अभी हाल ही में Tata ने आपका एक नया Mobile App लांच किया है TataNeu नाम से ऐसे में लोग इसका नाम तो सुन रहे है. लेकिन बहुत कम लोग जानते है की TataNeu क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करना है? और क्या यह Tata का Cryptocurrency Coin है? इससे पैसा कमाया जा सकता है? इस तरह के सवाल भी इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे है. टाटा डिजिटल इस नए App के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगा
ऐसे में हमने सोचा क्यों नाम इसके बारे में विस्तार से बताया जाए की Tata Neu App को डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करना है? इसके मुख्य फीचर क्या है? और सबसे बड़ी बात इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है या नहीं है. ऐसे में अगर आपका भी सवाल है इस नए टाटा प्रोडक्ट से रिलेटेड तो इसके बारे में आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर समझ सकते है.
चुकी इस समय आईपीएल चल रहा है और टाटा इस बार से आईपीएल का टाइटल स्पांसर है. तो लोगो मैच के समय एक नए प्रोडक्ट का नाम देखने को मिला Tata Neu तो लोग बड़े उत्सुक हो गए की इस बार रतन टाटा और उनकी टीम ऐसा क्या लांच कर दिया जिसके बारे में लोगो नहीं पता है. लेकिन कुछ चीज़े शायद ऐसी होती है जो की सभी के लिए नहीं होते है. लेकिन फिर भी हम सभी का जानने का हक़ तो बनता है.
Contents
TataNeu क्या है?
यह एक आल-इन-वन Mobile App है जिसके Reward से लेकर हर तरह की सुविधाएं मिलती है. यहाँ से कोई भी यूजर फ़ूड आर्डर कर सकता है, टिकट बुक कर सकता है, बिल पेमेंट कर सकता है और बहुत कुछ जो की हम डेली लाइफ में यूज़ करते है. वो सभी काम इस App के माध्यम से हो जायेगा और आप चाहे तो शॉपिंग भी यही से कर सकते है.
इस App का सबसे खाश बात की जब आप यहाँ से किसी भी तरह का परचेस या पेमेंट करेंगे तो आपको कुछ रिवॉर्ड मिलेंगे और ये रिवॉर्ड होंगे Neucoins के रूप में जिसको बाद में आप शॉपिंग में डिस्काउंट पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. इसके आपके शॉपिंग साइट TataCliQ पर इसके बारे में बताया गया है. Neucoins की वैल्यू रुपये के बराबर होगा जिसका इस्तेमाल Neu App यूजर कही पर भी कर सकते है.
Neucoin क्या है?
यह एक यूनिवर्सल रिवॉर्ड पॉइंट है जो की TataNeu App इस्तेमाल करने वाले लोगो को मिलेगा, आप इसे दिए गए टास्क को पूरा करके कमा सकते है. या फिर अगर आप शॉपिंग, पेमेंट, रिचार्ज करते है तो उसके साथ कुछ पॉइंट्स मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल आप Discount shopping के लिए कर सकते है. 1 Neucoin की वैल्यू 1 रुपये के बराबर होगा.
TataNeu App पर क्या क्या कर सकते है?
जैसा की हमने बताया यह आल-इन-वन एप्लीकेशन है. यहाँ पर आप ऑनलाइन डेली इस्तेमाल में जो भी काम करते है सब कुछ कर सकते है.
- जैसे की फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी की शॉपिंग.
- फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग.
- आर्डर ऑनलाइन फ़ूड.
- बिल पेमेंट और रिचार्ज.
- पर्सनल लोन्स और बहुत कुछ
Neucoin का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
Neucoin का इस्तेमाल डिस्काउंट के लिए किया जायेगा अगर यूजर फ्लाइट टिकट बुकिंग, शॉपिंग, रिचार्ज या फिर दूसरे कोई भी पेमेंट करते है. तो वहा पर Neucoin से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा और जितने भी प्राइस होगा उसमे दिए गए कंडीशन के हिसाब से डिस्काउंट अप्लाई होगा। जैसे की अगर आपके पास 100 Neucoins है और आप 500 रुपये का कोई समान आर्डर करते है. तो हो सकता है की आप 50 रुपये Neucoins पे कर सके.
