AKA full form और इसके meaning के बारे में तो बहुत सारे लोग अभी भी कुछ नहीं जानते है लेकिन यह सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला एक popular abbreviation (संक्षिप्त रूप) है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहाँ पर AKA Full Form & Meaning के बारे में विस्तार से बात करने वाले है.
Social media एक ऐसा platform है जहा पर लोग words के साथ experiment करते है और इनमे से बहुत words बहुत popular हो जाते है. AKA शब्द इसमें से एक है जो की बहुत popular है. आज हम यहाँ पर AKA full form, Hindi meaning के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और साथ ये जानेंगे की कैसे AKA का इस्तेमाल आप सोशल मीडिया पर कर सकते है.
AKA Full Form & Meaning in Hindi
AKA का full form होता है Also known as और इसका इस्तेमाल होता है alternative name के लिए यानि किसी व्यक्ति के real name के साथ उसके दूसरे किसी nickname, work name के साथ AKA का इस्तेमाल किया जाता है. Social media पर AKA का इस्तेमाल हमेशा किसी व्यक्ति के नाम के साथ उसके work name या किसी दूसरे popular नाम का इस्तेमाल करते है.
जैसे की Shah Rukh Khan AKA SRK
शाहरुख़ खान बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर है और इसका एक और नाम है जो की पूरी दुनिया में मशहूर है SRK और अपने example में देखा कैसे इनके रियल नाम के साथ इनके दूसरे नाम का इस्तेमाल किया गया है.
AKA का इस्तेमाल तो पहले ऑफिसियल लोग हो करते थे लेकिन यह सोशल मीडिया का सबसे कॉमन और पॉपुलर word है जिसका कारण भी है. अपने देखा होगा बहुत से social media influencers ऐसे है जिनका social media platform (FB page, YouTube Channel, Instagram) पर दूसरा होता है और real name दूसरा होता है.
चुकी सोशल मीडिया पर उनकी पहचान उनके work name की वजह से होता है इसलिए हमेशा वह नाम के साथ AKA का इस्तेमाल करते है ताकि लोग उनके नाम को उनके काम को भी जोड़ सके.
AKA का इस्तेमाल Social Media पर कैसे करे?
कोई भी व्यक्ति अपने खुद के नाम के साथ AKA शब्द का इस्तेमाल नहीं करता है किसी अपने दोस्त, फेमस व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उनके real name AKA pen name का इस्तेमाल करता है.
अगर आपको भी AKA का इस्तेमाल करना है तो आपको इसका full form Also known as लिखने की जरुरत नहीं है. आप डायरेक्ट AKA का इस्तेमाल कर सकते है और इसके लिए को स्ट्रिक्ट नियम नहीं है आप किसी भी तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते है यहाँ पर मैं आपको एक सोशल मीडिया पोस्ट example के रूप में दिखता हूँ.
इस Social media post में आप देख रहे है actor Mukesh Khanna AKA Saktiman का इस्तेमाल किया गया है क्योकि इनको शक्तिमान के नाम से बहुत सारे लोग जानते है और जाने भी क्यों नहीं इंडिया का सबसे पॉपुलर Superhero Saktiman ही था जिसका किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था.
यहाँ पर कुछ social media पर इस्तेमाल होने वाले नाम है जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते,
दोस्तों, उम्मीद है आपको AKA के full form और meaning के बारे में जानकारी मिल गया हो और साथ हमने सोशल मीडिया पर इसका इस्तेमाल कैसे होता है इसके बारे में भी बताया अगर आपका कोई सवाल या सुझाव तो आप कमेंट में इसके बारे में बताये या फिर आप इसी तरह viral social media abbreviations के बारे में जानकारी चाहते है तो ब्राउज़र पर दिख रहे नोटिफिकेशन को allow करे.