टारगेट रेटिंग पॉइंट ( TRP ) जिसका use टेलेविज़न की TRP जानने के लिए किया जाता हैं इसे कैसे Calculate किया जाता हैं? कौनसे वह method या ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप इनकी गणना कर सकते हैं. India Top 10 Highest TRP TV Serials कौनसे हैं? टीआरपी calculate जिसकी मदद से यह पता लगाया जाता हैं की Market में कौनसी Advertising किन Target Audience को दिखाई जाये, इसके साथ ही वह, किस तरह की जगह से आते हैं.
उन्हें किस तरह की advertising दिखाई जाए जो उनके साथ Communicate कर पाए उन्हें प्रोडक्स के बारे में अच्छे से समझा पाए इन सभी सवाल का जवाब एक advertising company तभी समझ सकती हैं जब उसे किसी channel का TRP डाटा उसके पास हो.
आज हम इस आर्टिकल में माध्यम से जानेंगे की TRP कैसे calculate की जाती हैं? इसकी गणना किस प्रकार होती हैं, कैसे कोई company target impressions audience का data तैयार करती हैं, इत्यादि सवालों के जवाब आज हम देने वाले हैं तो इसे पूरा पढ़े.
Contents
कौन तय की जाती हैं TRP ( टीआरपी )?
इंडिया TRP की मोनिटरिंग टीम इंडियन टेलीविज़न ऑडियंस मेज़रमेंट तक पहुचाई जाती हैं. जिसे आप BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल इंडिया) नाम की एक सयुक्त एजेंसी हैं. विज्ञापन देने वाले (ISA), टीवी पर प्रसारण करने वाले (IBF), advertisement और मिडिया एजेंसी ( AAAI ) इन्वेस्ट करने वाले Stockholders इसके द्वारा Average TRP Data जिससे यह तय किया जाता हैं की किस channel, सीरियल या टीवी शो टीआरपी कितनी जा रही हैं, आपको बता दे की ये दुनिया की सबसे बड़ी Television Measurement संस्था हैं इसका मुख्यालय मुंबई में स्थिति हैं, इसकी शुरुआत 2010 में गयी थी.
TRP (Target Rating Point) को Calculate करने के लिए एक metric का उपयोग किया जाता है इससे advertainment कंपनीयों को पता चलता है की किस चैनल को ज्यादा ऑडियंस देख रही है और उस चैनल को कितने समय तक देखा जा रहा है इस metric की हिसाब से Advertiser अपनी Ads उस Channel पर प्रकाशित करते है और उस Ad को चलाने का क्या खर्च आएगा वह भी टीआरपी को देख कर ही तय की जाता है.
ये सब डाटा BARC इक्कठा करता है BARC 44000 लोगो के घरों में एक डिवाइस उनके टेलीवीजन पर लगाया गया है यह सब टारगेट ऑडियंस को देख कर किया जाता है यह सब अलग अलग डेमोग्राफिक एरिया में किया जाता है जैसे इसमें ज्यादातर ये डिवाइस Urban Area में इनस्टॉल किया जाता है और कुछ Rural एरिया में भी इनस्टॉल व अलग अलग Age Group में अनुसार भी इनको उनके घरों में Install करते है. इसके बाद में जो डाटा ये डिवाइस भेजता है उसके हिसाब से टीआरपी को calculate किया जाता है. इस डिवाइस में काफी कमिया भी है जिस हिसाब से कभी कभी डाटा गलत भी होता है.
कैसे पता की जाती हैं TRP?
किसी भी टीवी Channel या Show की टीआरपी पता करने के लिए BARC इंडिया कुछ जगहों या शहरों में people ‘s meter को setup बॉक्स के साथ लगाया जाता हैं फिक्वेंसी की मदद से यह पता करती हैं की कहा कौन सा show कितनी बार देखा जा रहा हैं. कितनी देर तक देखा जा रहा हैं कौनसी age के लोग उसे देख रहे हैं. वह महिला, पुरुष हैं या बच्चे इत्यादि की जानकारी से हमारी एजेंसी यह पता लगाती हैं की कौनसा channel, show या सीरियल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं और इसके बाद एक weekly data तैयार किया जाता हैं.