क्या Neucoin Expire हो सकते है?
हाँ ये एक साल या 365 दिन में expire हो जायेंगे अगर यूजर इनका इस्तेमाल नहीं करते है. ऐसे में अगर किसी यूजर के पास कॉइन है तो उसे एक साल के अंदर इस्तेमाल करना होगा चुकी यहाँ बहुत सारे प्रोडक्ट के लिए एप्लीकेबल है. तो यूजर इनका इस्तेमाल कही पर भी कर सकते है.
TataNeu App Download कैसे करे?
TataNeu App आज के समय में कोई भी डाउनलोड कर सकता है. लेकिन अभी इस्तेमाल करने के लिए कुछ कंडीशन है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है. आप TataNeu को एंड्राइड 5 या उससे ऊपर के किसी भी वर्शन के फ़ोन पर कर सकते है. चुकी आज के समय IPL 2022 चल रहा है तो ऐसे में लोग इंटरनेट बचा कर रखते है मैच देखने के लिए आप इसको बहुत कम MB खर्च करके डाउनलोड कर सकते है क्योकि इसका साइज केवल 47MB का है.
चुकी App का नाम इतना ज्यादा वायरल हो रहा है. लेकिन फिर भी अभी तक केवल एक लाख लोगो ने इसे डाउनलोड किया है. ऐसे में अगर आपको डाउनलोड करना है. तो उसके लिए बस ये आसान से स्टेप फॉलो करे और डाउनलोड करे.
App Name | TataNeu |
Updated | 27 March 2022 |
Size | 47M |
Current Version | 1.4.2 |
Requires Android | 5.0 and up |
Installs | 100,000+ |
Google Play Store पर जाकर सर्च करे TataNeu आपको ये मिल जायेगा फिर आप डायरेक्ट फ़ोन में इसे इस्तेमाल कर सकते है.
TataNeu App का इस्तेमाल कैसे करे?
ये अप्प डाउनलोड करने को मिल जायेगा आप इसमें अकाउंट बना सकते है. लेकिन बिना एक कंडीशन पूरा किये इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है. यहाँ पर आपको हम स्टेप बय स्टेप करके बताते है की जब आप इसे डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेते है. तो कैसे आप इसमें अकाउंट बना सकते है और इसका कंडीशन क्या है?
स्टेप 1. इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही TataNeu App ओपन करे कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा. इसमें तीन पॉइंट होंगे और नीचे लिखा होगा Let’s start आपको उस पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 2. अब यहाँ पर अपना फ़ोन नंबर लिखे और फिर उसे वेरीफाई करे जैसा की दूसरे अप्प में होता है. OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन होता है.
स्टेप 3. नेक्स्ट स्टेप में आप से Crop Email या फिर Referral code के बारे में पूछा जायेगा जो की आपके पास होगा नहीं क्योकि अभी केवल वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जो की टाटा कंपनी में काम कर रहे है.
इतना करने के बाद आपको अप्प का एक्सेस नहीं मिलेगा क्योकि अभी यह सभी के लिए अवेलेबल नहीं है. टाटा अभी इसको अपने एम्प्लाइज के साथ टेक्स्ट कर रहा है और आपको अपडेट दिया जायेगा जब भी यह आम जनता के लिए अवेलेबल होगा ऐसे में आपको इंतजार करना होगा की TataNeu App सभी के अवेलेबल हो जाये ताकि हम सभी इस्तेमाल कर पाए.
यहाँ पर आप होम स्क्रीन का एक झलक देख सकते है. यह एक नार्मल शॉपिंग या कह लीजिये UPI App जैसे की PhonePe की तरह ही दिखेगा लेकिन इसमें और भी बहुत सारे कूल फीचर्स मिलेंगे जो शायद दूसरे किसी में ना मिलते हो.
यहाँ पर हमने बताया की TataNeu App Download कैसे करे और साथ में इसके बहुत सारे फीचर्स के बारे में भी बताया जो की अप्प को इस्तेमाल करने में आप सभी का मदद करेगा। इस अप्प का सबसे यूनिक फीचर है Neucoin जो की इस्तेमाल होगा प्रोडक्ट परचेस करने में और आप कैश प्लस Neucoin के साथ कोई प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये.