SBI PO (Probationary Officer) की Vacancy हर साल निकलता है. ऐसे में बहुत सारे स्टूडेंट बैंक नौकरी की तैयारी करते है और कोई चाहता है की बैंक में नौकरी मिल जाये ताकि अच्छी सैलरी के साथ उन्हें बेहतर सैलरी मिल जाये. SBI PO Salary के बारे में सबसे ज्यादा लोगो को जानकारी रखने में उतसुक्ता होता है. क्योकि बैंकिंग जॉब में यह के प्रीमियम जॉब है और PO का प्रमोशन हर के पोस्ट के लिए होता है.
इसलिए हमने सोचा क्यों ना इसके बारे में थोड़ा विस्तार से बताया जाए ताकि आप सभी जानकारी मिल जाये की SBI bank PO की salary कितनी होती है? और स्टेट बैंक की तरफ से कितने और सुविधाएं मिलते है जो की केवल प्रमाणीकरण अधिकारी को मिलते है. अगर आप बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह जानकारी अहम् हो सकता है क्योकि यहाँ पर SBI PO Pay Scale से लेकर लेटेस्ट Salary Structure के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
बहुत सारे स्टूडेंट है जो PO का exam पास कर लेते है और साथ में दूसरे कोई सरकारी नौकरी का जॉब पास कर लेते है. ऐसे में वह जानना चाहते है की SBI PO in Hand Salary कितना होता है ताकि वह तय कर पाए की कौन सा जॉब उनके लिए सही रहेगा और किसको ज्वाइन करना चाहिए। ऐसे में यहाँ पर आपके सभी नौकरी के लिए तो नहीं, लेकिन हम SBI PO Job Salary के बारे में जानकारी देते है.
SBI PO Job
PO का Full Form होता है Probationary Officer और इसे हिंदी में कहते है प्रमाणीकरण अधिकारी, यह बैंकिंग क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण जॉब है. जैसा की इसके नाम में ही अधिकारी जुड़ा हुआ है. तो ऐसे में ही आप समझ सकते है की अगर आप PO बन जाते है तो यह बैंकिंग क्षेत्र में एक अफसर केटेगरी का नौकरी होता है. ऐसे में इसके वेतन और मिलने वाले सुविधाओं के बारे में आप सभी ख्याल आ रहा होगा.
अगर आप ये सोच रहे है की PO के बाद आपको बैंक में कौन कौन से पद के लिए प्रमोशन मिल सकता है? तो इसके बारे में आप जानकार हैरान हो जायेंगे क्योकि Probationary Officer बैंक के किसी भी बड़े पोस्ट पर promote किये जा सकते है. यह तय किया जाता है काम करने वाले एक्सपीरियंस, एजुकेशन और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स से फिर आप मैनेजर भी बन सकते है और बैंक के Chairman भी,
यहाँ पर कुछ Banking Job post है जिस पर PO को Promote किया जाता है.
- सहायक प्रबंधक (Assistant Manager)
- उप प्रबंधक (Deputy Manager)
- बैंक शाखा प्रबंधक (Bank Branch Manager)
- मुख्य प्रबंधक (Chief Manager)
- सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager)
- उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)
- महाप्रबंधक (General Manager)
- मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager)
- उप प्रबंध निदेशक (Deputy Managing Director)
- प्रबंध संचालक (Managing Director)
- अध्यक्ष (Chairman)
SBI PO Salary कितनी होती है?
SBI bank में PO की नौकरी करने वाले लोगो को सैलरी कितना मिलता है इसके बारे में जानने के लिए Pay scale और सैलरी Structure के बारे में जानकारी रखना बहुत जरुरी है. इससे दो फायदे होंगे एक तो आपको जानकारी रहेगा की आपको PO salary in Hand कितना मिल रहा है और कितना PF और दूसरे जगह पर जा रहा है. इसके साथ बेसिक सैलरी और Combined सैलरी के बारे में भी जानकारी मिल जायेगा.