जिसके हिसाब से तय होता हैं की किसकी TRP सबसे highest रही हैं, और कौनसा show फ्लॉप हो गया हैं. इन डाटा के अनुमान के आधार पर monthly और पुरे साल का डाटा भी ready किया जाता हैं. कही सारे इसे show भी रहे हैं जिनके टीआरपी की बराबरी शुरू से लेकर आज तक कोई नही कर पाया हैं.
- क्या आप जानते है TRP Full Form का मतलब
TRP कैसे Calculate की जाती है?
जिन घरो में यह डिवाइस लगाया गया यह डिवाइस हर एक चैनल पर जो भी New Show Broadcast होता है उसमे एक code को प्रकाशित किया जाता है जिससे यह पता चलता है की उस समय उस एक channel को कितने लोगो ने कितने समय तक देखा है. इसमें ad दिखाने वाले समय को count नहीं किया जाता है. सब घरों से यह डाटा collect किया जाता है. TRP को count करने के लिए एक फार्मूला होता है.
जैसे अगर टारगेट ऑडियंस 10000000 और उसमे से Impression 1000000 आए है. तो 100 = 10 होती है (1000000 impression / 10000000 x 100 = 10) इसका एक और फार्मूला है (100 x reach x frequency) जैसे कितने viewer ने उस चैनल को कितने समय (Duration) तक देखा है. BARC India Weekly अपना डाटा relies करता है और टॉप 1 से 10 तक rank भी देता है व कौनसे चैनल पर कौनसा show ज्यादा देखा गया था उस बीते हुए week में इससे Advertiser उस Channel पर अपने Ads लगाते है.
- कौनसा TV Channel कितने रुपये का – TRAI New Price List of Channels
Top 10 Highest TRP टीवी सीरियल
1. अनुपमा
अनुपमा स्टार प्लस का एक serial हैं 13 जुलाई 2020 को शुरू किया गया था. यह कहानी एक मिडिल क्लास लडकी की हैं जो अपने ससुराल में बेटी बनकर काम काम करती हैं ताकि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके और दूसरी तरफ वह अपने सपने भी पूरा करना चाहती हैं अनुपमा के किरदार में आप रुपाली गांगुली को देख सकते हैं यह शुरुआत से ही नंबर 1 के स्थान पर बना हुआ हैं. जनवरी 2022 में आई रिपोर्ट में 4.2 मिलियन views लीड के साथ यह 1 पहले नंबर पर बना हुआ हैं.
2. गुम हैं किसी के प्यार में
स्टार प्लस का सीरियल एक love triangle हैं जिसमे main किरदार एक पुलिस वाला होता हैं वह जिससे प्यार करता हैं उसी से शादी भी कर लेता हैं लेकिन उनकी लाइफ में एक और लड़की आती हैं जिसे सम्भालना उनकी जिम्मेदारी होती हैं कुछ इसी तरह की कहानी पर बना रह सीरियल TRP की list में इनका भी नंबर हैं 3.1 मिलियन व्यूज के आधार पर यह धारावाहिक 2nd नंबर पर रहा हैं.
3. ये रिश्ता क्या कहलाता हैं & इमली
यह दोनों ही सीरियल स्टार प्लस पर release किये जाते हैं यह रिश्ता क्या कहलाता हैं show अपने 12 साल पुरे कर चूका हैं और इसकी लोकपियता अभी भी लोगों के बीच बनी हुई हैं. इसके साथ ही इमली सीरियल की शुरुआत से ही लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया था इसमें गाव की एक लड़की की कहानी को बताया गया हैं दोनों सीरियल 3 नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं 2.9 मिलियन व्यूज के साथ.
