5 Best Text to Video Websites: AI का जमाना है लोग Avtar बना रहे है AI tools से, लेकिन आज यहाँ हम कुछ यूनिक तरीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे। किसी भी Text को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करे? यानि Text to Video Maker जो की किसी भी टेक्स्ट, पैराग्राफ को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव वीडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट आकर देंगे यहाँ पर ऐसे 5 Text to Video Maker websites के बारे में जानकारी देने वाले है.
Text to Video Maker जैसे टूल्स अभी AI की वजह से इंटरनेट पर बहुत सारे उपलब्ध है. लेकिन इसमें से कुछ ही प्रॉपर तरीके से काम करते है. इन Text to video converter free download करने और बिना वॉटरमार्क वीडियो डाउनलोड करने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा इसमें जो भी 5 AI Text to Video tools है. इनका इस्तेमाल हमने करके देखा है.
कौन सा AI Converter हमारे हिसाब से सही है ये भी जानकारी आपको मिलेगा और देरी ना करते हुए सीधे 5 Text to Video Maker Websites लिस्ट के बारे में जानते है. ताकि आप सभी इस्तेमाल करके जल्दी से शुरू कर सके.
No. 1 Text to Video Maker Invideo.io
7 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स के साथ यह दुनिया का सबसे पॉपुलर Text to Maker Website है. जहाँ पर किसी भी तरह के Ads, सोशल मीडिया पोस्ट और Text वीडियो स्लाइड मिनट्स में बना सकते है. Invideo टूल का AI सिस्टम बहुत अच्छा है जो की केवल टेक्स्ट को कॉपी करके पेस्ट करने पर इसके लिए इफ़ेक्ट, इमेज, वीडियो और ट्रांजीशन खुद से सेलेक्ट कर लेता है.
Invideo से बस कुछ ही मिनट के टेक्स्ट पैराग्राफ को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है और उसको Mp4 में इस्तेमाल कर सकते है. यह टूल उन लोगो के लिए बहुत useful है जो की टॉप लिस्ट यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते है. क्योकि यहाँ से किसी भी कंटेंट को वीडियो फॉर्मेट में बदला जा सकता है वो बिना फ्री में क्योकि इसका बेसिक वर्शन 600 टेम्पलेट्स के साथ फ्री मिलता है.
इसको इस्तेमाल करने के लिए यहाँ क्लिक करके अकाउंट बनाये – Visit InVideo
No. 2 Text to Video Maker veed.io
Veed Text to Video maker website इसलिए फेमस है. सबसे ज्यादा लोगो इसका इस्तेमाल केवल टेक्स्ट को किसी अट्रैक्टिव वीडियो में इस्तेमाल करते है. आज के समय में इसके वेबसाइट और App का इस्तेमाल लाखो यूजर करते है. Veed वेबसाइट पर किसी भी टेक्स्ट को बस अपलोड करके ऑनलाइन वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है. यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए बहुत हेल्पफुल टूल है.
इसका फ्री और पेड दोनों अवेलेबल है. फ्री में यूजर 720p के अनलिमिटेड videos एक्सपोर्ट कर सकते है. लेकिन फ्री अकाउंट के साथ एक समस्या है जब भी टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट करेंगे तो वीडियो में वॉटरमार्क दिखेगा ऐसे में अगर text to video without watermark चाहिए तो इसके लिए इनका प्रीमियम अकाउंट लेना होगा जो की केवल 599 रुपये महीने में उपलब्ध है.
इसको इस्तेमाल करने के लिए यहाँ क्लिक करके अकाउंट बनाये – Visit Veed
No. 3 Text to Video Maker steve.ai
Animated Graphics के साथ टेक्स्ट वाला वीडियो वेबसाइट की तलाश में है तो यह text to Video Converter AI website आपके लिए है. यहाँ से किसी भी टेक्स्ट को अपलोड करके उसको एनिमेटेड वीडियो बना सकते है. Steve वेबसाइट पर 1000 से ज्यादा टेम्पलेट्स है जिनका इस्तेमाल आज के समय में किया जा सकता है और यह अपडेट होने के बाद बढ़ जाते है.
Steve AI फ्री में अवेलेबल नहीं है इसको इस्तेमाल करने के लिए काम से कम $180 का पूरा एक साल का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा उसके बाद जाकर इसके फीचर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है. जो की इसके फीचर्स के हिसाब से सही है क्योकि यहाँ प्रीमियम ग्राफ़िक्स वाले एनीमेशन मिलते है जो की वीडियो को एकदम प्रीमियम लुक देते है.
इसको इस्तेमाल करने के लिए यहाँ क्लिक करके अकाउंट बनाये – Visit Steve
No. 4 Text to Video Maker synthesia.io
125+ AI avatars यहाँ पर मिलते है और यह 120 से ज्यादा भाषा को सपोर्ट करता है. तो एक ऐसा वीडियो बनाना हो जिसमे आप टेक्स्ट को सबमिट करे और कोई AI अवतार उस टेक्स्ट को वीडियो फॉर्मेट में सबके सामने रखे तो इसके लिए इस टूल का इस्तेमाल करे. पहले आप खुद देख लो इसका Ai अवतार कैसा है फिर आपको आईडिया मिल जायेगा.
