Apple ने 12 सितंबर 2023 को Apple Event के दौरान चार नए iPhone, iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और सबसे पॉपुलर iPhone 15 Pro Max को लांच कर दिया है. Apple ने इन चारों फोनों में अलग-अलग स्पेसिफिकेशन दिए हैं. लेकिन इस बार iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों मॉडल में बिल्कुल नया फीचर “Action Button” को इंट्रोड्यूस किया है।
शुरुआत से ही Apple के स्मार्टफोन में पावर बटन के साथ, Volume Up-Down के अलावा एक म्यूट बटन होता था इसके मदद से आप अपने आईफोन को एक क्लिक में साइलेंट कर सकते थे। लेकिन Apple ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में इस बटन को हटाकर “Action Button” दिया है।
iPhone 15 Series, 22 सितंबर 2023 से देखना शुरू हो गए हैं एप्पल स्टोर में नए आईफोन को खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. लेकिन ज्यादातर खरीदारों को Action Button इस्तेमाल करना नहीं आता है.
इस पोस्ट में हम iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का बिल्कुल नया फीचर एक्शन बटन को कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
Apple का लेटेस्ट फीचर Action Button यूजर्स को कई फीचर्स देता है, जैसे: एक ही क्लिक में कैमरा या फ्लैशलाइट ओपन करें, वॉइस मोम शुरू करना, फॉक्स मोड एवं Action Button को वीडियो रिकॉर्डिंग या एक्सेसिबिलिटी जैसे फीचर के लिए भी सेट कर सकते हैं.
Action Button डिफ़ॉल्ट रूप से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में म्यूट टॉगल के साथ आता है. इसका मतलब होता है आप एक क्लिक में अपने आईफोन को म्यूट कर सकते हैं और दूसरे क्लिक पर आईफोन अनम्यूट हो जाता है। लेकिन Action Button को आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी मोड में सेट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Action Button को कैसे इस्तेमाल करना है।
Action Button क्या है?
“Action Button” आईफोन 15 सीरीज का बिल्कुल नया फीचर है, पहले एक्शन बटन की जगह म्यूट स्विच आया करता था. इस बटन के इस्तेमाल से आप अपने फोन को एक क्लिक में ही साइलेंट या नॉरमल मॉड पर कर सकते है. Mute button एप्पल आईफोन में 2007 से ही देता आ रहा है लेकिन 2023 में एप्पल ने म्यूट बटन को हटाकर एक्शन बटन दिया है।
आईफोन में एक्शन बटन का इस्तेमाल कई तरीके से किया जा सकता है iPhone 15 में Action Button इस्तेमाल कैसे करे? इसके बारे में Step by Step हमने नीचे विस्तार से बताया है, तो यदि आप एक्शन बटन का इस्तेमाल कैसे करें नहीं जानते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
iPhone 15 में Action Button इस्तेमाल कैसे करे?
iPhone 15 में Action Button को इस्तेमाल करने के कई तरीके हो सकते हैं, अभी तक मुझे आईफोन 15 में एक्शन बटन के जितने भी फीचर्स के बारे में पता चला है उन सभी के बारे में बताया है. जैसे ही मुझे Action Button को इस्तेमाल करने की और बेहतरीन आइडिया के बारे में पता चलेगा तो, इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको जरुर शेयर करूंगा।
फिलहाल के लिए, आप अपने आईफोन 15 प्रो मैक्स में निम्नलिखित तरीकों से एक्शन बटन को इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी प्रोडक्टिविटी और बढ़ जाएगी।
Silent Mode
Action Button को म्यूट स्विच के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं एक्शन बटन को साइलेंट मोड पर सेट करने पर आपके आईफोन का एक्शन बटन साइलेंट स्विच की तरह काम करने लगेगा। आप Action Button का इस्तेमाल फोन को साइलेंट अथवा म्यूट करने के लिए कर सकते हैं.
Camera
ब्लॉगर और यूट्यूब जिनको बार-बार कैमरा ओपन करना होता है उनके लिए यह फीचर काफी अच्छा है वह Action Button को एक बटन में Camera ओपन करने के लिए सेट कर सकते हैं जैसे ही आप एक्शन बटन को कैमरा ओपन करने के लिए सेट करेंगे तो एक ही क्लिक में कैमरा तुरंत चालू हो जाएगा।
Flashlight
Action Button का इस्तेमाल फ्लैशलाइट को चालू या बंद करने के लिए भी कर सकते हैं इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है और अपने एक्शन बटन को फ्लैशलाइट के लिए सेट कर देना है।
Voice Memos
आईफोन में वॉइस रिकॉर्डिंग को वॉइस मोम के नाम से जाना जाता है यदि आप चाहते हैं आप किसी की रिकॉर्डिंग करें और उसे पता भी ना चले तो Action Button का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बटन एक क्लिक में वॉइस मोम को चालू कर देगा जिससे आप कभी भी किसी की भी वॉइस को रिकॉर्ड कर सकते हैं और सामने वाले को भी अंदाजा भी नहीं होगा कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है।
Focus
कई बार ऐसी घटनाएं या दृश्य घटित हो जाती हैं जिसे हम रिकॉर्ड करना चाहते हैं लेकिन रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब एप्पल ले iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ऐसे दृश्य को रिकॉर्ड करने की सुविधा एक्शन बटन के माध्यम से दे दी है Action Button को Focus Mode के लिए सेट कर सकते है।
Translate
यदि आप किसी वेब पेज पर हैं या किसी से text में बात कर रहे हैं तो Action Button का इस्तेमाल झटपट उस पेज को ट्रांसलेट करने के लिए भी कर सकते है। ट्रांसलेटर की तरह अपने एक्शन बटन को इस्तेमाल करने के लिए iPhone की सेटिंग में जाकर एक्शन बटन को Translater के लिए सेट कर सकते है।
Accessibility
इस फीचर का इस्तेमाल आईफोन की विभिन्न सेटिंग तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं जैसे: वॉयसओवर, ज़ूम, असिस्टिवटच इत्यादि।
Shortcuts
यदि आप किसी एप्लीकेशन को बार-बार ओपन करते हैं तो Action Button का इस्तेमाल करके उसे ऐप को एक क्लिक में ही ओपन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एक्शन बटन का इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए, स्मार्टफोन होम डिवाइस कस्टमाइजेशन, प्लेलिस्ट ओपन करना इत्यादि जैसे कई शॉर्टकट के लिए कर सकते हैं।
Magnifier
Apple ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में 5x ऑप्टिकल Zoom दिया है अब आप Action Button का इस्तेमाल मैग्निफ़ायर के रूप में अपने आस-पास की वस्तुओं, लोगों को और दृश्यों ज़ूम इन करने के लिए कर सकते है।
बहुत से लोगों का मानना था कि इस बार एप्पल अपने नए आईफोन में Samsung S23 Ulta की तरह ही Zoom फीचर देगा लेकिन Apple ने 5x Zoom दिया है जिसके मदद से दूर के दृश्य को बड़ा करके देख सकते हैं।
Action Button और Mute Switch में क्या अंतर है?
