दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Vineeta Singh ये Sugar Cosmetics की Founder और CEO है. और Sony Entertainment Channel पर आने वाले Shark Tank show की जज भी है. Shark Tank की एक ऐसी Judge की जिनका नाम आपने सुना या उनको टीवी पर देखा पहली बार होगा पर अगर आप एक girl हैं तो आपने उनके product जरुर use किये होगे.इस show में Judge को shark भी कहते है इसके साथ यह एक Investor भी है जो show में new स्टार्टअप पर अपना Investment भी करती है इन्होने अपनी Company Sugar Cosmetics की शुरुआत अपने पति Kaushik Mukherjee के साथ वर्ष 2012 में की थी.
इनके पति company के Co-founder भी है. Vineeta एक Woman Entrepreneur हैं जिन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे से इनती बड़ी बिलियन डॉलर Cosmetics company बनाई है. आज के इस आर्टिकल में हम Vineeta Singh बायोग्राफि के साथ उनकी success journey के बारे में जानने वाले है. आपको ये post पसंद आए तो शेयर जरुर करना.
Contents
Vineeta Singh Biography in Hindi
Vineeta Singh का जन्म वर्ष 1983 में Delhi (India) में हुआ था. विनीता ने अपनी स्कूलिंग Delhi Public School R k Puram Delhi(1987-2001) से पूरी की थी इसके बाद कॉलेज के लिए वो Indian Institute of Technology (IIT) Madras(2001-2005) चली गई जहाँ से इन्होने B.Tech in Electrical Engineering में ग्रेजुएशन complete की और मास्टर्स के लिए Indian Institute of Management (2005-2007) से MBA की डिग्री complete की थी.
2010 में इनकी engagement हो गई और 4 December 2011 को Vineeta की शादी Kaushik Mukherjee से हुई अपनी शादी के बाद दोनों ने मिलकर वर्ष 2012 में अपनी Sugar cosmetics कंपनी को start किया और समय के साथ Sugar cosmetics एक cosmetics का टॉप Brand बन गया.
आज आपको हर एक Airports, Malls, Citycentric में Sugar Cosmetics के store देखने को मिल जाएगे. विनीता सिंह Forbes Most Powerful Woman (Business) के कवर page Featured भी हुई और साथ ही विनीता को स्टार्टअप अवार्ड 2019 भी मिल चूका है. जब Vineeta ने अपना MBA पूरा किया था तब इनको 1 करोड़ का जॉब ऑफर मिला था पर ये अपना खुदका business करना चाहती थी इसलिए इन्होने उस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.
Business journey of Vineeta Singh
2007 में IIM से अपना MBA complete करने के बाद में Vineeta ने Quetzal online Private Limited (Mumbai) मे बतोर director post पर पांच साल तक कार्य किया. इन्होने ITC कंपनी में तीन महीने की Internship भी की थी. और जब ये MBA का course पूरा कर रही थी तब इसके साथ ही विनीता ने Deutsche bank London और New York में. अपनी जॉब पूरी होने के बाद विनीता ने अपनी खुदकी Ladies Beauty product की supplying company start की जिनका नाम “FAB BAG” रखा. इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 2012 में Vineeta और Kaushik ने मिलकर की थी.
विनीता इसमें Co-founder है ये कंपनी monthly cosmetics Bags के Subscription देती है और आपको हर महीने इनका एक cosmetics का बैग डिलीवर होगा. ये कंपनी भी कही successful हुई है. फिर वर्ष 2015 में अपना एक cosmetics brand शुरू किया जिसका नाम Sugar cosmetics रखा. ये brand का उदेश्य Direct to Customer (D2C) अपने Product Direct Customer को बेचने का उदेश्य था इसके लिये अपने Brand के आउटलेट्स और online store के माध्यम से selling स्टार्ट की और देखते ही देखते महिलोओं के बीच कही popular होगा गया.
अभी Sugar cosmetics में भारत में 2500 से भी ज्यादा आउटलेट्स है 130 cities में. अभी इस Brand भी वैल्यूएशन 730 करोड़ है और Vineeta Singh अभी इस कंपनी की CEO है व एक Successful Woman Entrepreneur है . आज कल आप इन्हें Shark tank India show में देख रहे होंगे जहाँ से वह कही सारे बढ़िया स्टार्टअप Ideas में इंवेस्ट कर रही ताकि और भी अच्छे अच्छे स्टार्टअप में भारत में उभर के आये और इंडिया का विकास और तेजी से हो.
Family, Net Worth, Personal Life
Vineeta Singh की शादी Kaushik Mukherjee से 2011 में हुई थी अभी ये अपने पति के साथ मिलकर व्यवसाय कर रही है दोनों पेशे से Entrepreneur है और Invertor भी है. इसके अभी दो बच्चे है जिनका नाम Vikrant Mukherjee व Ranveer Mukherjee है.
अभी Vineeta की नेट वर्थ 8 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपए) है. इसके अलावा विनीता ने बैडमिंटन चैंपियन भी रह चुकी है विनीता का स्पोर्ट्स में काफी लगाव है यह समय समय पर Marathon में participate करती रहती है. विनीता का एक YouTube channel भी है Sugar cosmetics के नाम से जिस पर अभी लगभग 5 लाख के आस पास subscriber है.
नाम | Vineeta Singh |
जन्म | वर्ष 1983 |
उम्र | 38 साल |
जन्म स्थान | New Delhi |
School | Delhi Public School R K Puram, New Delhi |
Graduate | Indian Institute of Technology, Madras (B.Tech) |
Post-Graduate | Indian Institute of Management, Ahmedabad (MBA) |
Marital Status | Married |
Husband Name | Kaushik Mukherjee |
कार्य | Founder and CEO of Sugar cosmetics |
नागरिकता | भारतीय |
Religion | Hinduism |
नेट वर्थ | 8 मिलियन डॉलर(100 करोड़) |
Vineeta Singh in Shark Tank India
Vineeta Singh Shark Tank India में एक जज के रूप में सक्रिय है. जो की छोटे छोटे business में पैसे लगाकर उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करते है. आज के समय में इनका खुद का बिज़नेस बहुत आगे जा चूका है और अब देश के छोटे छोटे बिज़नेस को आगे बढ़ाने में उसमे इन्वेस्ट कर रहे है.
Shark Tank India एक ऐसा TV Show है जिसमे Investors और छोटे छोटे बिज़नेस को एक मंच पर लाया जाता है और जहाँ से इन्वेस्टर्स बिज़नेस आईडिया को देखकर उसमे पैसे लगाते है.
दोस्तों Vineeta Singh Biography in Hindi यहाँ पर मिलेगा और उम्मीद करते है Vineeta Singh का बायोग्राफी आपको पसंद आया हो और Shark Tank India में एक इन्वेस्टर्स के रूप में काम कर रही है. ऐसे में अगर आप इस तरह के बिज़नेस स्टोरी से जुड़े सवाल के बारे जानना चाहते है तो आपको यहाँ पर जानकारी मिलेगा