YouTube studio .com desktop site Download, जिसे शोर्ट में Yt Studio भी कहते हैं इसे खासतौर पर YouTube Creators के लिए बनाया गया हैं. अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे सोच रहे हैं या आपने यूट्यूब पर new channel create किया हैं. व आप यूट्यूब क्रिएटर हैं तो आपको यूट्यूब स्टूडियो के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए ताकि आप अपने चैनल को अच्छे से Analytics कर पाए. तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की YouTube Studio क्या हैं, इसे कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल किया जाता हैं. आप इसकी मदद क्या क्या कर सकते हैं, इसके साथ ही आप यूट्यूब चैनल को कैसे मैनेज और analyze कर सकते हैं इत्यादि.
दोस्तों अगर आप Successful Youtuber बनकर अच्छा खासा पैसे कमाना चाहते हैं तो ये जरुरी है की आप विडियो उपलोड के साथ साथ अपने चैनल का अच्छे से Analytics भी करे मतलब की चैनल का विशलेषण करना, अब बात आ जाती हैं की आप यह कहा से कर सकते हैं अगर आपने मोबाइल फ़ोन या PC, लेपटॉप से अपना चैनल क्रिएट किया हैं. तो आप अपने channel का पर्फोमेंस कैसे देख सकते हैं और उसमे जरुरी कमी को दूर कैसे कर सकते हैं उसे अनालायिस कैसे कर सकते हैं इन सभी सवालों का जवाब है “YouTube Studio” हैं. इस लिए हमें यह जानना आवश्यक हैं की यह क्या हैं और इसे कैसे डाउनलोड व इस्तेमाल करे.
Contents
YouTube Studio क्या हैं?
YouTube Studio गूगल का एक नेविगेट टूल या एप्लीकेशन हैं जो आपके यूट्यूब चैनल के पथ प्रदर्शन में आपकी मदद करता हैं. ताकि आप अपने यूट्यूब चैनल और विडियों को मैनेज और एनालिटिक्स कर पाए. इसे 1 नवंबर 2021 में स्टार्ट किया गया इससे पहले Creators studio का यूज किया जाता था. इसे शोर्ट में Yt Studio, YouTube Analytics इत्यादि नाम से भी जाना जाता हैं.
इस एप्लीकेशन की मदद से आप यूट्यूब चैनल और विडियों को कस्टमाइज व मैनेज कर सकते हैं. इसे आप स्टेटस मोनिटर की तरह समझ सकते हैं जहा से आप channel की हर बारीकी पर नज़र रख सकते हैं. जैसा गूगल एनालिटिक्स वेबसाइट के स्टेटस को बताता हैं उसी प्रकार यह YouTube studio channel के स्टेटस को बताने में काम आता हैं. इसे आप क्रिएटर्स का घर भी कह सकते हैं जहा से वह अपने चैनल को grow कर सकता हैं और अपनी ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट करके पैसा भी कमा सकता हैं.
YouTube Studio Desktop Download
इसको कोई Windows या Mac सॉफ्टवेयर नहीं है जिसे आप डाउनलोड करके Installed कर सके. स्टूडियो को कोई भी YouTuber डायरेक्ट Browser से एक्सेस कर सकते है. इसको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है क्योकि यह एक वेब एप्लीकेशन है जो इंटरनेट पर काम करता है और इसको जीमेल के माध्यम से आप कही से भी एक्सेस कर सकते है.
जब भी कोई क्रिएटर अपना चैनल बनता है तो उसके साथ उसे वीडियो अपलोड, एडिट और मैनेज करने के लिए एक डैशबोर्ड मिलता है और इसी डैशबोर्ड को स्टूडियो के नाम से जानते है. ऐसे में अगर आप सर्च करते है इसका Desktop software तो आपको कही नहीं मिलेगा लेकिन आप YouTube पर लॉगिन करने के बाद चैनल के आइकॉन पर क्लिक करके स्टूडियो में जा सकते है.
YouTube Studio App Download
इसक एंड्राइड अप्प है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है. यहाँ पर कुछ लिमिटेड एनालिटिक्स फीचर्स के साथ आपको चैनल से जुड़े कुछ एडवांस अपडेट मोबाइल पर देखने को मिल जाते है. जैसे की वीडियो अपलोड करना है, उसके टाइटल, डिस्क्रिप्शन को चेंज करना, कमेंट के रिप्लाई करना और चैनल और वीडियो के एनालिटिक्स समरी देखना.
