3 गलतियाँ
जो लोग
आमतौर पर
शेयर बाजारों
में निवेश
करते समय
करते हैं
जिन्हें आप
टाल सकते
है
जब व्यक्ति अपने professional career की शुरुआत करता है तो अपने जीवन में सफल होने के साथ साथ एक खुशहाल और कामयाब जिंदगी जीने का सपना देखता है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता है और किसी ना किसी व्यवसाय की शुरुआत करता है या नौकरी करता है। व्यवसाय या नौकरी उसके लिए इनकम का active source बनता है और यह जरूरतें पूरी करने के लिए काम आता है। इसके अलावा वह अपने लिए इनकम का passive source भी ढूंढ़ता है जो उसके जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है और वह अपने सपने भी बड़ी आसानी से पुरे कर पाता है।
पैसिव सोर्स ऑफ़ इनकम के लिए लोग अलग अलग तरीके अपनाते है, कुछ लोग कोचिंग क्लासेज देने लगते है, तो कुछ लोग पार्ट टाइम जॉब की तलाश करते है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने पैसे को निवेश करना उचित लगता है। यह लोग अपने पैसे को गोल्ड में, या फिर cryptocurrency में, या फिर फोरेक्स ट्रेडिंग में लगाते है। वहीं कुछ लोग अपने पैसे को शेयर बाजार (Share market) में लगाना पसंद करते है।
शेयर बाजार क्या है?
शेयर मार्किट एक बहुत बड़ी मार्किट है, जहां हर रोज करोड़ो रुपये के शेयर खरीदे और बेचे जाते है। यहां हर दिन कोई बादशाह बनता है तो कोई अर्श से फर्श पर पहुँचता है। शेयर बाजार में सबसे बड़ा नियम होता है की आप सस्ते शेयर खरीद कर महंगे में बेचते है और फिर अधिक से अधिक मुनाफा कमाने की कौशिश करते है। शेयर बाज़ार में निवेश करते समय एक strong and planned strategy का होना बहुत ही जरूरी होता है और साथ ही साथ निवेशक को बहुत धैर्य भी रखना होता है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की भारत देश की 2.5 प्रतिशत जनता share market में निवेश करती है और हमारा देश पुरे विश्व में सबसे तेजी से grow करने वाला देश बनता जा रहा है।
वैसे तो पैसा निवेश करना अपने आप में एक बहुत ही सूझ-बूझ वाला निर्णय होता है और इसमें कभी भी मुनाफे या घाटे की गारंटी नहीं होती, परन्तु कुछ ऐसी बातें होती है जिनका हमे निवेश करने से पहले विशेषकर ध्यान रखना होता है।
आज हम जानेंगे कुछ ऐसी गलतियों के बारे में जो लोग अक्सर शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले करते है, और यदि हम उन गलतियों को करने से बचते है तो काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
शेयर
बाजार में
कौन सी
गलतियाँ न
करें?
1) बहुत जल्दी घबरा जाना
यदि आप एक नए निवेशक हो और हाल में ही शेयर बाजार में पैसा निवेश करने शुरू किया है, तो आपको धैर्य रखना बहुत जरूरी है। शेयर मार्केट बहुत volatile है और इसमें बहुत जल्दी उतार चढ़ाव आते है। इसमें यह जरूरी है की आप बहुत चिंतित ना हो और ना ही ज्यादा घबरायें। जहां आपने अपने पैसे को invest किया है, आपको उसमे विश्वास बनाये रखना जरूरी है, क्यूंकि घबराहट में आप कोई गलत फैसला ले सकते है और आपका एक गलत फैसला आपकी सारी मेहनत खराब कर देगा।
2) कम समय में ज्यादा लाभ कमाने की अपेक्षा रखना
हर निवेशक का यह nature होता है की पैसा invest करने के बाद वह जल्द से जल्द रिटर्न आने की उम्मीद करने लगता है। अपना पैसा लगाने के बाद वो हर माह या हर quarter उम्मीद करते है की उनके पास अच्छा प्रॉफिट आये, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती है, जिससे बचना आवश्यक होता है।
निवेशक के लिए यह जरूरी है की वह अपने निवेश किये गए पैसे को थोड़ा समय दे और मार्केट की हल चल को समझे। कम समय में पैसा double होना अधिकतम movies में ही possible है, परन्तु हकीकत हमेशा थोड़ा अलग होती है। आपके लिए यह भी जरूरी है की आप विशेषज्ञों की राय जरूर लेते रहे और जिन शेयर्स में आपने पैसा लगाया है, उस पर नजर बनाये रखें। यदि आपको ऐसा लगता है की बहुत समय के बाद भी आपको इन शेयर्स से मुनाफा नहीं मिल रहा, तो मौका मिलते ही उन्हें बेच दीजिये।
3) निवेश करने से पहले कोई लक्ष्य ना तय करना
यह एक ऐसी गलती है जो आमतौर पर हर निवेशक करता है। जब भी आपने इस चीज का निर्णय कर लिया है की आप share market में अपना पैसा निवेश करना शुरू करेंगे, तो जरूरी है की आप पहले से ही आप अपना लक्ष्य तय करके चले। इस लक्ष्य में आप यह plan out करे की आप हर महीने अधिकतम कितना पैसा निवेश करेंगे और 1 या 2 वर्ष के बाद आप अपने आप को कहाँ देखते है।
इसके लिए आपको पूरी रिसर्च की आवश्यकता रहेगी और साथ ही साथ आपको अपने कुछ सेलेक्टेड शेयर्स के बारे में deep knowledge भी रखनी होगी, जिसमे निवेश करने में आप बहुत इच्छुक है। आपको पहले से यह भी तय करना होगा की आप हर महीने की आमदनी में से कितना हिस्सा अपनी savings के लिए रखेंगे और कितना हिस्सा आप बिना किसी झिझक के निवेश कर सकते है।
इस तरह आप ऊपर दी गयी बातों का ध्यान रखकर एक बेहतर तरीके से निवेश कर सकते है और बिना कोई जोखिम उठाये अधिक मुनाफा कमा सकते है। इन गलतियों से बचकर आप अपने लाभ को बहुत ऊपर तक लेकर जा सकते है। आपको बस मार्केट पर नजर बनाये रखनी है, और उसी हिसाब से अपने पैसों का ध्यान रखना है। If you want to read more about share market in Hindi, click here.