Airtel टेलीकॉम के बारे में एक जरुरी बात है No Service Validity Means in Airtel जिसके बारे में बहुत सारे लोगो को जानकारी नहीं होता है. लेकिन अगर एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है तो ये जरूर पता होना चाहिए No Service Validity Means in Airtel Hindi. इसलिए हम पर पूरी जानकारी दिया जा रहा है, जो की एयरटेल कस्टमर को इस्तेमाल करना चाहिए.
No Service Validity Recharge करने के बाद इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है. ऐसे में जब भी फ़ोन में रिचार्ज कराते है तो उसके साथ कुछ समय के लिए वैलिडिटी मिलता है. जैसे की ₹299 के रिचार्ज पर 28 दिन का वैलिडिटी मिलता है. लेकिन इस प्लान में कही पर भी No Service Validity का नाम नहीं देखने को मिलता है. ऐसे में कस्टमर को आईडिया भी नहीं मिलता है.
की Airtel No Service Validity Means होता क्या है? ऐसे में रिचार्ज पर किसी तरीके के नुकसान से बचने के लिए ये बहुत जरुरी जानना, की जब एयरटेल का कोई प्लान रिचार्ज करते है तो उस समय के साथ नो सर्विस वैलिडिटी का क्या अहम् रोल होता है? अगर इसके इसके बारे में नहीं जानते है तो कितना नुकसान होता है कस्टमर का,
Airtel No Service Validity Means in Hindi
एयरटेल सिम का जब रिचार्ज करते है तो कुछ ऐसे स्पेशल प्लान होते है जिसमे पैसा तो नहीं दिखता है. लेकिन पूरे 28 दिन, 25 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट का वैलिडिटी मिल जाता है. लेकिन कुछ ऐसे रिचार्ज होते है जिसमे बैलेंस तो मिलता है लेकिन रिचार्ज वैलिडिटी नहीं होता है जिसको कहाँ जाता है Airtel no service validity.
मतलब ऐसा बहुत देखा होगा की मोबाइल में बैलेंस तो होता है लेकिन फिर कॉल नहीं लगता है. ऐसे में जब फ़ोन लगाते तो कस्टमर केयर से जवाब आता है की आपकी वैलिडिटी ख़तम हो गया है. फिर से रिचार्ज करे ऐसे में कस्टमर को जरुरत होता है की वैलिडिटी के लिए रिचार्ज करे और फिर कस्टमर को किसी ऐसे प्लान के लिए रिचार्ज करना होता है जिसमे वैलिडिटी हो.
ऊपर दिए गए इमेज में रेड मार्क में देख सकते है ₹299 में 28 days का वैलिडिटी और ₹479 days में 56 days का वैलिडिटी मिलता है. ऐसे में फ़ोन में कॉल करने के लिए No Service Validity Means का इशू नहीं आ सकता है. ऐसे में जब तक ये वैलिडिटी है तभी तक कॉल्स कर सकता है. ऐसे में अगर कस्टमर छोटा पैकेज रिचार्ज करता है तो इसके लिए इसी समय में कॉल करते है.
Active Service Validity is Required Airtel:
अगर फ़ोन में पैसे है और कॉल करना है तो इसके लिए जरुरी है. की एयरटेल के किसी एक पैक के लिए रिचार्ज करे और मिनिमम वैलिडिटी पैक इस समय 99 रुपये का आता है. ऐसे में कस्टमर्स को केवल कॉल करने और receive करने के लिए 99 रुपये का रिचार्ज करना जरुरी है. तभी एयरटेल सिम activate रहेगा और अगर Iphone के लिए इस्तेमाल करते है तो Airtel eSIM Convert करके भी इसी तरीके से activate कर सकते है.
Learn: Vodafone No Service Validity Means
Airtel Recharge की Service Validity कितने तरह की होती है?
कस्टमर को केवल इसके बारे में जानकारी होना जरुरी नहीं है Airtel नो सर्विस वैलिडिटी क्या होता है? ऐसे में हमने यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगा की Airtel रिचार्ज वैलिडिटी कितने प्रकार के होते है और इनका मतलब क्या होता है?
Airtel सिम कार्ड Recharge Validity Type के बारे में जो भी नियम है उनको TRAI बनाता है. ऐसे में यह नियम सभी टेलीकॉम ऑपरेटर को फॉलो करना होता है. ऐसे में ये चार प्रकार के होते है.
