे user के सारे details दिखाई देता है.
LinkStock tool से Affiliate products, links, video, और social media profiles को केवल एक Link के माध्यम से connect किया जाता है. यह टूल का इस्तेमाल Instagram जैसे सोशल मीडिया bio link में इस्तेमाल करने के लिए होता है. जहाँ पर केवल एक link का इस्तेमाल करते है और LinkStock Link से सभी content को एक साथ जोड़ सकते है.
शायद आपको समझ में नहीं आया होगा, इसको मैं थोड़ा और आसान भाषा में समझाता हूँ.
LinkStock पर जब एक user अकाउंट बनता है तो उसको एक जगह पर custom button, link, Photo और video के साथ सभी content को जोड़ने के मौका मिल जाता है. जब user सभी कंटेंट को एक जगह जोड़ लेते है तो उसे केवल एक Link मिलता है. जिसको अगर Browser पर ओपन किया जाए तो एक साथ user के सारे कंटेंट दिखाई देते है.
Example 1: https://linkst.in/seorankergroup
यह LinkStock Bio Link का एक example है यहाँ पर User ने अपने प्रोफाइल नाम के साथ, प्रोफाइल पेज पर एक Inquiry Form, Video, Blog का Link, Service का Link और सभी social मीडिया का लिंक Add कर दिया है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति User के इस लिंक को ओपन करेगा तो उसको यूजर के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगा की वह क्या क्या काम करता है और उसके दूसरे कितने assets है.
Example 2: https://linkst.in/techkari
इस Example में आप देखेंगे की यूजर ने प्रोफाइल पेज पर Links, video, social मीडिया के साथ साथ एक Affiliate store भी बनाया है. जिसमे अपने सभी एफिलिएट प्रोडक्ट को इमेज, टाइटल, डिस्क्रिप्शन के साथ 3 buy now links के साथ लगाया है. ऐसे में यहाँ पर ज्यादा चांस है की यूजर का एफिलिएट प्रोडक्ट सेल हो सके. क्योकि यहाँ प्रोडक्ट विज़िबल है और ये सारे डिटेल केवल एक लिंक से दिखाई देंगे और उस लिंक को कही पर लगाया जा सकता है.
LinkStock के Features
Instagram Bio Link Maker के बहुत सारे features है और LinkStock तो एक Made In India tool है जिसको केवल Indian Influencers, Social media marketer, Agencies और Celebrities के बनाया गया है. अभी इस टूल का beta version है जिसमे सब कुछ फ्री मिलता है और पहले 1000 accounts LinkStock टूल के साथ फीचर्स बिलकुल फ्री में मिलेंगे.
- Links (Dashboard): किसी भी तरीके का Link URL, Title, Image Icon के साथ जोड़ा जाता है. इसमें Website, Blog, Social Media, Video, Affiliate, Referral, App Download Link या कोई working URL Link को जोड़ा जा सकता है.
- Profile: Profile में User अपने बारे में जानकारी देते है. जैसे की नाम, शार्ट डिस्क्रिप्शन, प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते है, इसके साथ प्रोफाइल पेज से Favicon, Font Size, Font Style, Social Media Placement, Inquiry Form, Theme, Button को भी customize किया जा सकता है.
- Video: यहाँ से डायरेक्ट YouTube video को Embed किया जाता है. User जो भी वीडियो यूआरएल यहाँ पेस्ट करेंगे वह प्रोफाइल पेज पर एम्बेड हो जायेगा.
- Store: यहाँ से User, Store बना सकते है जिसमे Product Name, Category, Description, Time और Image के साथ कई सारे Affiliate products को जोड़ सकते है. यहाँ पर एक प्रोडक्ट पर Amazon, Flipkart और एक Custom Buy Link Button दिया गया है. User के Product को तीन अलग अलग एफिलिएट नेटवर्क URL के साथ जोड़ सकते है.
- Enquiry: User अगर Profile से Enquiry Form Enable करता है. तो यहाँ से सभी Enquiries को देख सकता है की कितने लोगो ने फॉर्म भर कर कनेक्ट किया है.
- Social Media: यहाँ से Facebook, YouTube, Instagram, Twitter के साथ 10+ सोशल मीडिया और मिक्रोब्लॉग प्रोफाइल को कनेक्ट किया जा सकता है प्रोफाइल पेज के साथ.