जैसा कि आपको पता है, iPhone 15 से पहले वाले सभी आईफोन में Mute Switch आया करता था. इसका इस्तेमाल केवल आप अपने फोन को साइलेंट या नॉर्मल मोड पर लाने के लिए कर सकते थे जिसे एप्पल ने इस बार Action Button के साथ बदल दिया है।
एक्शन बटन का इस्तेमाल आप अपने आईफोन को साइलेंट या नॉर्मल मोड पर लाने के लिए तो कर ही सकते हैं साथ ही Action Button को और कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में हमने ऊपर डिटेल में बताया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ना अनिवार्य है।
iPhone 14 और iPhone 15 में क्या अंतर है?
आईफोन 14 और आईफोन 15 में निम्नलिखित अंतर है नया आईफोन खरीदने से पहले iPhone 14 vs iPhone 15 स्पेसिफिकेशन के बारे में जरुर जान लीजिए।
- आईफोन 14 में एप्पल ने A15 बायोनिक चिपसेट दिया है जबकि नया आईफोन 15, A16 चिपसेट के साथ आता है।
- iPhone 15 में नया चिपसेट होने की वजह से यह आईफोन 14 से 20-25 प्रतिशत अधिक फास्ट है।
- iPhone 14 स्टेनलेस स्टील बॉडी फ्रेम के साथ आता है लेकिन नया iPhone 15 सीरीज टाइटेनियम बॉडी के साथ लांच किया गया है।
- iPhone 14 और iPhone 15 दोनों ही 6.1 inch डिस्प्ले के साथ आते हैं लेकिन नया आईफोन 15 2000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि आईफोन 15, 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, बहुत सारे लोगों के लिए यह अपग्रेड का बड़ा कारण हो सकता है।
- आईफोन 15 के सभी मॉडल डायनेमिक आयरलैंड के साथ आता है जबकि आईफोन 14 में बड़ा सा notch देखने को मिलता है।
- आईफोन 14 में एप्पल का वही पुराना लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है लेकिन नया आईफोन 15 USB Type C (फास्ट चार्जर) के साथ उपलब्ध है जो आपका फोन को तेजी से चार्ज कर देगा।
क्या मुझे iPhone 15 खरीदना चाहिए?
यदि iPhone 14 इस्तेमाल कर रहे हैं तो मेरी राय में, आपको iPhone 15 नही खरीदना चाहिए बाकी आपकी इच्छा है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि, आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल कैमरा, डायनेमिक आईलैंड और USB Type C चार्ज के अलावा ज्यादा कोई बड़ा अपडेट देखने को नहीं मिलता है।
इसलिए जब आप आईफोन 14 से आईफोन 15 खरीदेंगे तो आपको ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा इसलिए iPhone 16 के लिए इंतजार कर सकते हैं। लेकिन वही आप दो-तीन जनरेशन पुराना आईफोन जैसे: iPhone 11, iPhone 12 या iPhone 13 इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप आईफोन 15 खरीद सकते हैं।
iPhone 14 vs iPhone 15 में बड़ा अंतर
जैसा कि आपने iPhone 14 और iPhone 15 में क्या अंतर है? यह जान लिया होगा अब दोनों फोन का प्राइस भी भी जान लेते हैं Apple ने iPhone 15 का बेस मॉडल 79,990 रुपए में लॉन्च किया है। जबकि इस समय आईफोन 14 बेस मॉडल 69,999 रुपए में मिल रहा है यदि आप ₹10000 एक्स्ट्रा खर्च करना चाहते हैं तो आईफोन 15 खरीद कर नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों, आज जी आर्टिकल के माध्यम से हमने आईफोन 15 में एक्शन बटन क्या है और Action Button को इस्तेमाल करने के 9 तरीके के बारे में बताया है। जैसे ही मुझे, Action Button को और कैसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है यह पता चलेगा तो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से जरूर बताऊंगा।
यदि आपको इस जानकारी से थोड़ी बहुत भी मदद मिली हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, ताकि हम इसी तरह tips and tricks आप लोगों के साथ शेयर करते रहें और इस आर्टिकल को अपने आईफोन वाले दोस्तों को जरुर शेयर कीजिए।