TechYuktiTechYukti
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Notification Show More
TechYuktiTechYukti
Search
  • Home
  • Start a Blog
  • Make money
  • YouTube Tips
  • Reviews
    • App
    • Software
    • Phone Reviews
  • Tips & Tricks
    • Android
    • PC Tricks
    • Internet
Follow US
Technology

DigiYatra क्या है? Airport पर इसका इस्तेमाल कैसे करे?

Shailesh Chaudhary
Last updated: 2023/08/20 at 10:07 PM
Shailesh Chaudhary
Share
10 Min Read
DigiYatra App
SHARE

Airport पर Entry से लेकर Boarding तक बहुत ज़्यादा time लगता है और Delhi, Varanasi जैसे बड़े शहर एक Airport तो घंटो लग जाते है। ऐसे में भारत सरकार DigiYatra नाम से एक App लॉंच किया है जो कि इंडिया में Air Travel करने वाले के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और इस पोस्ट में हम जानकारी हासिल करेंगे DigiYatra क्या है? Airport पर इसका इस्तेमाल कैसे करे?

Contents
Digi Yatra क्या है? DigiYatra App के फ़ायदे (Benefits)Download DigiYatra App Download DigiYatra App For Android Download DigiYatra App For iPhone Digi Yatra पर अकाउंट कैसे बनाए?DigiYatra App का इस्तेमाल कैसे करे?

ऐसे में अगर आप Air travel करते है तो यह आर्टिकल बहुत helpful होने वाला है। आप Future of Air Travel के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है। यहाँ पर बताए DigiYatra App का इस्तेमाल करके Airport पर घंटो लाइन में खड़े रहने से बच सकते है।

बिना किसी रोक टोक के Direct Airport पर entry ले सकते है। तो देरी ना करते हुए पहले जानते है कि DigiYatra App क्या है? इसको Download और इस्तेमाल कैसे करना है? ताकि जब भी Airport पर जाए इसका इस्तेमाल करके Time बचा सके और airport पर इस्तेमाल होने वाले इस नए Humanless technology का इस्तेमाल कर सके।

DigiYatra App

Digi Yatra क्या है?

DigiYatra हवाई अड्डों पर यात्रियों की डिजिटल प्रोसेसिंग (Digital processing of passengers at the airports) करने वाला App है। कोई भी यात्री जो की Air travel कर रहा है बस वह केवल Facial Recognition का इस्तेमाल बिना किसी Security Checkup या Document verification के airport में entry कर सकता है।

इसको बनाया गया है Digital India के अंतर्गत ताकि यात्रियों को paperless entry कराया जा सके, सबसे अच्छी बात जो DigiYatra App के बारे में है। यह Android और iOS दोनो तरह के Phone के लिए अवेलबल है इसका इस्तेमाल करने वाले यात्री को Airport पर Documents वेरिफ़िकेशन की ज़रूरत नहीं पड़ता है।

अगर Yatri का Account DigiYatra पर है तो वह बस Phone में अपने Boarding Pass को scan करके डिरेक्ट Entry कर सकता है। Domestic और International travel करने वाले दोनो तरह के यात्री इस्तेमाल में ला सकते है और इंडिया के सभी बड़े Airports पर DigiYatra Airport Entry का feature मिल जाता है।

  • ECR & Non-ECR Passport क्या है
  • नया पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है?

DigiYatra App के फ़ायदे (Benefits)

Air Travel करने वालों के लिए यह एक वरदान है और यहाँ पर हम कुछ top DigiYatra Benefits के बारे में जानकारी दे रहे है जो कि यात्रियों को मिलने वाला है।

  • यात्रियों को वैसे कई जगह पर अपना ID Proof और Boarding pass दिखाना पड़ता है। लेकिन जैसे ही Phone में DigiYatra App को Install करके Account बना लेता है। तो यात्री को कही पर ID Proof और Boarding पास दिखाने की ज़रूरत नहीं है। बस हर जगह पर इसी एक App से सारा काम हो जाएगा।
  • एक Bar Code Scan करके ही Airport Staff को यात्री के बारे में पूरी जानकारी मिल जाता है। जैसे कि यात्री का नाम ID Proof और Flight डिटेल।
  • DigiYatra Download करने के बाद यात्री का लगभग हर काम Humanless हो जाता है। बिना किसी रोक टोक के डिरेक्ट Airport में Entry उसके बाद अंदर एक Special Lane होता है ऐसे यात्री के लिए जो डिरेक्ट self Chekin counter तक ले जाता है।
  • इसका इस्तेमाल से यात्री और Airport दोनो का टाइम बहुत बचता है। जैसे कि कोई यात्री अपना Information Digi Yatra पर Upload कारता है वो information Realtime Airport System के साथ share हो जाता है। ऐसे में जो process टाइम लगता है उसको Reduce कर दिया जाता है।

Download DigiYatra App

DigiYatra App कैसे Download करना है? इसके बारे में जानकारी देना ज़रूरी भी नहीं भी, क्योंकि यह Android और iOS दोनो के App Store पर available है। जहां से कोई भी डाउनलोड कर सकता है, लेकिन चुकी India है तो यहाँ पर बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो कि इसी तरह दिखने वाले Spam App भी बनाकर लोगों को भ्रमित कर देते है।

इसलिए यहाँ पर हम Step by Step जानकारी देते है की iPhone या Android फ़ोन के लिए इसको download कैसे करना है?