- SEO & Analytics: यहाँ से User प्रोफाइल पेज के लिए Meta Title, Meta Description, Meta Keyword के साथ Google Analytics code जोड़ सकते है. इससे यूजर अपने प्रोफाइल को गूगल एनालिटिक्स पर ट्रैक और मॉनिटर कर सकते है और SEO Optimize कर सकते है.
- Insight: यहाँ से प्रोफाइल पेज के बारे में पूरी Insight चेक कर सकते है. जिसमे Page view, Button Click, Product View, Video View, Leads, Location, Device और Traffic Source के बारे में जानकारी मिल जाता है. इसके साथ पूरे अकाउंट पर हर एक लिंक, प्रोडक्ट, वीडियो और सोशल मीडिया के लिए हर बटन ने नीचे इनसाइट overview मिल जाता है.
- Link Priority: यहाँ से प्रोफाइल के साथ जोड़े गए सभी Links, Products, Videos को Top – Bottom Priority दिया जाता है ताकि वह यूजर प्रोफाइल लिंक पर उसी प्रकार से दिख सके जैसा की यूजर सेट करता है.
- Scheduling: हर एक लिंक, वीडियो, प्रोडक्ट, और स्टोर को किसी भी समय के लिए Schedule किया जा सकता है. यहाँ पर डेट और टाइम दोनों तरीको से Scheduling का ऑप्शन मिलता है.
LinkStock Account कैसे बनाये?
लिंकस्टॉक अकाउंट बनाना बेहद आसान है जिसे तरह से आप बाकि के सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते है. ठीक उसी तरह से बना सकते है यहाँ पर किसी भी तरह पेमेंट डिटेल या कार्ड add करने की जरुरत नहीं होता है. आप ईमेल के माध्यम से तुरंत अकाउंट बना सकते है. यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा.
Step 1. कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर Linkst.in वेबसाइट को ओपन करे.
Step 2. Website Homepage पर दो जगह Signup करने के Option है. एक Menu bar में Signup नाम से और एक सामने बड़े से बटन पर Get Started For Free, इन दोनों में से किसी के जगह क्लिक करे.
Step 3. अब यहाँ पर Signup पेज सामने होगा यहाँ पर UserName (यूनिक), Email और Password दर्ज करे और उसके बाद Signup With Email Button पर क्लिक कर दे.
Step 4. एक Verification Link Email पर सेंड किया गया है. Email Account Open करे और Verify Now button पर क्लिक करके अकाउंट Verify करे.
Step 5. अब Email Id और Password से LinkStock Account में Login करे.
LinkStock का इस्तेमाल कैसे करे?
इस Instagram bio link maker tool का इस्तेमाल करना बहुत आसान है और अगर किसी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. तो इसको इस्तेमाल कर सकते है. क्योकि इसे बनाया गया है इस बात का ध्यान रखते हुए की Users आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके और इसका ज्यादा से ज्यादा features का बेनिफिट ले सके. यहाँ पर आपको पूरा डिटेल मिल जायेगा इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
Link कैसे Add करे?
किसी भी प्रकार का लिंक Add करने के लिए, अकाउंट लॉगिन करके Dashboard option पर जाए. यहाँ पर पहले से एक default box दिया होगा लिंक Add करने के लिए जिसमे Link Title और URL एंटर करना है. इस तरह से Add New Button पर क्लिक करके Unlimited Links Add किये जा सकते है.
Video कैसे Add करे?
अकाउंट लॉगिन करे, Video Icon पर क्लिक करे और YouTube Video URL Enter करे. इस समय केवल यहाँ से YouTube वीडियो को एम्बेड किया जा सकता है और यहाँ पर Unlimited Video को एक साथ URL से embed किया जा सकता है.
Store & Product कैसे Add करे?
अकाउंट लॉगिन करे, Store Icon पर क्लिक करे. यहाँ से एक Store डिफ़ॉल्ट मिलेगा और यूजर Add New Store पर क्लिक करके unlimited store बना सकते है. यहाँ पर Store का नाम एंटर करे. फिर प्रोडक्ट एक प्रोडक्ट के लिए डिफ़ॉल्ट ओपन ऑप्शन मिलेगा, यूजर यहाँ से अनलिमिटेड Products को Add कर सकते है. प्रोडक्ट में नाम, केटेगरी, टाइप, Affiliate URLs, Description और Product का Image लगा सकते है.
