Google Web Stories Plugins Download कैसे करे? | Download Make Stories Plugins

पोस्ट को शेयर करे

Blogging करने का एक नया तरीका है Web Stories और आज के समय में बहुत सारे नए Bloggers Web Stories से दिन के 4000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक कमा रहे है. लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगो को नहीं पता है की Google Web Stories Plugins Download कैसे करे? ऐसे में हम यहाँ पर जानकारी देने वाले है Make Stories Plugin को डाउनलोड करने के बारे में.

WordPress ब्लोग्गेर्स को वेब स्टोरीज बनाने के लिए चाहिए एक Plugin जो की वर्डप्रेस ब्लॉग पर इनस्टॉल होता है उसके बाद कोई भी लोग वेब स्टोरीज बना सकते है. लेकिन इसके लिए सही प्लगइन डाउनलोड करना और उनको सेटअप करना बहुत जरुरी है. ऐसे में अगर आप इस फ़ास्ट मनी मेकिंग आईडिया पर काम करना चाहते है तो यह पोस्ट आप पूरा पढ़े.

Table of Contents

Make Stories क्या है?

यह एक टूल है जिसका इस्तेमाल किया जाता है Google वेब स्टोरीज बनाने के लिए, जो की एक Visual Content होता है. गूगल वेब स्टोरीज इसके ऑफिसियल अप्प के डिस्कवर सेक्शन में दीखता है.

इन कंटेंट को बनाने के लिए एक टूल चाहिए होता है ताकि इमेज, टेक्स्ट और इफेक्ट्स को साथ जोड़कर एक अट्रैक्टिव स्टोरीज बनाया जाता है. मेक स्टोरीज उसी में से एक टूल है जो की Bloggers की मदद करता है ताकि वह आसानी से ऐसे अट्रैक्टिव स्टोरीज बना सके और इसको ब्लॉग पर पब्लिश कर सके.

शायद ये सुनने में आपको एक आम सा टूल लग रहा हो लेकिन इसको बनाना आसान नहीं है. बस कुछ टूल्स है जो की स्टोरी बनाने के काम आता है.  इसमें से मेक स्टोरीज एक है और यह इंडिया का अकेला ऐसा टूल है.

इसकी सबसे बड़ी खाश बात है की यह बिना वर्डप्रेस के भी काम करता है और जो लोग Blogger का इस्तेमाल करते है. वो भी मेक स्टोरीज का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन यहाँ पर हम WordPress के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है की इसको कैसे डाउनलोड करके वर्डप्रेस ब्लॉग पर सेटअप कर सकते है.

Web Stories Plugins Download कैसे करे?

WordPress ब्लॉग पर Web stories के दो प्लगइन है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति डायरेक्ट जाकर सर्च करता है वेब स्टोरीज तो उसे मेक स्टोरीज वाला प्लगइन नहीं मिलेगा इसलिए हम यहाँ पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है. यहाँ से इसेको डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे में कुछ रिक्वायरमेंट्स है जो मेक स्टोरीज प्लगइन डाउनलोड करने के लिए आपके पास होने चाहिए.

जरूरते

इसके बाद ब्लॉग को वर्डप्रेस पर सेटअप करे, इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है की वर्डप्रेस ब्लॉग सेटअप कैसे करना है?

क्या आप नया वर्डप्रेस होस्टिंग लेना चाहते है –

जब आपका ब्लॉग सेटअप कम्पलीट हो जाये उसके बाद सबसे पहले यहाँ दिए गए लिंक से डाउनलोड कर इस प्लगइन को जो की डायरेक्ट वर्डप्रेस में मिल जायेगा.

Download Now

जब प्लगइन डाउनलोड हो जाए उसके बाद आप इसको इसको इनस्टॉल कर सकते है. ऐसे में अगर आईडिया नहीं है की वेब स्टोरीज प्लगइन को कैसे सेटअप करते है. तो यहाँ पर पूरी जानकारी विस्तार से बताया गया है की Make Stories Plugin Download करने के बाद इसको इनस्टॉल और सेटअप कैसे करना है?

Make Stories Dashboard

Make Stories Plugin Setup कैसे करे?

बिना प्लगइन को सेटअप किये आप गूगल वेब स्टोरीज नहीं बना सकते है. ऐसे में सबसे पहले जरुरत है की आप इसको यहाँ बताये गए तरीके से इसको सही तरीके से सेटअप करे. फिर इसका इस्तेमाल करे वैसे भी अभी हाल ही में Satish K Videos चैनल पर इसके बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी है और इस वीडियो का लिंक भी आपको यहाँ से मिल जायेगा.

Step 1. सबसे पहले आप WordPress डैशबोर्ड में लॉगिन करके प्लगइन ऑप्शन पर जाए.

