Aadhaar Card Payment System या Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) आज मै आपको इसी के बारे में बताने वाला हु | जब से नोट बंद हुए है तब से Indian Government कोई ना कोई नए Digital Payment System को Introduce कर रहा है ताकि लोगो को कम से कम परेशानी हो और ज्यादा से ज्यादा लोग Online Payment System से जुड़ जाये | अभी कुछ दिन पहले ही आपको UPI App देखने को मिला होगा उसके बाद जब Government ने देखा बहुत से लोगो को Internet Service का प्रॉब्लम हो रहा है और बहुत से लोगो के पास Smartphone नहीं है | तो Goverment ने Money Transfer के एक ऐसे Service को launch किया जिसका नाम USSD , इस Service से आप बिना Internet के पैसे Send कर सकते है |
अब बहुत से लोग ये Complaint कर रहे है की Online App या USSD का use करने में उन्हें Security का Problem लग रहा है तो Indian Government ने इसका भी Solution निकाल लिया है .अब आपको Money Transfer या और किसी Financial काम करने के लिए ATM (Debit Card) , MPIN, Net Banking का जरुरत नहीं पड़ेगा क्योकि Aadhaar Card Enabled Transaction System से आप Fingerprint या Iris का use करके Money Withdrawal , Cash Transfer जैसे Service का लाभ उठा सकते है |
Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) क्या है ?
Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) या Aadhaar Card Payment Service को use करने से पहले ये जानना बहुत जरुरी है की ये है क्या और APES के Advantage क्या है ? और इससे हम क्या-क्या कर सकते है| तो चलिए देखते है
“Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) एक Payment Service है जिसका use आप अपने Aadhaar Enabled Bank Account से Basic Banking Transaction के लिए कर सकते है”
नोट – Aadhaar Enabled Bank Account मतलब जो आप इस Service का use तभी कर सकते है जब आपका Account Aadhaar Card से link हो. Aadhaar Card को bank account से link करने के लिए आपको bank जाना होगा | वहा से आपका Aadhaar Card Number आपके bank account से link हो जायेगा | उसके बाद आप Aadhaar Enabled Payment System का use कर सकते है|
AEPS से कौन -कौन से Banking Service का use कर सकते है और इसको use करने के Benefit क्या है :
AEPS से आप सभी Basic Banking Transaction का use कर सकते है जैसे की..
- Cash Deposit
- Cash Withdrawal
- Money Transfer और Fund Transfer
- Balance Inquiry
- अगर आप Bank Transaction के लिए Aadhaar Enabled Payment System का use करते है तो आपका Money Transaction Secure तरीके से होगा |
- आप Aadhaar Number और Finger print के हेल्प से Bank Transaction कर सकते है |
Aadhaar Enabled Payment System का use करे के लिए क्या-क्या जरुरी है :
अगर आप Beneficiary Customer (BC) है तो आपको बस कुछ चीजों की जरुरत होगा Aadhaar Card से Payment करने के लिए |
- Aadhaar Card Number
- Fingerprint
- Bank IIN
नोट- Bank IIN एक 6 digit नंबर है जो की हर bank के लिए अलग-अलग रहेगा जिससे ये पता चलेगा की BC का Account किस Bank से Enabled है | इसको याद या लिखने की जरुरत नहीं है अगर आपको IIN Number याद नहीं है तो आपको bank का नाम याद होना चाहिए जिस bank में आपका आधार कार्ड link है | (For Example- SBI)
Aadhaar Enabled Payment System का use कैसे करे:
AEPS Android app 25 december 2016 को Launch होने वाला है| लांच होने के बाद आप इस Service का use कर सकते है | Aadhaar Enabled Payment System का use करने के लिए आपका Bank Account Aadhaar Enabled होना चाहिए अगर नहीं है , तो आप Bank जाकर अपने Aadhaar Card को Bank Account से Link करना होगा | अगर आपका आधार कार्ड bank account से link है तो आप नीचे दिए गए स्टेप से Aadhaar Enabled Payment System से Transaction कर सकते है |
Aadhaar Enabled Payment System का use करने के लिए आपको BC Access Point (Beneficiary Customer Access Point) जाना होगा |BC Access Point से आप Micro ATM Device के द्वारा Cash Withdrawal, Cash Deposit, Balance Inquiry , Fund Transfer जैसे Service का use कर सकते है | इसके लिए बस आपको अपना Aadhaar Number और Bank IIN या Bank का नाम बताना होगा |
उसके बाद आप “Biometric System” पर अपने Fingerprint का use करके Transaction Complete कर सकते है |
Conlusion
दोस्तों इसी तरह आप Aadhaar Enabled Payment System का use Shopping, Bill Payment के लिए भी कर सकते है मेरे हिसाब से यह अभी तक का सबसे Secure Transaction Service है | जिसके द्वारा आप Transaction कर सकते है अब आपको ATM Card लेकर चलने की कोई जरुरत नहीं है | Bank Transaction के लिए आपका हाथ ही बहुत है |उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमे comment कर सकते है |