जब भी हम e-Aadhaar Card को Download करके उसे जब Open करते है तो PDF Document Open होने के लिए हमशे एक Password के बारे में पूछा जाता है, जिसकोe Aadhar Password कहते हैं . आज मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ की Aadhaar Card Open Karne Ke Liye e Aadhar Password Kaise Pta Kare.
अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो आपके लिए सही इसके साथ आप 100 रुपये का बचत कर सकते है| क्योकि जब भी आप Aadhaar Card Center पर आधार कार्ड को Download & Print करने जाते है तो इसके लिए आपको कम से कम 100 रुपये तो देने होते है|
चुकी इस समय सभी Application फॉर्म Online होते है जैसे की Government Job, PAN Card, Bank Account इसलिए Aadhar Card के Print Copy से ज्यादा Pdf Copy की जरुरत होता है|
तो ऐसे में अगर आपको Aadhaar Card Open Karne Ke Liye Password यानि e Aadhar Password के बारे में जानकारी है तो आप बहुत आसानी के साथ आधार कार्ड को अपने Phone या Laptop पर download & Open कर सकते है|
तो चलिए देखते है.. Aadhaar Card कैसे Download & Open करना है|
Aadhaar Card Open Karne Ke Liye Password Kaise Pta Kare? e Aadhar Password कैसे पता करे ?
आधार कार्ड को Download करने के लिए आपके पास Aadhaar Card पर Register Phone Number होना चाहिए क्योकि आधार कार्ड डाउनलोड करते समय Register Number पर के OTP Code Send होता है| उस OTP Code के बिना आप Aadhaar Card को Download नहीं कर सकते है|
Related: Aadhaar Card Phone Number, Photo, Name, DOB ko Kaise Change Kare
अगर आपका Register Number आपके पास है, तो बस आपको कुछ आसान से Step Follow करके Download & Open कर सकते है|
Note: दोस्तों, aadhaar card का नया पासवर्ड क्या है, इसके बारे में जानकारी के लिए आप इस लिंक पर click करे.
स्टेप 1.
सबसे पहले आप UIDAI Official Website पर जाये और download Aadhaar Card Option पर क्लिक करे.
स्टेप 2.
यहाँ पर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के 2 Option मिलेंगे.
- Enrolment Id
- Aadhaar
अगर आप Enrolment Id के द्वारा Aadhaar Card Download करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Enrolment Receipt होना चाहिए. (नोट: अगर अपने Aadhaar Card पर अपना Phone Number Register नहीं किया है तो आप इसके द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है).
Aadhaar Number से Download करने के लिए बस आपके पास आपके आधार कार्ड का नंबर होना चाहिए और साथ Register Phone Number भी.
स्टेप 3.
सभी Detail को दर्ज करे और Get One Time Password पर क्लिक करे. अब आपके Register Phone Number पर एक OTP Code जायेगा आप उसे Enter OTP Option में दर्ज करे और फिर “Validate & Download” Option पर क्लिक करे.
स्टेप 4.
जैसे ही आपका Aadhaar Card Download हो जायेगा और आप उसे Open करेंगे तो PDF Open करने के लिए आपसे एक Password के बारे में पूछा जायेग और आप जब उस Password को दर्ज नहीं कर देते आप Aadhaar Card Open नहीं कर सकते है|
नोट: Aadhaar Card Open Karne Ke Liye Password होता है आपका 6 Digit Area PIN Code. जो अपने Aadhaar Card Download करते समय PIN Code Enter किया था|
E.g- मैं Khalilabad Uttar Pradesh का रहने वाला हूँ और मेरा Area PIN Code है 272175. इसी तरह आप सभी का एक Area PIN Code होता है|
अब आपको अपना Area PIN Code password में दर्ज करना है बस आपका Aadhaar Card Open हो जायेगा|
क्या आपको इसके बारे में पता है?
- PDF Document Ka password Kaise Remove Kare & PDF Ko Kaise Edit Kare
- Bina Bank Jaye Aadhar Kaise Link Kare
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Aadhaar Card Open Karne Ke Liye Password यानि e Aadhar Password के बारे में बताया गया है. यह Password कुछ और नहीं आप जहा रहते है उसका Area PIN Code होता है| इसके बारे में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है इसलिए वह खुद से Aadhaar Card को Open नहीं कर पाते है|
इसलिए मैंने यह पोस्ट उन सभी Users के लिए लिख है, जिन्हें Aadhaar Card Password के बारे में जानकारी नहीं था. उम्मीद है यहाँ से आपको जानकारी मिल गया होगा| अगर आपको यह Tips & Tricks पसंद आया हो और आपके किसी Friends को इसके बारे में जानकारी ना हो तो आप उसे यह पोस्ट Share जरुर करे.