क्या आप बिना फ्रेंड बनाये किसी की Locked Facebook Profile को देखना चाहते है? तो यहाँ पर हम 5 ऐसे तरीके जानने वाले है जिससे किसी भी लॉक्ड फेसबुक प्रोफाइल को देख सकते है. ऐसे में बिना फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड किये या फिर बिना FB फ्रेंड बनाये हम किसी भी प्रोफाइल के फोटो और पोस्ट को व्यू कर सकते है. इस पोस्ट में 5 बेस्ट तरीके मिलेंगे Facebook Locked Profile कैसे देखे? के बारे में जानने के लिए.
फेसबुक लॉक प्राइवेसी फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपने प्रोफाइल को लॉक कर सकता है. ऐसे में उस फेसबुक यूजर का प्रोफाइल केवल वही लोग देख सकते है जो की उसके फ्रेंड है. अगर कोई दूसरा उसे उसके प्रोफाइल को विजिट करता है तो वह FB प्रोफाइल को नहीं सकता है क्योकि यहाँ पर Locked प्रोफाइल दिखता है.
ऐसे में अगर किसी को अपनी गर्लफ्रेंड, पुरानी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पुराने बॉयफ्रेंड या किसी और का Locked Facebook Profile देखना है. तो इसके लिए यहाँ जो 5 Facebook Locked Profile Viewer के बारे में बताया गया है. इनका इस्तेमाल करे और किसी का भी फोटो और फोटो देख सकते है. तो आईये जानते है हर के बारे में विस्तार से
5 तरीके Facebook Locked Profile देखने के लिए
कभी कभी ऐसा होता है शायद एक तरीका काम ना करे. इसलिए हम यहाँ पर Locked FB Profile View करने के लिए 5 तरीके बता रहे है. ऐसे में अगर कोई एक काम ना करे तो दूसरा Try करके देख सकते है. ये रहे फेसबुक लॉक्ड प्रोफाइल कैसे देखे? इसके तरीके
- ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके FB लॉक्ड प्रोफाइल देखे
- ‘Photos of’ तरीके का इस्तेमाल करके प्रोफाइल देखे
- फ़ोन ब्राउज़र से लॉक्ड प्रोफाइल देखे
- फ्रेंड से बात करके लॉक्ड फोटो देखे
- दूसरी FB प्रोफाइल बनाकर देखे
ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके FB लॉक्ड प्रोफाइल देखे
जब कोई लॉक्ड प्रोफाइल रहता है. तो वह पर फोटो और पोस्ट की जगह पर लिखा होता है लॉक्ड प्रोफाइल जैसा की Image में देखने को मिल रहा है. ऐसे प्रोफाइल का फोटो देखने के लिए एक Online Locked FB Profile Viewer Tool है. जिसका इस्तेमाल करके चेक कर सकते है. तो यहाँ पर इसके स्टेप्स को देखते है की कैसे काम करता है.
सबसे पहले आप FB प्रोफाइल पर जाए और वहा पर ब्राउज़र एड्रेस बार में जो प्रोफाइल लिंक दिया गया है उसको Copy करे.
अब ऑनलाइन प्रोफाइल व्यूअर टूल ओपन करे और कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट कर दे.
पेस्ट करने के बाद Select Method से Method A सेलेक्ट करे और फिर Get Profile Picture बटन पर क्लिक कर दे.
अब आपको प्रोफाइल पर मौजूद फोटो दिख जायेगा.
‘Photos of’ तरीके का इस्तेमाल करके प्रोफाइल देखे
कुछ ऐसे ट्रिक्स होते है जो की फेसबुक में ही छिपे होते है. Photos of एक ऐसा ही तरीका है जिसमे हम किसी यूजर के प्रोफाइल को सर्च मेथड का इस्तेमाल करके देखते है. इसका इस्तेमाल किया जाता है अगर किसी लॉक्ड प्रोफाइल का फोटो देखना हो और इसके लिए किसी भी तरह एक अन्य टूल का इस्तेमाल करने की जरुरत भी नहीं है.
बस जिसका फेसबुक लॉक्ड प्रोफाइल फोटो देखना है. उसके नाम के आगे Photos of लगाकर सर्च करना है. यहाँ पर इस तरीके के सारे स्टेप्स के बारे में बताया गया है. आप खुद इन्हे देख कर try कर सकते है.
1. खुद के FB अकाउंट में लॉगिन करे.
2. लॉगिन करने के बाद सर्च ऑप्शन पर जाए.
Photos of <User Name(Exp: Shailesh Chaudhary)>
सर्च बॉक्स में लिखना है Photos of और उस व्यक्ति का नाम जिसका फोटो आप देखना चाहते है. जैसे की अगर Shailesh Chaudhary का फोटो देखना है. तो फेसबुक सर्च में लिखेंगे Photos of Shailesh Chaudhary और यहाँ पर पूरा लिस्ट दिख जाता है.