Step 2. अब यहाँ पर Add New बटन पर क्लिक करे.

Add New Plugin

Step 3. यहाँ से Upload ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड प्लगइन का Zip फाइल अपलोड करे.

Upload Make Stories Plugin

Step 4. अब इनस्टॉल प्लगइन बटन पर क्लिक करे.

Install Make Stories Plugin

Step 5. प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद Active ऑप्शन पर क्लिक करके प्लगइन को चालू कर दे.

Active Make Stories Plugin

Step 6. अब आपका प्लगइन चालू हो गया है लेकिन अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है

Step 7. अब मेक स्टोरीज में अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप यहाँ से स्टोरी बनाना शुरू कर सकते है. इस वीडियो में कम्पलीट बताया गया है की कैसे वर्डप्रेस पर गूगल वेब स्टोरीज बना सकते है.

इस तरीके से आप गूगल वेब स्टोरीज बनाना शुरू कर सकते है. आज के समय में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए या कह लीजिये ऑनलाइन फ़ास्ट तरीके से पैसे कमाने के लिए यह सबसे सही तरीका है. लोग इसका इस्तेमाल करके आज के समय में दिन के $100 से लेकर $500 कमा रहा है. इसमें SEO, कंटेंट राइटिंग जैसा कोई काम भी नहीं करना है.

Make Stories के फायदे

गूगल वेब स्टोरीज बनाने के लिए बहुत सारे टूल्स है. ऐसे कोई यूजर इसको ही क्यों चुने? इसका एक कारण होना चाहिए और यहाँ पर कुछ बेनिफिट्स है जो की मेक स्टोरीज डाउनलोड करने वाले Users को मिलते है. यहाँ पर आप लिस्ट देखो और कमेंट में बताना की आपको यह टूल क्यों अच्छा लगता है.

  • यह सर्विस फ्री है और कोई भी जो की वर्डप्रेस का इस्तेमाल करता है. इसके फीचर्स का पूरा Use फ्री में कर सकता है.
  • वेब स्टोरीज बनाने के लिए इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, शेप और दूसरे ग्राफ़िक्स कंटेंट की जरुरत पड़ती है. जो की यहाँ पर बहुत सारे बिलकुल फ्री मिल जाता है.
  • इमेज के लिए मिलता है Pexels और दूसरे Copyright फ्री वेबसाइट का इंटीग्रेशन जहा से फ्री में किसी भी प्रकार के इमेज और वीडियो को स्टोरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यहाँ पर ब्लॉगर को ऐसे Suggestions मिलते है. जो की उसका हेल्प करते है सही तरीके से स्टोरी बनने के लिए और इससे रैंकिंग में फायदा मिलता है. जैसे की यह टूल बता देता है की टेक्स्ट कितना होगा चाहिए, किस स्टोरी पर ALT text लिखा है किस पर नहीं है. तुरंत यह बता देता है.
  • Title Optimization के लिए हेल्प मिलता है. ऐसे मे अगर किसी गूगल स्टोरी का टाइटल बड़ा है. तो ब्लॉगर को Idea मिल जाएगा.
  • ज्यादातर टूल मे Google AdSense का केवल स्लॉट लगाने को मिलता है. जबकि Make Stories मे हम किसी भी स्टोरी मे Ad Slot लगा सकते है. इस से गूगल Ad की Frequency बढ़ जाता है. जिससे कमाई भी बढ़ता है.
  • Make Stories को Blogger इस्तेमाल करने वाले लोग भी कर सकते है. जो की शायद ही किसी और टूल से यह सम्भव हो.

उम्मीद करते है आप सभी ने Make Stories Plugin Download करके इस्तेमाल करने के बारे में सभी जानकारी यहाँ से हासिल कर लिया हो. अगर आज के समय कहा जाए की इंटरनेट पर फ़ास्ट तरीके से पैसे कमाने का कोई तरीका है. तो यह कोई और नहीं बल्कि गूगल वेब स्टोरीज है क्योकि यहाँ से कई सारे नए ब्लॉगर भी पैसे बना रहे है. अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट में इसके बारे में जरूर पूछे.

1 thought on “Google Web Stories Plugins Download कैसे करे? | Download Make Stories Plugins”

  1. शैलेश सर आपने इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छे तरीके से वेब स्टोरी के बारे में बताया है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्. कृपया भारत के टॉप एफिलिएट वेबसाइट कौन से हैं इस विषय पर एक आर्टिकल प्रकाशित करें ताकि हम सब नए ब्लॉगर को कुछ सीखने को मिले. आपको और सतीश भाई को ढेर सारी शुभकामनायें.

    Reply

Leave a Comment