YouTube Studio चैनल मैनेजमेंट फीचर्स
यूट्यूब स्टूडियो में आप बहुत सारी चीज़े कर सकते हैं जिससे आपका चैनल ग्रोव कर सके नीचे हमने 2 कैटगरी में सभी जरुरी फीचर के बारे में बताया जिसे आप यूज करके अपने channel को मैनेज और analyze कर सकते हैं. यहाँ पर वीडियो अपलोड करने के बाद जो भी व्यूज, लिखे, कमेंट, शेयर आ रहा है. उनके बारे में पूरी जानकारी मिल जाता है जैसे की व्यूज कहा से आ रहा है, ऑडियंस किस तरह के, कितने मेल और कितने फीमेल, कौन सा वीडियो बेहतर परफॉर्म कर रहा है. ये सभी जानकारी आपको स्टूडियो से मिलता है जो की चैनल को एनालाइज करने में और उसे बेहतर बनाने में बहुत मदद करता है.
- Customization :-इसके आप चैनल का लेआउट तैयार कर सकते हैं जिसमे channel का logo, channel arts, channel name, about us में जरुरी बदलाव कर सकते हैं उन्हें बेहतर बना सकते साथ ही इसके माध्यम से आप अपने होम पेज को भी बदल सकते हैं. साथ ही यहाँ से आप अपने channel का आइकॉन, चैनल ट्रेलर, बैनर, प्रोफाइल पिक्चर, वॉटरमार्क, चैनल डिस्क्रिप्शन, लिंक्स, कांटेक्ट इन्फ्रोमेशन इत्यादि चीज़े कर सकते हैं.
- Monetization :- इसमें आप चैनल monetization से जुडी जानकारी रख सकते हैं. साथ अगर आपकी मोनिटाइजिंग ओन हैं तो आप यहाँ से मेम्बरशिप सेटिंग शुरू कर सकते जिससे आपके channel पर join का आप्शन viewer को मिलता हैं जिससे आपको earning भी कर सकते हैं
- Analytics :- इसके माध्यम से आप channel की पर्फोमेंस की जाँच कर सकते है जिसमे आप चैनल ग्राफ के द्वारा पता कर सकते है की रोजाना आपको कितने सब्सक्राइबर मिल रहे हैं, कितने घंटे का वाचटाइम हुआ हैं, चैनल का इम्प्रेशन कैसा हैं, चैनल ग्रोव की स्पीड कैसी हैं इत्यादी.
- Content :- यहाँ से आपने चैनल का ओवरव्यू देख सकते हैं जिसमे आपने कितने विडियों पोस्ट किये हैं, साथ अगर आपने लाइव स्ट्रीम भी की हैं तो उससे जुडी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी.
- Playlists :- इसमें आप विडियों की playlist बना सकते हैं उसे customize भी कर सकते हैं.
- Mentions :- किसी अन्य चैनल के द्वारा आपके चैनल को मेंशन किये जाने की सारी जानकारी यहाँ देखने को मिलेगी.
- Subtitles :- चैनल की इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आप यहाँ से अपने विडियों में subtitles भी ऐड कर सकते हैं.
- Comments :- यहाँ से आप अपने सभी विडियों के कमेंट देख सकते हैं और रिप्लाई भी कर सकते हैं.
- Channel Dashboard :- यहाँ से आपके channel का पूरा ओवरव्यू देखने को मिलता हैं जहा से आपके चैनल पर होने वाली हर छोटी से छोटी जानकारी आपको ग्राफ और इन्फोर्मेशन के रूप में देखने को मिल जाती हैं.
- Audio Library :- इसमें आप अपने videos पर म्यूजिक और साउंड जोड़ सकते हैं.