4. ये हैं चाहतें
स्टार प्लस के show ये हैं चाहते एक love story पर बनी कहानी हैं जो बहुत सारे ट्विस्ट से भरी पड़ी हैं अभी तक इसके 2 season बन चुके हैं TRP के टॉप 10 में यह 4 स्थान पर रहा हैं 2.8 मिलियन व्यूज के साथ.
5. कुमकुम भाग्य और उदारियाँ
कुमकुम भाग्य zee टीवी का एक सीरियल हैं जो शुरुआत से ही बहुत हिट रहा हैं वही उदारियाँ कलर्स पर release किया जाता हैं इसमें पंजाब की एक love story बताई गयी हैं यह दोनों ही 5 स्थान पर रहे है 2.5 मिलियन व्यूज के आधार पर.
6. कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य सीरियल की शुरुआत कुमकुम भाग्य से की गयी हैं जिसे ऑडियंस ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं. 2.5 मिलियन व्यूज के साथ यह 6 स्थान पर रहा हैं.
7. भाग्यलक्ष्मी
Zee TV के show भाग्यलक्ष्मी जिसकी शुरुआत कुछ समय पहले की गयी हैं कहानी में में एक मिडिल क्लास लड़की की शादी एक businessman से हो जाती हैं इसी कहानी के साथ बहुत सारे टिवस्ट से भरे इस सीरियल को लोगों पसंद किया हैं और इसे 7 स्थान मिला हैं 2.2 मिलियन व्यूज के साथ.
8. साथिया 2
स्टार प्लस का यह सीरियल लोगों के बीच बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं, इस आधार पर इसे 2.1 मिलियन व्यूज पर 8 स्थान प्राप्त हुआ हैं.
9. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
तारक मेहता Indian comedy का सबसे पॉपुलर show हमेशा से रहा है पिछले कुछ समय से इसकी टीआरपी में गिरावट आई हैं पर फिर भी यह TRP की list में अपनी जगह बनाये हुए हैं 2.0 मिलियन व्यूज के साथ.
10. पांडे स्टोर
स्टार प्लस के प्रोगाम पांडे स्टोर भी धीरे धीरे अपनी जगह लोगों में बनता हुआ top 10 की list में शामिल हुआ हैं 1.9 मिलियन व्यूज के साथ.
आपको बता दे की जितने भी TRP से रिलेटेड जितना भी डाटा हमें मितला हैं वह एक्यूरेट ना होकर की एवरेजडाटा होता हैं, दोस्तों कुछ समय पहले तक BARC India पर आपको बहुत सारी टीआरपी से रिलेटेड डाटा इन्फॉर्मेशन देखने को मिलती थी जिसमे आप स्टेट, इंडिया, रूरल, अर्बन, पेड चैनल, फ्री चैनल सभी का weekly इम्प्रेशंस देखने को मिल जाता था.
लेकिनअभी के टाइम में आपको इस पर इतना ज्यादा डाटा देखने को नही मिलता हैं. आपको किसी सीरियल की TRP पता करने के लिए और भी बहुत सारी website पर जाना पड़ेगा यह जहा से आपको उन serial का weekly impressions देखने को मिल जायेगा.
आपको वहा सीधे टीआरपी देखने को नही, आपको किसी भी channel की टीआरपी check करने के लिए उनके weekly डाटा impressions का ratio (अनुपात) के द्वारा monthly और weekly रेंकिंग निकली जाती हैं फिर भी यह बस average डाटा ही होता हैं. इससे आप उस channel को पसंद करने वाले लोगों की GRP रेटिंग का ratio के माध्यम से आप इन channel का average TRP निकाल सकते हैं.
Conclusion
उम्मीद हैं आपको हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने आपको बता की TRP कैसे Calculate किया जाता हैं. Top Highest TRP TV सीरियल कौनसे हैं की जानकारी अच्छे से समझ में आगई होगी अगर आपके इस post को लेकर कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें comment में बता सकते हैं.
Sir please reply me Sir me blogging karna chahta hu Sir muje kese bhi karke bot Sara Pesaro kamana he please help me
nice