UIDAI ने Aadhaar Card Password System को update किया है और अब Aadhaar Document Download करने वालों को Aadhaar Card New Password Enter करना होगा. Document Open & Print करने के लिए, ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Aadhaar Card New Password Kya hai(क्या है)? तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ पर बताया जायेगा की कैसे आप UIDAI Updates 2017 को check कर सकते है और Aadhaar के नए password के बारे में पता लगा सकते है.
October 2017 से पहले अगर aadhar document download करते थे, तो इसे open करने के लिए आपको Area PIN Code दर्ज करना होता था. लेकिन अभी UIDAI ने 2017 में हुए कुछ Security Failure की वजय से aadhaar password system को change कर दिया है.
Aadhaar Card New Password Kya hai(क्या है)?
Aadhaar card का Security Strong करने के लिए, इसका Password Lenth 6 Digit से बढाकर 7 और 8 Digit कर दिया है. ऐसे में अब Area PIN Code को Password के रूप में नहीं use किया जा सकता है, क्योकि इसमें केवल 6 Digit होते है. बहुत सारे लोग को UIDAI के Updates के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह अपना Aadhaar Card open नहीं कर पा रहे है और ना ही उसे Print कर पा रहे है.
कुछ लोगो ने तो Aadhaar password Remove करने के लिए PDF Password Remover का भी Use किया. लेकिन Highly Encrypted होने के कारण Password Remove नहीं हुआ. हर कोई आज कल Internet पर पता करने में लगा है की Aadhaar Card New Password Kya hai(क्या है)? इसकी जानकारी कहा से मिलेगा.
Aadhaar Card New Password
UIDAI ने कहा की Aadhaar e-document Password अब 7 और 8 Digit का होगा. जिसमे आधार कार्ड धारक का नाम और जन्म का साल होगा. चुकी Password 7 और 8 Digit का है इसलिए इसमें पहले के 4 या 3 Digit आपके नाम के होंगे और अंतिम 4 Digit आपके जन्मदिन का साल होगा. Aadhaar Card New Password को अलग-अलग Condition के हिसाब से अलग-अलग तरीके से Use करना है.
- नाम Capital Letter होना चाहिए (Exp- ABCD, ABC)
- अगर किसी नाम Ramesh Kumar है और जन्मदिन 12-09-1994 है, तो उसका Password होगा “RAME1994” इसमें से पहला 4 Digit नाम के पहले 4 Word होंगे और अंतिम 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
- अगर किसी का नाम Ram Kumar है और जन्मदिन 12-09-1994 है. तो उसका Password होगा “RAMK1994” इसमें 3 Digit उसके नाम का होगा और और 1 Digit उसके Surname का पहला Word और बाकि के 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
- 3rd Condition है, अगर किसी का नाम S. Kumar है और जन्मदिन 12-09-1994. तो उसका Password होगा “S.KU1994” इसमें 2 Digit नाम से होंगे (S और .(Dot)) और 2 Digit Surname से होगा. बाकि के 4 जन्मदिन साल के होंगे.
- आखिरी Condition, अगर किसी का Ria है और और जन्मदिन 12-09-1994. तो इस Case में Aadhaar Card का Password 7 Digit का हो जायेगा “RIA1994” जिसमे से 3 Digit उसके नाम का होगा और 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
दोस्तों, उम्मीद है आपको पता चल गया हो की Aadhaar Card New Password Kya hai(क्या है)? और यह कहा से मिलेगा. बहुत से लोगो को इस Tips के बारे में जानकारी है लेकिन उन्हें ये नहीं पता है की Password किस Format में लिखना है. in चारो Condition में केवल एक चीज़ नहीं change होगा, वो जन्मदिन का साल, बाकि नाम Requirement के हिसाब से change होता रहेगा अरु साथ में एक चीज़ और ध्यान देना है नाम के सभी Letter Password में Use करते समय Capital होने चाहिए.