इसमें मुख्य तीन सेक्शन में जानकारी मिलता है Post, People और Photo में यहाँ से आपको जिस व्यक्ति का फोटो देखना है. उसको सर्च करे और कुछ समय बाद आपको पूरा लिस्ट मिल जायेगा.
फ़ोन ब्राउज़र से लॉक्ड प्रोफाइल देखे
एक और जबरदस्त तरीका है. इसमें हम फेसबुक के पुराने version वेबसाइट का इस्तेमाल करते है. ऐसे जो लॉक्ड प्रोफाइल का फीचर आया है वो नया है. लोग बेसिक Version में जाकर पुराने FB अकाउंट को ओपन करते है. जहा पर ये फीचर शायद काम नहीं करता है. ऐसे में अगर किसी के फ़ोन पर यह काम नहीं कर रहा है तो इसका भी इस्तेमाल किया जाता है.
यह तरीका सबसे आसान है. जिस भी व्यक्ति का फोटो देखना है उसका FB Profile URL कॉपी करे और उसको Browser में पेस्ट कर दे.
फिर जो URL है वह पर mbasic add कर देना है. जैसे की https://www.facebook.com/Basicsql ये ओरिजिनल यूआरएल है. इसको चेक करने के लिए आपको https://mbasic.facebook.com/Basicsql कर देंगे और फिर ब्राउज़र में सर्च करेंगे.
सर्च करने के बाद सारी जानकारी आपको और फोटो देखने को मिल जायेगा.
फ्रेंड से बात करके लॉक्ड फोटो देखे
यह ऐसा तरीका है जिससे किसी ऐसे व्यक्ति का प्रोफाइल देखा जा सकता है. जो की अपना कॉमन फ्रेंड हो जो उस लॉक्ड प्रोफाइल के साथ जुड़ा हो या फिर वह डायरेक्ट आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं कर रहा है. तो इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते है.
यह एक तरीके का Negotiation तकनीक है. जिससे आप फ्रेंड को रिक्वेस्ट करते है की वह उस लॉक्ड प्रोफाइल फोटो और पोस्ट को देखने के लिए, अगर वो मान जाता है. तो उसके फ़ोन को रिमोट पर लेकर देख सकते है. इसी में एक दूसरा तरीका है की आप डायरेक्ट उस व्यक्ति को मैसेज करे जिसके साथ जुड़ना चाहते है और उसके फोटो को देखना चाहते है.
ऐसे में वो व्यक्ति आपके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है. तो उसका पोस्ट और फोटो देख सकते है. लेकिन यह तरीका सभी के लिए नहीं है अगर आपको चुपके से किसी का अकाउंट चेक करना है. तो उसके लिए ऊपर बताये गए तीनो तरीको का इस्तेमाल करना होगा.
दूसरी FB प्रोफाइल बनाकर देखे
अगर आप नहीं चाहते है की रियल प्रोफाइल के साथ आप उस व्यक्ति के साथ जुड़े तो इसके लिए आपको किसी तरह FB Hacking तकनीक पर काम करने की जरुरत नहीं है. बस एक सिंपल सा तरीका है जिसको फॉलो करके उस व्यक्ति के साथ रियल तरीके से जुड़ सकते है. जिसका Locked Facebook Profile phone check करना चाहते है.
इसके लिए Facebook.com या फिर App पर जाए और एक नया प्रोफाइल बनाये.
अकाउंट बन जाने के बाद उसको पूरी तरह से सेटअप करे और उसमे प्रोफाइल फोटो, अबाउट, पोस्ट सब कुछ अपडेट करे. उसके बाद दूसरे प्रोफाइल से आप उस व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करे और जब वह एक्सेप्ट कर लेगा तो आपको पूरा प्रोफाइल देखने को मिल जायेगा.
फिर आप अकाउंट के सभी चीज़ो को देख सकते है, जिसमे फोटो, पोस्ट और वीडियो शामिल है. यह तरीका आसान नहीं है क्योकि इसमें सम्भावनाये की वह व्यक्ति आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेगा या नहीं। लेकिन अगर आपको देखना है तो इसके कुछ ना कुछ तो करना होगा.
ऐसे और भी तरीके जिन्हे आप देखे,
Facebook Locked Profile को देखने के लिए यहाँ पर 5 तरीके बताये गए है. ऐसे में किसी का फोटो, वीडियो, पोस्ट View कर सकते है. बिना उसको जानकारी लगे और उम्मीद करते है आपको यह जानकारी पसंद आया हो और अगर आपका कोई सवाल है. तो इसके बारे में कमेंट में हमें जानकारी दे सकते है. हम आशा करते है की आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा जरूर करेंगे