जब भी आप online smartphone order करने जाते है या कोई product खरीदने जाते है तो आप अलग-अलग banks के credit cards, अलग-अलग coupon code की तलाश करते है. ताकि आपको phone या किसी भी product पर आपको discount मिल जाये. शायद ही कभी ऐसा मौका मिलता है जब आपको discount मिल पता हो.
लेकिन Amazon prime एक ऐसा तरीका है जो की online shopping करते समय आपके हज़ारों रुपये बचा सकता है और साथ आपको हज़ारों रुपये के अन्य benefits दिला सकता है. मैं यहाँ पर Amazon prime के फायदे के बारे में ही बात करने वाला हूँ और इसके कुछ special features और उनके benefits के बारे में बताने वाला हूँ.
बहुत सारे लोग Amazon prime subscription ले चुके हैं लेकिन उन्हें इसके सभी फायदों के बारे में नहीं पता है और बहुत से ऐसे लोग भी जिनको पता नहीं है की Amazon prime क्या होता है? और इसका क्या use हैं online shopping करने में, अगर आप इनमे से एक है तो TechYukti का ये tips आपके लिए बहुत helpful होने वाला है.
Top Benefits of Amazon Prime Membership:
जिस तरह से आप किसी product को खरीदने से पहले उसके review और price के बारे में जाँच पड़ताल करते है और एक smart customer की तरह product खरीदते है. ठीक इसी तरह अब online eCommerce companies भी smart हो जा रही है इन्होने ने अपने बेहतरीन offers & discount को केवल premium users को देते हैं.
Amazon prime भी कुछ इसी तरह का scheme हैं जिसमे आपको extra discount & offer मिलते है Amazon shopping पर अगर आप इसके member हैं. इसके साथ और भी बहुत से premium features मिलते है Amazon prime members को
No. 1: Unlimited FREE fast delivery:
Normally हम सभी अगर online कोई product खरीदते है तो उसको हमारे घर तक पहुंचने के लिए कुछ time चाहिए होता है जो की 2 दिन, 3 दिन या 7 हफ्ता भी हो सकता है और बहुत बार आपको product के price के साथ-साथ delivery charges भी pay करने होते है 20, 40 या 100 रुपये
लेकिन एक तरीका है जिससे आप Free delivery भी ले सकते है और आपका सामान भी केवल 1 दिन में आपके घर तक पहुंच जायेगा.
अगर आप Amazon prime membership लेते है तो आपको हमेशा free और 1 day delivery मिलेगा और जब तक आपका subscription रहेगा तो तब तक free मिलेगा.
No. 2: Grab the best deals first:
अपने देखा होगा Festivals, event या किसी विशेष दिन पर online shopping site Amazon अगर तरह product पर 10%, 20%, 40% या 80% तक discount देता हैं. इन सभी Offer में कुछ ही product अच्छे होते है जिन पर discount मिल रहे होते है.
ऐसे में अगर आपके पास prime subscription हैं तो आप Offer start होने से पहले ही access कर सकते है और discount के साथ जो भी अच्छे product हैं उन्हें खरीद सकते है.
No. 3: Prime Video:
Prime video के बारे में आप जानते ही होंगे अगर नहीं जानते है तो अपने ‘Mirzapur’ web series के बारे में जरूर सुना होगा यह Amazon prime video पर ही आता है और ऐसे बहुत Full HD Hindi movies, Web series आपको देखने को मिल जायेंगे अगर आप इसका membership लेते है. यह prime membership का सबसे फायदेमंद deal हैं और खाशकर इसी के लिए लोगो प्राइम मेम्बरशिप को खरीदते है.
No. 4: Prime Music:
आप सभी के mobile में कोई ना कोई music application जरूर install होगा और अगर आप उनपर music सुनते है तो आपको बार-बार Ads देखने और सुनने को जरूर मिलते होंगे यह सभी top mobile music apps में हैं अगर आप उनका paid version use नहीं करते है. तो आपको ads के साथ ही इन्हे use करना होगा
अगर अगर आप prime member हैं तो आपको बिना Ads के सभी latest song मिलेंगे और साथ top singers के playlist भी आपको मिलेंगे और इसका लिए आपको अलग से कोई charge pay करने की जरुरत नहीं है.
No. 5: Prime Books:
Nobel हो या top writers के marketing, development, business, health tips आपको Kindle E-reader पर हर एक book मिल जायेगा और आज के समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा ebook store हैं.
Kindle पर बच्चो से लेकर बूढ़ों तक सभी के लिए जरुरी ebooks मिल जायेंगे वो भी बिलकुल free, अगर आप किसी दूसरे store पर जाये तो आपको इन books के लिए अच्छी खशी क़ीमत चुकानी पड़ेगी.
No. 6: Prime Day:
अपने देखा होगा कुछ दिन पहले ही Prime day ना से Amazon पर एक offer चल रहा था जो की केवल उन users के लिए था जो prime membership लिए है. इस offer में mobile, top brand headphones और fashion & electronics products पर भारी डिस्काउंट मिल रहा था ऐसे ही भी बहुत से prime day offers आते रहते है और आप इनका फायदा उठा सकते है.
Prime Membership कैसे ख़रीदे?
Reliance Jio digital की free service के बाद Amazon prime ही है जो की customers को इतने सस्ते क़ीमत में premium services offer कर रहा है.
जितना पूरे Amazon prime scheme का price हैं उससे कही ज्यादा आप साल का delivery charge और discount offer में दे देते है. ऐसे में अगर smartphone use करते है तो आपके पास Amazon prime subscription जरूर होना चाहिए.
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे prime membership charge in India तो आपको पता चलेगा Free Video, fast delivery, music, books के लिए आपको केवल 999 रुपये पर साल pay करने होंगे और इसके साथ आपको एक month free मिलेगा.
अगर आप के पास पहले से Amazon.in account हैं तो आप direct https://www.amazon.in/amazonprime/ पर जाकर subscription ले सकते है.
दोस्तों, Amazon prime के बहुत से फायदे है जो की आपको कही और नहीं मिलते है अगर आप online customer हैं और internet का regular इस्तेमाल करते है तो आपको जरूर इसका subscription लेना चाहिए यह आपके बहुत से पैसे बचा सकता है online shopping करते समय अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment में जरूर लिखे