Social Media कैसे Add करे?
Account लॉगिन करे, सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक करे. यहाँ पर 10 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट्स को ऐड किया जा सकता है. यूजर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल यूआरएल को यहाँ पर पेस्ट कर दे.
Theme, Button Style & Font Style Change कैसे करे?
Profile page का Theme change करने के लिए अकाउंट में लॉगिन करे, फिर Profile icon पर क्लिक करे. यहाँ पर अलग लगा कलर के बहुत सारे Profile Theme मिल जाते है. जो User profile के लिए theme होंगे जिस भी कलर पर क्लिक करेंगे वो Automatic प्रोफाइल पेज पर सेट हो जायेगा.
यहाँ पर बहुत से Style और Color के button मिलेंगे यहाँ पर जो भी बटन सेलेक्ट करेंगे वो कलर के साथ Profile page पर जुड़ जायेगा.
यहाँ पर बहुत सारे अलग Font Style मिल जाते है. जो की User को पसंद आये वो उस स्टाइल पर क्लिक करेंगे तो यह पेज आटोमेटिक अप्लाई हो जायेगा.
Font Size Change कैसे करे?
Profile page का Font Size करने के लिए अकाउंट में लॉगिन करे, फिर Profile icon पर क्लिक करे. यहाँ पर बहुत सारे अलग अलग Font Size मिल जाते है. यूजर ड्राप डाउन मेनू से सेलेक्ट करके डायरेक्ट प्रोफाइल और बटन फॉण्ट पर अप्लाई कर सकते है.
Profile Setup कैसे करे?
Profile page का Profile setup करने के लिए अकाउंट में लॉगिन करे, फिर Profile icon पर क्लिक करे. यहाँ पर यूजर खुद का नाम, बिज़नेस का नाम या कोई भी Influencing नाम एंटर कर सकते है. Add Profile पर क्लिक करके Profile page icon सेट कर सकते है और यूजर अपने बारे में छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.
Enquiry Form Enable कैसे करे?
Profile page का Enquiry form enable करने के लिए अकाउंट में लॉगिन करे, फिर Profile icon पर क्लिक करे. यहाँ पर Check box को Tick करके Enquiry form active कर सकते है. जो की एक बटन के रूप में प्रोफाइल page पर दिखेगा.
SEO Meta & Google Analytics कैसे Add करे?
SEO title, Meta description, Meta keyword और Google Analytics code add करने के लिए, अकाउंट लॉगिन करे और SEO & Analytics Icon पर क्लिक करे. यहाँ से Profile के लिए SEO और Analytics details add करे जो की प्रोफाइल पेज को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करेगा और यूजर गूगल एनालिटिक्स पर अपने पेज को ट्रैक कर सकते है.
Favicon कैसे लगाए?
Profile page पर Favicon लगाने के लिए अकाउंट में लॉगिन करे, फिर Profile icon पर क्लिक करे. यहाँ से Favicon Upload कर सकते है जो की Square 32x32px या 16x16px का होना चाहिए.
Link Priority Set कैसे करे?
सभी Add किये गए Links, Videos और Store का Priority सेट करने के लिए, अकाउंट पर लॉगिन करे और Link Priority ऑप्शन पर क्लिक करे. यहाँ पर Drag करके सभी Links, videos और Store को टॉप से बॉटम प्रायोरिटी सेट कर सकते है. जो सबसे टॉप पर होंगे वह प्रोफाइल पेज पर सबसे पहले दिखेगा.
दोस्तों, LinkStock एक फ्री और इंडियन टूल है जिससे आप Instagram Bio Link के लिए लैंडिंग पेज डिज़ाइन कर सकते है और केवल एक लिंक से अपने सभी कंटेंट को एक साथ कनेक्ट कर सकते है. इससे ट्रैफिक, सब्सक्राइबर्स, Followers और Sales बढ़ता है. ऐसे में इसका आप इस्तेमाल करे और अपने रिव्यु कमेंट में जरूर शेयर करे. अगर इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव जरूर कमेंट में लिखे और इसको ज्यादा से ज्यादा से लोगो के साथ शेयर करे.