पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बर आ रही थी कि Airtel 5G को लॉन्च किया जाएगा, तो अब आप लोगों का इंतज़ार खत्म हो जाना चाहिए क्योंकि 1 October 2022 के दिन भारत मे Airtel 5G Service Start हो चुकी है. इसके लिए आपको पिछले सिम कार्ड को बदलने की भी जरूरत नहीं है।
अभी के लिए Airtel 5G को केवल 8 शहरों मे ही चालू किया गया है. यदि आप इन शहर (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी) मे रहते है तो इसका लाभ उठा सकते है.
यदि आप Airtel 5G Internet Speed पता करना चाहते है या अपने पुराने Airtel सिम कार्ड को 5g सिम कैसे बनाए, Airtel 5G Plus Supported Devices के बारे मे जानने के लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए. क्योंकि यहाँ पर आपको पूरी जानकारी दी हुई है.
Airtel 5G Plus क्या है?
1 October 2022 को Bharti Airtel के CEO ने दिल्ली के प्रगति मैदान मे ये जानकारी दी की Airtel जल्दी ही अपनी 5G Service शुरू करने जा रहा है. जिसका इस्तेमाल 2024 तक भारत के कोने-कोने मे रहने वाला व्यक्ति भी इस्तेमाल कर सकता है।
इसकी इंटरनेट स्पीड 4G से भी तेज होगी, अगर आप भी एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है. तो ये आपके लिए एक अच्छी ख़बर हो सकती है. क्योंकि इसके मदद से आप किसी भी बड़ी फाइल को इंटरनेट के मदद से बहुत जल्दी डाउनलोड कर सकते है।
अभी के लिए आप केवल भारत के 8 शहरों मे ही Airtel 5G Plus इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आप 5G Supported Smartphone होना अनिवार्य है. बिना इसके आप एयरटेल की 5g सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
Airtel 5G Plus Activate कैसे करें?
इसे Activate करने के लिए आपको कही भी बाहर जाने की जरुरत नहीं है या कोई दूसरी Airtel 5G Plus Sim Card Buy करने की जरुरत नहीं है. आप अपने घर बैठे-बैठे ही पुराने वाली 4G सिम कार्ड को 5G में बदल सकते है और कोई पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.
बस आपके पास कोई भी 5G Smartphone होना अनिवार्य है, उसके आप आसानी से इस एयरटेल 5G सिम कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है. तो इसके लिए हमने आपको निचे एक तरीका बताया हुआ है जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है.
मगर हमने जो सेटिंग्स बताई हुई है जरुरी नहीं है सभी फ़ोन में ऐसे ही करना हो कुछ फ़ोन में थोड़ा अलग भी हो सकता है मगर ज़्यादातर मोबाइल में यही सेटिंग करनी होती है.
Step 1: सबसे पहले आप ये देखिये कि आपके जो स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे है वो 5G है भी या नहीं।
Step 2:- इसके बाद आप अपने मोबाइल की Settings में जाए.
Step 3:- फिर Sim Card & Mobile Network Settings में जाए.
Step 4:- उसके बाद वहां पर आपको Data Connection को 4G से हटाकर 5G पर सेलेक्ट करना होगा.
ऐसा करने के बाद कुछ देर के लिए आपके मोबाइल के नेटवर्क चले जाएंगे उसके कुछ देर के बाद वापस से नेटवर्क आ भी जायेगी इसलिए आपक घबराने की जरुरत नहीं है.
जब नेटवर्क वापस आ जाए उसके बाद आप आसानी से Airtel 5G Plus को इस्तेमाल कर सकते है और बाद में आप speedकरके देखिये पहले से काफी अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल जायेगी.
Airtel 5G Plus Plans
अभी तक सबसे सस्ते इंटरनेट प्लान देने के मामले में जिओ ही सबसे आगे था मगर अभी इन्होने 5G Sim Card Launch की है जिसके बाद अभी Airtel के 5G Plans आने बाकी है मगर एयरटेल ऐसा कह रहा है कि बाकी सिम कार्ड के मुताबिक इनके प्लान्स सस्ते ही रहेंगे.
अभी एयरटेल के तरफ से कोई भी 5G Plans Launch नहीं किये है इसीलिए हम अभी इनके प्लान्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सकते है उसके लिए प्लान्स आने तक का इंतज़ार करना होगा, जैसे ही नए प्लान्स आएंगे हम आपको अपडेट दे देंगे.
जब तक आप अपने पुराने प्लान्स यानी कि 4G Plans पर ही 5G Speed & Connectivity पा सकते है, तो फिर जब तक प्लान जारी नहीं किये जा रहे है तब तक आप इसका लाभ उठाये.
- किसी SIM को Airtel में Port कैसे करे?
- Call Forwarding Meaning in Hindi
- किसी भी SIM का Number कैसे निकाले
Airtel 5G Internet Speed Check
जब एयरटेल 5g लांच किया जा रहा था तो उन्होंने अपने लांच इवेंट में काफी Tech Experts को बुलाया था, तो उन लोगों ने Airtel 5G Internet Speed Check की जिसके बाद रिजल्ट्स चौंका देने वाले थे।
क्योंकि fast.com पर एयरटेल की स्पीड चेक करने पर 1GBPS की स्पीड आ रही थी यदि देखा जाए तो इतनी स्पीड वाईफाई पर भी नहीं मिल पाती है यदि देखा जाए तो अभी के समय पर इनके यूजर्स भी बहुत कम है शायद इसलिए इतनी स्पीड आ रही होगी।
अगर इसी तरह से स्पीड हर स्थान पर आये तो ये बहुत ही बढ़िया रहेगा आप किसी भी 1GB की फाइल को मात्रा 1 कुछ ही सेकण्ड्स में डाउनलोड या अपलोड कर पाएंगे.
Final Words:-
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Airtel 5G Plus के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी यदि फिर भी आपको कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है. अभी मार्किट में बहुत सारे 5G smartphones आ चुके और यहाँ पर बहुत सारे ऐसे 5G Phones का List दिया है.