Download DigiYatra App For Android

Step 1. सबसे पहले Google Play Store पर जाना है।

Step 2. यह Digi Yatra सर्च करना है।

Step 3. उस App को Download करना है जिसको Digi Yatra Foundation ने बनाया है या फिर डिरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते है।

Download DigiYatra App Android

Download DigiYatra App For iPhone

Step 1. सबसे पहले इस Website https://apps.apple.com/in/app/ को ओपन करे या फिर डिरेक्ट Mobile में App Store ओपन करे।

Step 2. अब Digi Yatra सर्च करे और उसको Download करे। हो सकता है कि सर्च करने में दिखाई ना दे तो उसके लिए यहाँ से डिरेक्ट लिंक पर क्लिक करके download करे।

Download DigiYatra App iOS

Digi Yatra पर अकाउंट कैसे बनाए?

किसी दूसरे App की तरह यहाँ पर अकाउंट बनाने की ज़रूरत होती है। ऐसे में जो भी यात्री इसका इस्तेमाल Airport Humanless Entry करना चाहते है। Download करने के बाद उन्हें यहाँ पर अकाउंट create करना होगा और यहाँ पर Step by Step Guide दिया गया है कैसे DigiYatra App पर बना सकते है

Step 1. App को Download करने के इसे Open करे और Get Started बटन पर क्लिक कर दे।

DigiYatra Get Started

Step 2. अब यहाँ पर Name और Mobile Number से अकाउंट बनाना होता है, इसके लिए मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी जाएगा जिसे Verify करना होता है।

Enter Phone Number to Create Bank account

Step 3. ये करने के बाद अकाउंट बन जाएगा और इसके बाद Digilocker या भी आधार नम्बर का इस्तेमाल करके आधार validate करना होगा।

Validate Adhaar Card

Step 4. अब आधार का Verification करने के बाद Face Recognition करना होगा ताकि जब Airport पर जाएँगे तो फ़ेस से ही Entry मिलेगा तो App कैमरा On करके Face Recognition को पूरा करे।

Step 5. जब process complete हो जाएगा उसके बाद जो टिकट बुक किया है उसका Web Checkin करने के बाद जो Boarding Pass मिले उसको App पर Scan या फिर Upload करना होगा।

Scan Boarding Pass

Step 6. ये Process करने के बाद DigiYatra App रेडी हो जाएगा और जैसे ही Airport पर जाएँगे आपको आम लोगों की तरह एक line में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, इस तरह के यात्री जिनके पास यह Application होता है। उनके लिए स्पेशल Lane होता है। जहां पर जाने के बाद सामने रखे कैमरा से Face Recognition process करना होगा और उसके बाद Gate खुद से खुल जाएगा।

DigiYatra App का इस्तेमाल कैसे करे?

ऊपर वाले Steps को Follow करके आपका अकाउंट Ready हो जाएगा इसके बाद जब यात्री airport पर जाएँगे। तो एक लगा gate होता है DigiYatra App इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए उनको दूसरे सभी से अलग उसी रास्ते जाना होता है। यहाँ पर मैं एक Video Suggest करना चाहूँगा जो Direct Airport पर बनाया गया है।

इस Video में बताया गया है की जब अकाउंट करने के बाद यात्री Airport पर जाते है। तो उनको सबसे पहले Gate पर App पर दिए गए Bar code को scan करना होता है।

उसके बाद सामने लगे Camere में अपना Face दिखाना होता है। उसके बाद खुद से gate ओपन हो जाता है। उसके बाद यात्री airport पर सामान का checkin करने के लिए Airline के काउंटर पर जा सकते है। इसके साथ एक और facility मिलता है एक Digi Yatra Lane होता है जहां से जाकर खुद से सामान को checkin करके airline को सबमिट आकर कर सकते है।

इसके बाद Security checkin में जा सकते है। जहां पर यात्रियों को कुछ दिखाने की ज़रूरत नहीं होता है। App से scan करके security checkin प्रकिया पूरा हो जाता है।

उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो और आप खुद से DigiYatra App को Download करके इस्तेमाल करने में सक्षम हो अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है। तो इसके बारे में कॉमेंट में हमें जानकारी दे सकते है। और आप सभी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज़रूर share करे।

Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
By Shailesh Chaudhary
Follow:
Shailesh Chaudhary is the Author & Co-Founder of the TechYukti.com. He has also completed his graduation in Computer Engineering from Kanpur(UP) . He is passionate about Blogging & Digital Marketing.
1 Comment 1 Comment
  • dilafroz says:
    May 2, 2023 at 6:08 pm

    best article keep writing

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp
WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel
top 5 back mobile cover
Top 5
iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]
Facebook Bonus Program
internet
Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने
Car GPS Tracker
internet
कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम
Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet
कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?
WhatsApp Channel Channel Kaise kare
SocialTechnologyWhatsApp

WhatsApp Channel कैसे बनाये? | Create WhatsApp Channel

top 5 back mobile cover
Top 5

iPhone 15 Back Cover: iPhone 15, Pro, Max Mobile Back Cover [Top 5]

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook Bonus Program
internet

Facebook से पैसा कमाने का New तरीका $1000 हर महीने

Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन आज…

Car GPS Tracker
internet

कार चोरी से बचाना है तो करे ये काम

लोग घर में कैमरा लगाते है ताकि उनका कार या बाइक चोरी…

Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav
internet

कौन जीतेगा Bigg Boss OTT Fukra Insaan Vs Elvish Yadav?

आप क्या सोचते है इस बार का Bigg Boss कौन जीतेगा Elvish…

Facebook Instagram Youtube
  • Privacy Policy
  • Terms
  • About
  • Contact
  • Start a Blog

© TechYukti 2023

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?