- NA Service Validity
- No Service Validity
- Service Validity
- Existing Service Validity
NA Service Validity
जैसा की इसका नाम है NA सर्विस वैलिडिटी, अगर किसी रिचार्ज में जिसमे सर्विस वैलिडिटी ना हो उसको कहा जाता है NA Service Validity. AIrtel रिचार्ज में जो भी Top-up रिचार्ज होते है वो सभी इन केटेगरी के अंतर्गत होता है. ऐसे में जितने भी छोटे रिचार्ज होते है उनका नाम इसी केटेगरी में होता है.
कस्टमर को इस बात को ध्यान देना है की यह NA है जिसका फुल फॉर्म होता है Not Applicable ऐसे में कुछ रिचार्ज ऐसे होते है. जो कम पैसे में हो जाते है और उनमे कुछ पैसे मिलते है जब तक की फ़ोन में रिचार्ज करते है. तो फ़ोन कॉल और मैसेज जैसे फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये रिचार्ज कूपन के रूप में अपने बहुत पहले देखा होगा.
No Service Validity
इसके बारे में अभी ऊपर जानकारी दिया गया है. ऐसे रिचार्ज होते है जिनपर किसी भी प्रकार का वैलिडिटी नहीं मिलता है और Airtel में ऐसे बहुत सारे रिचार्ज है जिनको नो सर्विस वैलिडिटी के केटेगरी में रखा गया है. इसको कस्टमर इस तरीके से इस्तेमाल कर सकते है की अगर उनका वैलिडिटी वाला रिचार्ज है लेकिन किसी वजह से फ़ोन में बैलेंस नहीं है.
तो उसके लिए ऐसे कम पैसे में रिचार्ज कर सकते है. जहा पर हमें Airtel No Service Validity means के बारे में बताया है.
Service Validity
जब रिचार्ज प्लान में वैलिडिटी मिलते है तो उन्हें कहा जाता है Service Validity वाले रिचार्ज ऐसे रिचार्ज को कम्पनीज में सबसे ज्यादा कस्टमर प्रोमोट करते है. क्योकि इस तरह के रिचार्ज कम से कम 20 दिन के होते है ऐसे में टेलीकॉम कम्पनीज चाहते है ग्राहक सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज करे ताकि लम्बे समय तक सर्विस का इस्तेमाल करे.
ऐसे में देखा गया है टेलीकॉम कम्पनीज इसके लिए अलग अलग तरह के ऑफर लांच करती है अपने ग्राहकों के लिए जैसे की अनलिमिटेड कॉल्स, हाई स्पीड इंटरनेट, SMS और दूसरे बेनिफिट्स जैसे की Airtel Thank you free Amazon Prime Subscription का एक्सेस मिलता है जहा पर हिंदी और हॉलीवुड मूवीज को देखा जा सकता है.
Existing Service Validity
एक ऐसा रिचार्ज प्लान जो की अकेले काम नहीं कर सकता है. इसका इस्तेमाल किया जाता है किसी Existing Plan के साथ ऐसे में अगर फ़ोन में कोई पहले से रिचार्ज है. तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए इसका नाम भी है Existing Service Validity.
इसकी वैलिडिटी पहले वाले रिचार्ज प्लेन के वैलिडिटी के साथ जुड़ जाता है. ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा पैक के लिए करते है. जब Airtel सिम कार्ड का बड़ा रिचार्ज करते है तो डेली के 1 GB या 2 GB इंटरनेट मिलता है. ऐसे में कभी कभी जरुरत होता है ज्यादा इंटरनेट की तो इसके लिए ऐसे रिचार्ज की जरुरत होता है.
जो की कस्टमर के सिम कार्ड के पिछले रिचार्ज को किसी तरह से इम्पैक्ट ना करे और जब नया रिचार्ज करे तो वह पुराने वाले प्लान के साथ जुड़े जाए. जैसे की अगर इंटरनेट की जरुरत है एक्स्ट्रा इंटरनेट की तो कस्टमर इसके लिए ₹299 का रिचार्ज करने पर 1.5gb/dayData मिल जाता है. ऐसे में जो की डेली का रिचार्ज मिलता है उसके साथ यह जुड़ जायेगा.
उम्मीद करते है Airtel No Service Validity Means in Hindi के बारे में जानकारी मिल गया हो और ऐसे में अगर Airtel कस्टमर है. तो इसके लिए यहाँ पर पूरी जानकारी दिया गया है. ऐसे में अगर किसी प्रकार का सवाल तो इसके बारे में कमेंट में सवाल जरूर पूछे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया के साथ शेयर करे.