TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
Review

Google Pixel 6A Review In Hindi | Specifications & Price in India

Shailesh Chaudhary
Last updated: 2023/08/16 at 4:15 AM
Shailesh Chaudhary
Share
13 Min Read
Google Pixel 6A Review In Hindi
SHARE

अभी हाल ही में गूगल ने अपना एक नया Smartphone launch किया है जिसमे Android के सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. ऐसे में हम यहाँ पर Google Pixel 6A Review In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है. जिसमे Pixel 6A Price, Specifications के साथ साथ कहा से इसे खरीदना है. इसके बारे में भी जानकारी यहाँ पर मिल जायेगा.

Contents
Google Pixel 6A Specifications1. Google Pixel 6A Design2. Google Pixel 6A Display 3. Google Pixel 6A Camera4. Processor5. BatteryGoogle Pixel 6A Prince In IndiaGoogle Pixel 6A Review In Hindi

ऐसे में अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करना पसंद करते है और गूगल के इस नए Smartphone को खरीदने का इच्छा रखते है. तो इसके लिए पहले यहाँ पर बताये गए Google Pixel 6A specifications और Price के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर लीजिये

क्योंकि अभी Google Pixel 6A मोबाइल को लांच किया गया है. इसकी कीमत 40 से 70 हज़ार रुपए के आसपास रखी गई है. Google यह मोबाइल अपने उन ग्राहक को ध्यान में रखकर बनाया है. जिन्हें बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल के जगह पर छोटे मोबाइल ज्यादा पसंद आते हैं.

Google Pixel 6A में सबसे अच्छी बात यह है कि इस मोबाइल में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है उसको Google और Samsung ने मिलकर ही बनाया है. यह प्रोसेसर 5nm पर Based Processor है, खबरें सी आ रही है कि यह प्रोसेसर Google Pixel 6 Pro जैसी Performance दे सकता है. अब यह तभी पता चल पाएगा जब आप लोग Google Pixel 6A Review In Hindi के बारे में पढ़ेंगे.

Google Pixel 6A Specifications

Google Pixel 6A Specifications

जिस तरह से Apple केवल अपने Flagship Smartphone ही लांच करता है ठीक इसी प्रकार से Google  के भी सभी स्मार्टफोन की कीमत 70 से 80 हजार रुपए से अधिक ही होती है. इन मोबाइल में कैमरा और प्रोसेसर दोनों ही बेस्ट होते हैं और यह डिजाइन के मामले में भी सबसे बेहतर कहलाए जाते हैं.

मगर Google ने इस बार अपने Mid-Range फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे आप फ्लिपकार्ट से जाकर नहीं खरीद सकते हैं. मगर उससे पहले आपको इस मोबाइल के Specifications के बारे में जरूर जान लेना चाहिए.

Google Pixel 6A का डिजाइन बहुत ही अच्छा है. मोबाइल के दोनों की तरफ Glass दिया गया है जिसकी Protection के लिए Corning Gorilla Glass 3 Protection मिलती है. जब आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो पीछे की तरफ आपकी उंगलियों के निशान दिखाई पड़ते हैं. इसीलिए अगर आप इसे Phone Cover  लगाकर इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा.

गूगल इस बार अपने मोबाइल में थोड़ा बदलाव किया है. क्योंकि लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में Snapdragon या MediaTek के Processor ही इस्तेमाल किए जाते थे. मगर यहां पर गूगल ने Google Tensor नाम का इस्तेमाल किया हुआ है इसे Samsung और Google ने ही मिलकर बनाया हुआ है.

जब आप इस फोन को खरीदेंगे तो इसमें केवल USB Type C to Type C Cable मिलता है. इसके साथ कोई भी Charging Adapter नहीं दिया जाता है. आपको अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए अलग से Adapter खरीदना होगा. 

वैसे तो यह मोबाइल Dual Sim Support  करता है. मगर जब आप Sim Card Slot निकालेंगे तो वहां पर आपको केवल एक ही सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन मिल पाता है. क्योंकि जो दूसरा सिम कार्ड है वह आपको E-Sim Card  मिलेगा. 

Google Pixel 6A तीन अलग-अलग रंग में उपलब्ध है. आप को (Black, Green & White) इन तीनों रंगों में से जो भी पसंद आता है आप उसे खरीद सकते हैं एक की और है. जो मैं आपको बता देना चाहता हूं इसमें केवल एक ही Variant मिलता है.

