Airtel, Idea, Vodafone & Jio Me Sabse Best Tariff Plan Kiska Hai
दोस्तों, जैसा की आप सभी को ये पता होगा Airtel, Vodafone, Idea & Jio के बीच tariff Plan का जंग चल रहा है. ऐसे में जब से Reliance Jio Prime आया है, तब से सभी Operator अपने tariff Plan को बदल रहे है| अभी हाल ही में Vodafone & Idea ने एक ऐसा Plan announce किया है. जिसमे आपको 4000 Per GB तक Charge देना पड़ सकता है|
4000 Per GB Internet Data Plan, शायद आप सभी को विश्वास नहीं हो रहा होगा, मुझे भी पहले नहीं हो रहा था. लेकिन जब मैंने Twitter और Vodafone के Website पर देखा तो मुझे विश्वास हुआ|
Idea & Vodafone के 4000 Per GB Tariff Plan से जुड़े सभी जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े. क्योकि अगर आप Postpaid या Prepaid SIM Use करते है और आपको Vodafone & idea के Plan के बारे में जानकारी नहीं है. तो आपको 1GB Data के लिए 4000 रुपये देने पड़ सकते है|
https://www.youtube.com/watch?v=TranfRhzpUA
4000 Per GB Internet Data Plan & Airtel, Vodafone, Idea & Jio Latest tariff Plan:
Reliance Jio Prime Offer के तुरंत बाद Airtel,Vodafone, Idea ने भी नए Data Plan Announce किये. इन सभी के Data Plan 303 से लेकर 350 रुपये तक है. जैसा की Table में दिखाया गया है…
Jio के 303 के Tariff Plan के बारे में आप सभी को तो पता होगा, अगर नहीं पता है तो आप यहाँ क्लिक करके जानकरी हासिल कर सकते है.
- Jio Prime 303 Tariff Plan Ke bare me Puri Jankari
Jio Prime के 303 tariff Plan के Similer Airtel ने 349, Vodafone ने 346 और Idea ने 348 का tariff Plan Announce किया है. लेकिन Airtel, Idea & Vodafone के Plans Jio Prime के Plan से बहुत अलग है| कैसे अलग मैं आपको एक-एक करके विस्तार से बताता हूँ…
Airtel 349 Tariff Plan:
इस Plan में अगर आप 349 रुपये का Recharge करते है, तो आपको 28 दिन के लिए Local, STD, Roaming Unlimited Free Voice Calling Service मिलेगा| लेकिन Roaming के लिए केवल Incoming Call Free रहेगा|
इसके साथ 28GB 4G/3G Data मिलेगा, लेकिन इसे आप Jio Prime की तरह Use नहीं कर सकते हो… Airtel के इस Plan में आप दिन में 500MB Data और रात के 3 बजे से 5बजे तक 500MB Data use कर सकते है|
Vodafone 346 tariff Plan:
अगर आप Vodafone Customer है और आप 346 रुपये का Recharge करते है. तो आपको 28 तक Free STD, Local Roaming Calls मिलेगा| लेकिन Calls के लिए के शर्त है….
- एक दिन में केवल 300 मिनट Free Calls कर सकते है.
- एक हफ्ते में केवल 1200 मिनट Free Calls कर सकते है.
Vodafone में भी आपको 28 दिन के लिए 28GB 4G/3G Data मिलेगा, लेकिन इसके साथ जो शर्त है. वह बहुत खतरनाक है…
एक दिन में आप 1GB Data का use कर सकते है, लेकिन अगर अपने एक दिन 1GB से ज्यादा Data use किया तो आपको 4000 per GB Charge देना पड़ेगा|
Idea 348 Tariff Plan:
Idea में अगर आप 348 रुपये का Recharge करते है. तो आपको 28 दिन के लिए Unlimited Free Local, STD, Roaming Calls मिलेगा|
इसके साथ आपको 14GB Internet Data मिलेगा, जिसे आप 500MB Per Day के हिसाब से Use कर सकते है. लेकिन अगर अपने के दिन में 500MB से ज्यादे का Internet Use किया, तो आपको 4000 Per GB के हिसाब से Charge देना पड़ेगा|
नोट: Vodafone, Idea & Airtel का यह Offer केवल Selected 4G User के लिए है. अब कौन से वह Selected Customer है इसके बारे उन्हें SMS के द्वारा बताया जायेगा|
Latest Post-> NTFS & FAT32 File System Kya Hota Hai
इन्हें भी देखे,
- Reliance Jio SIM Scam | सभी User जरुर पढ़े
- Latest Nokia 3310 Phone Full Specification & review in hindi
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में 4000 Per GB Internet Data Plan के बारे में बताया गया है. इसके साथ Airtel, Idea, Vodafone & Jio में बीच चल रहे Tariff Plans के बारे में बताया गया है.
मुझे लगता है Idea & Vodafone का यह Offer देख कर Reliance Jio Customer की संख्या और बढ़ने वाली है. क्योकि अगर गलती से किसी भी User से Limit से ज्यादे का Internet Use कर गया, तो उसे 4000 per GB के हिसाब से Charge देना होगा|
उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment जरुर करे.