इस पोस्ट में जानकारी हासिल करेंगे की HP, Dell, Asus, Acer और Lenovo जैसे किसी भी लैपटॉप के लिए वाईफाई ड्राइवर डाउनलोड कैसे करे? ऐसे में अगर आपके सिस्टम वाईफाई काम नहीं कर रहा है. तो यहाँ बताये गए तरीके से इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है. क्योकि ये प्रॉब्लम कॉमन है और सिस्टम अपडेट या फिर नया विंडोज इनस्टॉल करने पर ऐसा हो जाता है. तो इसलिए हमने यहाँ पर सभी कम्पनीज के बारे में बताया है.
Windows 7,8,10 या फिर 11 64 & 32 Bit WIFI Lan Driver ना रहने से लैपटॉपको इंटरनेट वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं किया जा सकता है. बहुत से Windows Users के साथ ऐसा होता की उनके Windows System में WLAN Driver Install नहीं होता है, जिसके वजह से उनके PC पर WIFI Signal नहीं आता है. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Windows WIFI Driver Download कैसे करे? तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ से आपको पता चल जायेगा की किसी भी Brand के Windows PC के लिए WIFI Driver कहा से कैसे Download करते है.
चुकी जो ड्राइवर 64 बिट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बने होते है वो ड्राइवर सॉफ्टवेयर 32 बिट में काम नहीं करेगा। ऐसे में सभी के लिए यहाँ पर अलग अलग बताया गया है. ऐसे में आप के सिस्टम 64 हो या 32 बिट हो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
Windows WIFI Driver Download कैसे करे?
Contents
सभी के लिए अलग-अलग तरह के Laptop WIFI Drivers होते है किसी System Realtek Driver काम करता है तो किसी में Intel Drivers काम करते है और कुछ System में उनके ऑफिसियल Driver होते है जिन्हें उनके ऑफिसियल Website से download करना पड़ता है.
HP, Dell, Asus, Acer और Lenovo जैसे किसी भी कंपनी का लैपटॉप इस्तेमाल करते है. तो इसके लिए यहाँ से उनके ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा जैसा की सभी जानते है ड्राइवर एक System Software होता है तो यह हार्डवेयर के साथ काम करता है. यह वायरलेस इंटरनेट को इनेबल कर देता है जिससे Router से वायरलेस इंटरनेट को कनेक्ट कर सकते है.
विंडोज 7 64 और 32 बिट लैपटॉप के लिए वाईफाई ड्राइवर
विंडोज 7 में सबसे ज्यादा LAN & WLAN Drivers खराब होते है और इस समय अभी भी बहुत से Users Windows 7 का Use करते है. ऐसे में Windows 7 laptop के लिए कुछ Universal Drivers आते है और कुछ PC Brand के हिसाब से आते है. इसके साथ Windows 7 Dell, Lenovo, HP, Asus जैसे Brand के Laptop के लिए WIFI Driver उनके Official Website पर available होते है.
बस आपको एक बात ध्यान में रखना है की हर के ब्रांड के लैपटॉप के लिए ड्राइवर अलग अलग होता है. ऐसे में जिस भी कंपनी का लैपटॉप है उसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको मिलेगा और यहाँ लिंक है क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है.
विंडोज 8 64 और 32 बिट लैपटॉप के लिए वाईफाई ड्राइवर
वैसे तो Windows 8 PC में WIFI Driver का Problem बहुत कम होता है. But बहुत बार Windows Installation के समय Driver Missing होते है, ऐसे में Driver को Windows Installation के बाद Download और Install करना होता है. Windows 8 32 & 64 Bit Intel Network Adapter जो सभी System के लिए Compatible होते है. इसके साथ सभी Computer Company के Support Center पर 32 Bit और 64 Bit दोनों तरह के Wifi Driver मौजूद होते है.
विंडोज 10 64 और 32 बिट लैपटॉप के लिए वाईफाई ड्राइवर
Windows 10 केवल 64 Bit में available है और इसमें अभी तक बहुत ही कम Users को WIFI Driver Problem का सामना करना पड़ा है. लेकिन फिर इसके सभी Drivers Microsoft Official Site और Dell, HP, Asus, Lenovo जैसे कंपनियों के Official Site पर भी Windows 10 WIFI Driver Available है.
माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस इशू को फिक्स कर लिया और अब बहुत कम चांस होते है. ऐसे में आपको अलग से ड्राइवर डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है. जैसे ही आपका सिस्टम अपडेट होगा आटोमेटिक अपडेट हो जायेगा और आप वायरलेस कनेक्टिविटी कर सकते है.
विंडोज 11 64 और 32 बिट लैपटॉप के लिए वाईफाई ड्राइवर
विंडोज 11 अभी माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें हर एक इशू को फिक्स कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपका सिस्टम विंडोज 11 में अपडेट हो गया तो इसके लिए वाईफाई डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगा और ना ही आपका सिस्टम कभी ख़राब होगा इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में, अगर ऐसा होता भी है तो यहाँ नीचे सभी कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में बताया है.
WIFI Driver Downloading Official Websites:
ये सारे ब्रांड के लैपटॉप के ऑफिसियल साइट है जहाँ से सभी जरुरी सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जो की सिस्टम के लिए जरुरी होते है. जिसमे बैकअप सॉफ्टवेयर से लेकर सभी ड्राइवर भी मिल जाते है. आपको जो ड्राइवर चाहिए यहाँ से लिंक पर क्लिक करके उसे ब्रांड के वेबसाइट पर जाए और आपको सारे सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे जो की बिलकुल फ्री होते है.
दोस्तों, बहुत से Users को नहीं पता होता की Windows WIFI Driver Download कैसे करे. आपको यहाँ से सभी इंटरनेट कनेक्टिविटी के सभी सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे और आप इन्हे फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है. ऐसे में अगर आपको जरुरत है वाईफाई सॉफ्टवेयर की तो यह पोस्ट बहुत हेल्प करेगा और अगर आपका को सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.
सर क्या ये सभी drivers linux के लिए भी अवेलेबल है?
Shayad aap FileHippo Par check karo waha se Mil jayega
Help full Airtical
Satish Kushwaha Ji
Mohit ji Thanks
Blogging is that the new poetry. I notice it terrific and wonderful in some ways.
Hi, Really great effort. Everyone must read this article. Thanks for sharing.
nice article sir ji ………………….
Acer pc me modal number e5-511-P58T me wifi driver kon si install softwere karna hoga sir
Driver pack se download karo sabhi automatically install ho jayenge
bahut badhiya post hai , bahut achche se bataya gya hai.
thank you sir