CameraRear Camera = 12.2MP + 12MP

Front Camera = 8MP
ProcessorGoogle Tensor Processor
Screen15.6 cm (6.14 inch) OLED Display
Battery4410 mAh Battery
RAM6GB
Storage128GB
Connectivity5G
Charging Capacity18W

1. Google Pixel 6A Design

Google Pixel 6A Design

 इस मोबाइल को Google ने बनाया हुआ है. इसीलिए इसका डिजाइन आप में से लगभग सभी को ही पसंद आएगा, गूगल अपने नए मोबाइल को डिजाइन करने से पहले बहुत सारी चीजें सोचता है. तब जाकर वह एक नया मोबाइल बनाते हैं.

Google Pixel 6A में दो Rear Camera मिलता है. वैसे अब जितने भी इस स्मार्टफोन बनाया जा रहे हैं उन सभी में बड़ी स्क्रीन लगाई जाती है मगर मोबाइल में से एक है. जो काफी Handy Smartphone हो जाता है.

अगर आपको भी ज्यादा बड़े  मोबाइल पसंद नहीं आते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं मगर उससे पहले इसके  बाकी फीचर के बारे में भी जरूर जाना ना चाहिए.

मैं खुद गूगल के स्मार्टफोन को काफी पसंद करता हूं मगर यहां पर गूगल ने इस बार जो मोबाइल लांच किया है इसमें मुझे बहुत सारी कमियां भी नजर आई है जिसके लिए हमने Google Pixel 6A Review लिखा हुआ है ज्यादा जानकारी के लिए उसे सकते हैं.

2. Google Pixel 6A Display 

Google Pixel 6A Display 

इस मोबाइल की स्क्रीन बहुत ही अच्छी है क्योंकि यहां पर 6.14 Inch की OLED Display मिलती है और यह बहुत ही Bright Display है अगर आप कहीं बाहर धूप में अपने मोबाइल को इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो ऐसे ही में आपको कोई भी समस्या नहीं होगी.

बिना किसी परेशानी के आप धूप में भी अपने मोबाइल को इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे इस मोबाइल में HDR 10  भी सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप Netflix, Amazon के सभी कांटेक्ट को HD में भी चला कर देख सकते हैं.

वैसे तो इस मोबाइल में स्क्रीन बहुत ही अच्छी इस्तेमाल की गई है बस मुझे एक यह समस्या नजर आई है कि जब आप इतने पैसे खर्च करते हैं तो आपको इसी कीमत में कम से कम 120Hz का Refresh Rate वाला स्मार्टफोन मिलना चाहिए मगर Google Pixel 6A में केवल 60Hz का ही Refresh Rate दिया जाता है.

जिससे नॉर्मल यूजर को तो कोई भी परेशानी नजर नहीं आएगी मगर आप में से जितने भी लोग गेमिंग करते हैं या अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको यह समस्या साफ साफ नजर आ जाएगी.

3. Google Pixel 6A Camera

Google Pixel 6A Camera

इसी कीमत में आने वाले और भी स्मार्टफोन है यदि उनके साथ इसका Camera Review किया जाए तो उसमें Google Pixel 6A ही Winner बन सकता है. क्योंकि इसकी Camera Quality  बहुत ही बढ़िया है. भले ही आप को Main Camera 12.2 MP का दिया जाता है. मगर इसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छे अच्छे फोटोस देख कर सकते हैं.

Ultra Wide के लिए 12 MP का कैमरा होता है. जिससे आप काफी अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे मगर Image Post Processing होने में बहुत ही समय लगता है. बस एक यह कमी नजर आई है मगर जब फोटो क्लिक होकर Save होती है तो उसका Color & Details बहुत ही अच्छे मिल जाते हैं.

मैंने अपनी पिछली पोस्ट में भी आपको बताया हुआ है. कि जरूरी नहीं है कि यदि किसी मोबाइल में 108 MP  का कैमरा हो तभी जाकर आप उससे अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसका उदाहरण आप इसी मोबाइल से लगा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको केवल 12 और 8 MP के ही कैमरे मिलते हैं.

अगर बात करी जाए Video Recording की तो आप Google Camera  इस्तेमाल करके 4K 60FPS  तक भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें OIS और EIS का भी सपोर्ट मिलता है. 

