आज हम जानने वाले हैं की आप कैसे Paytm Money App से रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं. वन97 कंपनी द्वारा Paytm Wallet की सफलता के बाद user हो सीधे स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स, गोल्ड, आईपीओ, ट्रेडिंग इत्यादि में इन्वेस्ट करने में आसानी के इस लिए Paytm द्वारा Paytm money app को लॉन्च किया गया हैं.
आज हम इस app के बारे में डिटेल में जानने वाले हैं की पेटीएम मनी app क्या हैं, आप इसे कैसे use कर सकते हैं. Paytm money earning app से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं. इसके refer and earn plans क्या क्या हैं, इसके साथ ही affiliate partner के जरिये भी आप इस app कैसे earning कर सकते हैं इस बारे में भी आज हम जानने वाले हैं.
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से पेटीएम मनी एप्लीकेशन और इससे earning से जुडी तमाम जानकारी मिलने वाली हैं तो इसे पूरा पढ़े.
Paytm Money क्या हैं ?
Contents
Paytm money एक app application हैं इसे 20 सितम्बर 2017 को लॉन्च किया गया था आप इसे play store से download कर सकते हैं और अपने Paytm account id password से इसमें login हो सकते हैं या new account भी open कर सकते हैं. इस application का मुख्य उद्देश्य यूजर को इस app के जरिये सीधे स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स से connect करना हैं. आप इस app की मदद से बहुत सारी चीज़े कर सकते हैं.
भारत में पेटीएम मनी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करने के लिए काफी ज्यादा भरोसेमंद समझा जाता हैं जहा से आप अपनी पहली investment journey किसी भी म्यूच्यूअल फंड , कंपनी के आईपीओ, गोल्ड इत्यादि में आसानी से कर सकते हैं.
इसके साथ ही इस app की KYC करना भी बेहद आसान हैं आप घर बैठे ही अपनी KYC खुद ही कर सकते हैं और अपना डीमेट अकाउंट बिना किसी ब्रोकरेज के खोल सकते हैं, इसके साथ ही इस app को use करना भी बेहद आसान हैं Paytm money app से mutual fund इन्वेस्ट करने वालो की संख्या लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं भारत में यह app म्यूच्यूअल फंड्स के लिए काफी भरोसेमंद साबित हुआ हैं.
इस आप का मुख्य उद्देश्य भारत में investment को पूरी तरह से डिजिटल बनाना और आप तक बढ़िया म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम को बिना किसी कमीशन के आप तक पहुचना हैं. यहाँ आपको IA Investor Advisor के द्वारा आपको investment से जुडी तमाम जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं, आपकी आसानी के लिए इसका इंटरफ़ेस भी बहुत आसान बनाया गया हैं. जिससे इसे use करना बहुत आसन हो जाता हैं.
आप यहाँ से जीरो पेपरवर्क के अपनी investment journey शुरू कर सकते हैं केवल डिजिटल KYC के साथ और किसी म्यूच्यूअल फंड में सीधे पैसे लगा सकते हैं, फंड्स खरीदना बैचना, पोर्टफोलियो maintain करना अपडेट करना सभी आप इस app की मदद से कर सकते हैं. यहाँ आपको हर म्यूच्यूअल फंड्स से जुडी जानकारी मिल जाएगी जिसे समझकर आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. यह app सिंपल, पारदर्शी तरीके से इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम आप तक पहुचाने का काम करता हैं.
Paytm Money App से आप क्या क्या कर सकते हैं?
Paytm Money Application आप सभी के लिए सिंपल और पारदर्शी (Transparent) Investment बनाने का platform हैं जिसपर 60, 00,000 से ज्यादा लोगों इसे use करके इस पर अपना भरोसा बनाया हैं एक Investment platform के रूप में, तो चलिये जानते हैं आप इस आप के माध्यम से क्या क्या कर सकते हैं.
- Mutual Funds Scheme
- Stock Market
- NPS Retirement Funds
- IPO
- Affiliate Partner
Mutual Funds Scheme
इस App में आपको बेस्ट इंवेस्ट स्कीम मिल जाती हैं जहा सभी छोटे इंवेस्टर के investment से एक बड़ा फंड तैयार किया जाता हैं और देश की बड़ी कंपनीज में लगाया जाता हैं ताकि आपके प्रॉफिट के chance बढ़ जाये और आपको फायदा हो. इसमें निम्न प्रकार फंड्स स्कीम आपको मिल जाते हैं :
- इक्विटी म्यूच्यूअल फंड स्कीम
- डेट म्यूच्यूअल फंड स्कीम
- हाईब्रिड म्यूच्यूअल फंड स्कीम
- सोल्यूशन ओरियन्टेड स्कीम
- मिडकेप फंड स्कीम
- लार्ज, स्माल स्कीम
- बैलेंस्ड स्कीम
- टेक्स सेविंग स्कीम
- लिक्विड स्कीम
इसके साथ ही अगर आप Paytm money app से म्यूच्यूअल फंड में direct investment करते हैं तो आपको 1% ज्यादा रिटर्न मिलता हैं. व आपको म्यूच्यूअल फंड खरीदने के लिए किसी भी तरह का charge नही देना होता हैं. यहाँ आप 25 से भी ज्यादा की भारत की बड़ी कंपनी के म्यूच्यूअल फंड में सीधे इन्वेस्ट कर सकते हैं. म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए किसी भी तरह का पेपरवर्क नही करना पड़ता हैं. आप ऑनलाइन KYC करने के बाद किसी भी कंपनी के mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस app में आप 100 रुपये से भी अपनी investment journey शुरू कर सकते हैं.