बहुत बार बैंकिंग एग्जाम में ऐसे सवाल भी पूछ लिए जाते है. ऐसे में आपको इन सभी के बारे में जानकारी रखना चाहिए और यहाँ पर SBI PO को मिलने वाले सैलरी का पूरा Structure है. जो की नौकरी करने वाले व्यक्ति के अकाउंट में हर महीने ट्रांसफर होता है.
भारत में एसबीआई पीओ वेतन- मूल वेतन |
Rs 27620/- (4 चरणों में वेतन वृद्धि) पहली वेतन वृद्धि- Rs. 23700-980/7 दूसरी वेतन वृद्धि-Rs. 30560-1145/2 तीसरी वेतन वृद्धि- Rs. 32850-1310/7 चौथी वेतन वृद्धि- Rs. 42020
|
महंगाई भत्ता | मूल वेतन का 46.9% |
शहर प्रतिपूरक भत्ता (सीसीए) | 3% या 4% (पोस्टिंग के स्थान के आधार पर) |
पट्टे पर आवास आवास | न्यूनतम- 8000/- रुपये (ग्रामीण) अधिकतम- 29500/- रुपये (शहरी) |
चिकित्सा बीमा | कर्मचारियों के लिए 100% परिवारों के लिए 75% |
यात्रा भत्ता | एसी-2 टियर के लिए प्रतिपूर्ति (विशेष रूप से आधिकारिक यात्रा के लिए) |
पेट्रोल | रुपये 1100-1300 रुपये (निजी वाहन की अनुपस्थिति के मामले में) |
विविध | 4000/- रुपये |
कुल मुआवजा (वार्षिक) | एसी-2 टियर के लिए प्रतिपूर्ति (विशेष रूप से आधिकारिक यात्रा के लिए) |
इस तरह से SBI PO salary को बाटा गया है और ये सारी सुविधाएं मिलाकर जो सैलरी पैकेज बनता है वो डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आता है. कुल मिलाकर SBI PO की हर महीने 42,000 रुपये सैलरी होता है जो की इन्हे In hand मिलता है. इसके साथ बैंक और बहुत सारे सुविधाएं देती है जो की जितने हर महीने सैलरी मिलता है उतना ही बेनिफिट देता है.
यहाँ पर कुछ सुविधाएं है जो की स्टेट बैंक में काम करने वाले PO को मिलता है और अगर आपका भी नौकरी लगता है तो यहाँ पर आपको भी ये सारी सुविधाएं मिलती है.
Medical Insurance:
सबसे बड़ा बेनिफिट है की जो लोग बैंक में नौकरी करते है उन सभी को बैंक की तरफ से मेडिकल इन्शुरन्स मिलता है. जो व्यक्ति जॉब कर रहा है उसे 100% तक की मेडिकल फैसिलिटी मिलती है इसके साथ उसके परिवार वालों को 75% तक मेडिकल फैसिलिटी मिलता है. अगर देखा जाए तो साल का 2 से पांच लाख रुपये तक का मेडिकल इन्शुरन्स मिल जाता है.
Travel Allowance
हर महीने यात्रा भत्ता मिलता है जो की सैलरी के साथ जुड़ कर आता है और अगर आप के पास कार है तो उसके लिए अलग से पैसा मिलता है पेट्रोल के लिए, ऐसे में यह भी एक तरीके से बेनिफिट है एम्प्लोयी का की उन्हें गाड़ी से चलने के लिए भी पैसे मिल जाते है. ऐसे में अपने देखा भी बहुत सारे बैंक मैनेजर दूसरे की गाड़ी Hire कर लेते है क्योकि उन्हें पैसे मिलते है इसके लिए बैंक की तरफ से.
दोस्तों यहाँ पर हमने बताया है SBI PO Salary कितना होता है और साथ में इन हैंड मिलने वाले वेतन के बारे में जानकारी हासिल किया है. उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आपका बैंकिंग नौकरी या सैलरी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है. तो इसके बारे में कमेंट में जरूर जानकारी दे और अगर आप किसी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए कौन सा बैंक में सबसे सही होगा?
Guest post krne ka Kya price hai
Satish K Videos Machate Raho “Start dreaming big”
Great information had been shared about SBI Bank PO Salary