4. Processor

आप में  काफी लोगों का यह सवाल होगा कि इस मोबाइल में Gaming कर सकते हैं या फिर नहीं तो मैं आपको यह जवाब देना चाहूंगा वैसे अगर आप इसके साथ Gaming करना चाहते हैं कर सकते हैं. मगर आपको ज्यादा अच्छी Performance नहीं मिल पाती है.

जितना एक ₹40000 के स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस मिलना चाहिए Performance आपको इस मोबाइल के साथ नहीं मिल पाएंगे जो कि इस मोबाइल को खरीदने वाले ग्राहकों को निराश कर सकती हैं.

अगर आप एक Top Speed यानी ऐसा स्मार्टफोन जिसमें आप वीडियो एडिटिंग और Gaming दोनों ही कर सकें. तो हमारे अनुसार यह मोबाइल आपके लायक नहीं है. इसके जगह पर आप इसी कीमत में आने वाले बाकी स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं.

5. Battery

इस कीमत में आने वाले लगभग सभी स्मार्ट फोन में कम से कम 4500mAh – 4500mAh की बैटरी मिलती है मगर इसमें उससे भी थोड़ी कम बैटरी दी जाती है. मगर इतना ज्यादा कम नहीं है उस पर सोच विचार किया जाए मगर फिर भी मेरे हिसाब से थोड़ी और बैटरी रहती तो अच्छा होता.

वैसे Google का स्मार्टफोन है जिसमें Stock Android होता है जिससे बैटरी ज्यादा खर्च नहीं हो पाती है. उस हिसाब से देखा जाए तो इतनी बैटरी भी काफी होगी, और बात की जाए इसके चार्जिंग कैपेसिटी की तो यहां पर भी मुझे थोड़ी बहुत कमी लगी.

क्योंकि इसमें आपको मात्र 18W की ही Charging Support कर पाता है. जो कम से कम 33W या इससे अधिक होना ही चाहिए था जब आप ₹40000 के आसपास केवल एक स्मार्टफोन के लिए खर्च करते हैं. तो वहां पर लगभग सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए.

Google Pixel 6A Prince In India

अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप को Online Shopping Website Flipkart पर जाकर इसे खरीदना है इस मोबाइल की कीमत ₹43,999 रखी गई है.

आप में से जिन भी लोगों के पास Axis Bank Credit Card उन्हें इस मोबाइल को खरीदने पर कम से कम ₹3000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है. डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Flipkart पर जाकर सर्च कर सकते हैं.

Google Pixel 6A Review In Hindi

चलिए अब बात करते हैं उस चीज के बारे में जिसके लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़ रहे हैं इसी कीमत में मार्केट में बहुत से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनको आप खरीद सकते हैं. मगर यदि आप इसको Google का ही कोई फोन खरीदना है तभी आप इसे खरीदे हैं.

क्योंकि यहां पर मुझे यह मोबाइल Over Price लगा या आपको एक अच्छी फोटो खींचने वाला, Stock Android स्मार्टफोन खरीदना था तब आप Google Pixel 6A को खरीद सकते हैं.

इसमें कुछ कुछ कमियां भी हैं जैसे  मोबाइल चार्ज करने के लिए मात्र 18W की ही Charging Support कर पाता है और परफॉर्मेंस के मामले में भी थोड़ा कमजोर है.

तो दोस्तों अगर आपको Google Pixel 6A Review In Hindi पढ़कर कैसा लगा? और आपको इस मोबाइल से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं.

हमारे इस ब्लॉग पर Mobile Reviews और Technology के आर्टिकल लिखे गए हैं यदि आप चाहें तो उन्हें भी  पढ़कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Shailesh Chaudhary
Follow:
Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.
1 Comment 1 Comment
  • Areeba Khan says:
    July 31, 2022 at 4:28 am

    Sir maine aapki videos se hi sikha hai blog likhna, ek bar mera blog dekh kar bata dijye koi galti to nahi kar rahi hu main?. Aur main apke blog par guest post karna chahati hu kaise karu?

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

iPhone 15 action button use karne 9 tarike
Technology
9 तरीके iPhone 15 Action Button Use करने का
AI Proof Blogging Niches
Technology
7 AI Proof Blogging Niches नए ब्लॉग शुरू करने के लिए
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
iPhone 15 action button use karne 9 tarike
Technology

9 तरीके iPhone 15 Action Button Use करने का

AI Proof Blogging Niches
Technology

7 AI Proof Blogging Niches नए ब्लॉग शुरू करने के लिए

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?