वीडियो देख कर आईडिया लग गया होगा कितना प्रोफेशनल वीडियो क्रिएट कर सकते है. इसका इस्तेमाल करके वो भी केवल 5 स्टेप्स में,
1. एक टेम्पलेट चुनें: वीडियो निर्माण के साथ शीघ्रता से आरंभ करने के लिए हमारे पूर्व-डिज़ाइन और अनुकूलन योग्य वीडियो टेम्प्लेट का उपयोग करें। हमारे पास उपयोग के कई मामलों के लिए 55+ टेम्पलेट हैं.
2. अपना एआई अवतार चुनें: अपने वीडियो में प्रस्तुतकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए 85+ यथार्थवादी और विविध एआई अवतारों में से चुनें।
3. टेक्स्ट को वीडियो में बदलें: अब बस अपने टेक्स्ट को सिंथेसिया में टाइप या पेस्ट करें। हमारा टेक्स्ट-टू-स्पीच सॉफ्टवेयर 120+ भाषाओं और 400+ आवाजों में भाषण उत्पन्न कर सकता है.
4. अपने वीडियो को Publish और Customize करें: टेक्स्ट, ट्रांज़िशन, एनिमेशन, फ़ोटो, ऑडियो और बहुत कुछ जोड़कर अपने वीडियो को सबसे अलग बनाएं। हमारे अंतर्निहित वीडियो संपादक का उपयोग करके रंग, टेक्स्ट फ़ॉन्ट, वीडियो शैली और बहुत कुछ बदलें।
5. अपना AI वीडियो जनरेट करें: अंत में, एक्सेसिबिलिटी के लिए आसानी से टेक्स्ट से कैप्शन जेनरेट करें, और आपका AI वीडियो कुछ ही मिनटों में बन जाएगा। इसके बाद अनुवाद करें, डाउनलोड करें, एम्बेड करें, स्ट्रीम करें और साझा करें।
No. 5 Text to Video Maker wave.video
Convert Text to Video with AI? अगर इस सवाल का जवाब तलाश कर रहे है. तो उसके लिए एक टूल है जिसका नाम wave.video है. यहाँ पर केवल 4 स्टेप्स में किसी भी टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है. कोई भी टेक्स्ट हो उसके साथ अच्छे और सूटेबल वीडियो और ट्रांजीशन ऐड करके एक्सपोर्ट करना चाहते है. तो Wave AI टूल वो सब कुछ करेगा.
यहाँ पर तो यह खुद से एक सैंपल वीडियो रेडी कर देता है यूजर द्वारा दिए गए टेक्स्ट के हिसाब से, लेकिन साथ में यूजर को फुल customization कण्ट्रोल देता है. ताकि वह अपने वीडियो में टेक्स्ट को सही वीडियो के साथ जोड़ सके और लोगो, नाम के साथ साथ सही इफ़ेक्ट और मनचाहा टेक्स्ट स्टाइल ऐड कर सके. उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया के लिए सूटेबल फॉर्मेट में एक्सपोर्ट कर सके.
Text को Video में Convert कैसे करे?
इसके लिए बस जैसा बताया गया है केवल स्टेप्स है जिनको फॉलो करके किसी भी टेक्स्ट को वीडियो में बदल सकते है.
स्टेप 1. कनवर्टर ओपन करे
सबसे पहले, Wave.video ओपन करे, My Projects पेज पर जाएं और स्क्रीन के दाईं ओर “+ New Video” बटन पर क्लिक करें। फिर, ड्रॉप-डाउन मेनू से उपयुक्त विकल्प चुनें।
स्टेप 2. अपना Text अपलोड करें
अपने टेक्स्ट से AI-Generated वीडियो प्राप्त करने के लिए, अपने लेख के लिए एक लिंक डालें या टेक्स्ट को संबंधित फ़ील्ड में पेस्ट करें और “बनाएँ” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3. वीडियो को कस्टमाइज करें
अब, आप जनरेट किए गए वीडियो के रंगरूप को संपादित और अनुकूलित कर सकते हैं, टेक्स्ट बदल सकते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर लोगो जोड़ सकते हैं.
स्टेप 4. अपना वीडियो प्रकाशित करें
जब आपका वीडियो तैयार हो जाए, तो प्रकाशित करें स्टेप पर जाएं और चुनें कि आप इसके साथ आगे क्या करना चाहते हैं. वीडियो को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें, इसे सीधे सोशल मीडिया पर साझा करें, एक वीडियो लैंडिंग पृष्ठ बनाएं, इसे किसी वेबसाइट पर एम्बेड करें, या कुछ और अन्यथा।
तो ये 5 text to video maker websites जिसका इस्तेमाल करके आज किसी भी टेक्स्ट को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते है. इसमें से मैं Veed का इस्तेमाल करता हु एक फ्री में भी काफी अच्छा काम करता है और इससे हम कई सारे वीडियो बना चुके है. लेकिन इस चारो का फीचर भी बेहतर है जो की अलग अलग रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से काम करते है. इनमे से आपका फवोरिट कौन है उसके बारे में कमेंट में हमें बताये.