Stock Market
आप इस App के मदद से अपनी Stock Market में अपनी Investment भी शुरू कर सकते हैं बेहद कम charge के साथ यहाँ आपको ब्रोकरेज नही देना पड़ेगा. इसके साथ ही यह आप आपके investment को safe और secure बनाने के साथ लाइव मार्केट डाटा, डिटेल कंपनी इंफो. के साथ आपके लिए इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के लिए आसान बनता हैं.
इसके साथ आपको सिंपल स्टेटमेंट भी provide करवाता हैं और आपसे किसी भी तरह का छुपा हुआ चार्ज नही लिया जाता हैं. आप इस app के माध्यम से बिना किसी पेपरवर्क के शुरू कर सकते हैं. इस यहाँ से ऑनलाइन बहुत की कम चार्ज में demat account open कर सकते हैं और BSE, NSE, Nifty, Sensex इत्यादि में इन्वेस्ट कर सकते हैं. इस app में trading के लिए भी option मिल जाते हैं.
NPS Retirement Funds
NPS (National Pension Scheme) अगर आप भी NPS में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह भी आप पेटीएम मनी एप्लीकेशन से कर सकते हैं जहा आपको बढ़िया Tax Benefits मिल जाता हैं. PFRDA की मंजूरी के बाद पेटीएम मनी में NPS को भी जोड़ दिया गया हैं. आप इसमें इंवेस्ट करके अपने future या बुढ़ापे के लिए एक अच्छा रिटायमेंट plans तैयार कर सकते हैं. इसमें मिक्स में इक्विटी, कॉर्पोरेट बांड्स, गवर्मेंट डेब्ट में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं व टेक्स सेविंग स्कीम और अन्य time withdraw स्कीम दोनों में से किसी भी स्कीम को चुन सकते हैं.
IPO
आप इस App की मदद से आने वाले किसी भी कंपनी के आईपीओ में इंवेस्ट कर सकते हैं इसके साथ ही आप इसकी मदद से आईपीओ के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं. आईपीओ के लिए अप्लाई करने के लिए आपको केवल अपनी UPI ID का use करना हैं और इनकी website पर जाकर IPO के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर आप आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको वाया fully demat account KYC करनी होगी इसके बाद आप किसी IPO में इन्वेस्ट कर पायेगे.
Affiliate Partner
Paytm की तरह ही Paytm Money App में भी आपके लिए Affiliate प्रोग्राम को जोड़ दिया गया हैं तो अब आप Amazon, Flipkart, GoDaddy, Hosting Companies इत्यादि के Affiliate प्रोग्राम में Link provide करवाकर और refer करके पैसे कमाते हैं.
उसी प्रकार अब आप Paytm money app affiliate प्रोग्राम भी join कर सकते हैं और काफी बढ़िया पैसो का प्रॉफिट ले सकते हैं पैसे कमा सकते हैं. इनके affiliate partner बनने के लिए आप इनकी website पर जाकर name और mobile number add करना करके अप्लाई करना हैं affiliate partner के लिए करना हैं फिर आप इनकी services sell कर सकते हैं और per account open करवाने के पैसे कमा सकते हैं.
Paytm Money से 300 रुपये Per Refer कैसे कमाए?
Paytm Money App में अब आप इस app को refer करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपका account होना जरुरी हैं और साथ ही यह भी आवश्यक हैं की आपने अपनी KYC पूरी कर रखी हो, आपको अपने पेटीएम एप्लीकेशन में refer and earn का option मिल जायेगा.
जिसे हाल ही में इस app में जोड़ा गया हैं यहाँ से आपको refer लिंक मिल जाता हैं जिसे आप आपने किसी contact को family, friends, सोशल मिडिया platform पर share कर सकते हैं अगर कोई आपके लिंक से Paytm money पर account open करता हैं और अपनी KYC पूरी करता हैं तो आपको 300 रूपये मिल जाते हैं और account open करने वाले को cash मिलता हैं. जिसे किसी आप म्यूच्यूअल फंड्स या stock में लगा सकते हैं या withdraw भी कर सकते हैं. आप इस app को अनलिमिटेड बार refer कर सकते हैं और per refer के 300 रूपये कमा सकते हैं Paytm money app के द्वारा.
स्टेप 1. अगर आपके पास पहले से Paytm Money App इन्सटाल्ड है तो उसके Refer & Earn Option पर जाये। अगर नहीं है तो यहाँ से क्लिक करके डाउनलोड करे.
स्टेप 2. अब यहाँ पर मिलेगा की रेफेर करके आप 300 रुपये कमा सकते है. इसके साथ इस प्रोग्राम से जुड़े सभी जानकारी यहाँ पर मिल जाता है.
स्टेप 3. नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके आप इस App को सोशल मीडिया या ईमेल के माध्यम से लोगो को शेयर और जब भी कोई Paytm Money App download करके अकाउंट बनाएगा आपको पैसे मिलेंगे.
Conclusion
उम्मीद हैं दोस्तों आपको हमारी आज की जानकारी जिसमे हमने आपको बताया की आप Paytm Money App से 300 रूपये कैसे कमा सकते हैं, यह app क्या हैं इस app की मदद से आप क्या क्या कर सकते है इत्यादि के बारे में बताने की कोशिश की हैं आशा हैं आपको पसंद आयी होगी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें comment में बता सकते हैं.
Most Amazing Info in This Blog Thanks For Sharing THis