विडियों मैनेजमेंट फीचर्स
इसमें आप वीडियोस से जुडी तमाम जानकारी ले सकते हैं जिससे आपको यह पता चल जाता हैं की आपको कैसा कंटेंट बनाना किस तरह का कंटेंट वायरल हो रहा हैं. किस तरह के videos पर आपको ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. किन कारणों की वजह से विडियो पर ज्यादा व्यूज नही मिल रहा हैं आपको क्या बदलवा करने की जरुरत हैं. यही सभी बदलवा आप YouTube studio के माध्यम से videos में कर सकते हैं
Analytics
इसमें आप ग्राफ इन्फोमेशन से हर दिन की जानकारी ले सकते हैं जिसमे आप पता कर सकते हैं की आपको दिन भर, हफ्हे या महीने में कितने व्यू मिले, कितने सीटीआर viewer हैं, YouTube आपके विडियो को कितने लोगों तक पंहुचा रहा हैं. जिसमे कितने लोग आपके विडियो पर क्लिक कर रहे हैं, कितनी देर तक आपके विडियो को देख रहे हैं, विडियो इंगेजमेंट कैसा जा रहा हैं, इसके साथ ही अगर आपके विडियो पर क्लिक ज्यादा नही हो रही है. ऐसे सभी जरुरी बदलाव आप यहाँ से कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ से विडियो का Traffic Source, Viewer Age, Viewer Gender, Place, Device Type की जानकारी भी विडियो अनालायिस के माध्यम से ले सकते हैं.
Details :- इसके माध्यम से आप विडियो में बदवाल कर सकते हैं जिसमे video के टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन, थमनेल से जुड़े आवश्यक बदलवा कर सकते हैं.
Editor :- इसमें आप videos से जुडी सभी एडिटिंग कर सकते हैं जैसे विडियो को ट्रिम करना, फ़िल्टर ऐड करना इत्यादि.
इसके साथ ही यहाँ YouTube आपको सभी लेटेस्ट अपडेट देता रहता हैं जिसमे अगर यूट्यूब अपनी Algorithm में कुछ बदलवा करता हैं और भी बहुत सारी चीजों की जानकरी मिल जाती हैं की आपको किन बातो का ध्यान रखकर विडियो बनाना हैं. साथ आप यहाँ से यूट्यूब से हेल्प भी ली जा सकती हैं.
यूट्यूब स्टूडियो कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे?
दोस्तों इसके लिए आपको कुछ भी pay करने की जरुरत नही हैं यह बिलकुल फ्री हैं सभी क्रिएटर के लिए. अगर आप मोबाइल से विडियो अपलोड करते हैं तो आपको बता दे की आप Yt studio का यूज अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना हैं. इसके साथ ही आप अगर आप PC या ऑनलाइन ही यूज करना चाहते हैं तो आप इसके एंड्राइड ऐप का यूज कर सकते हैं. चलिये जानते हैं step by step
- सबसे पहले इसे play store से डाउनलोड कर लेना हैं.
- यहाँ आपको उसी ईमेल id से login होना हैं जिससे आपका चैनल बना हुआ हैं.
- इसके बाद गेट स्टार्ट पर क्लिक कर लीजिये.
- यहाँ आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी आप इसपर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद आपको ड्राप डाउन आप्शन पर क्लिक करना हैं यहाँ आपको यूट्यूब चैनल पर क्लिक करना हैं.
- इसके बाद अगर आप मोबाइल में यूज कर रहे हैं तो डेस्कटॉप मोड़ ओन कर लेना है.
- इसके बाद आपका yt studio का डैशबोर्ड open हो जायेगा जहा से आप चैनल को मैनेज व अनालायिस कर पायेगे.
- इसके साथ ही यहाँ आपको ऐड अकाउंट का आप्शन भी मिल जाता हैं जिससे आपके सारे चैनल को इसमें ऐड कर सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं.
अगर आप सीधे वेबसाइट के माध्यम से YouTube Studio यूज करना चाहते हैं मोबाइल या PC से तो आपको इनकी वेबसाइट पर जाना हैं studio.youtube.com और चैनल की ईमेल id से login कर लेना हैं इसके बाद ऊपर बताये सारे काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इसके अलावा अभी आपको yt studio में बहुत कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी मदद से आप चैनल की इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं ताकि आपका चैनल ग्रोव हो सके. उम्मीद हैं आपको हमारी जानकारी जिसमे हमने आपको बताया YouTube Studio क्या हैं? इसे कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करे, इसकी मदद से आप क्या क्या कर सकते हैं इत्यादि. अगर आपके इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.
Hello bhaiya,
Main bhi blogging krnchahta hu but mere blogs ke article Ko kaise optimise karte hain wo nhi pata aise or bhi jize hai janneko pls AAP kya guide krpaoge