Android 8.0 O OS अभी कुछ दिन पहले ही Google ने launch किया है और इसका Update केवल Google Devices जैसे की Nexus और Pixel में केवल मिल रहा है. इसके अलावा इसका Update किसी और Android Smartphone के लिए नहीं आया है और शायद बहुत से Phone में कभी Update भी नहीं आएगा. ऐसे में अगर आपके पास Xiaomi, Lenovo, Honor, Samsung, Motorola, Micromax Budget Phones है. तो आपको केवल Android O Launcher यानि Android 8.0 O Free Theme से काम चलाना होगा. चुकी इस समय Android 8.0 नया-नया आया है इसलिए इसका कोई Launcher Free में नहीं मिल रहा है. But यहाँ पर मैं आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जहा से आप Android 8.0 O APK Free Download कर सकते है और किसी भी Phone में Install कर सकते है.
Android 8.0 O Free Theme कैसे डाउनलोड करे?
Android 8.0 O Free Theme Apk Download & Install करना थोडा मुश्किल है. क्योकि यह सभी तरह के ROMs Support नहीं करता है यह केवल AOSP Besed ROM को Support करता है. अगर आपके फ़ोन AOSP ROM नहीं है, तो आपको Smartphone Root करने के बाद AOSP ROM Install करना होगा.
AOSP क्या है?
AOSP यानि Android Open Source Project, Android Project का एक पार्ट होता है, जिसे Parent ROM भी कहते है. AOSP को ही Modify करके Cyanogenmod, Indus OS जैसे ROMs बनाये जाते है. सभी Devices के लिए अलग-अलग AOSP ROMs होते है आप अपने Phone Brand Company के Official Forum में जाकर इस Download कर सकते है.
अगर आपके फ़ोन में ये सभी चीज़े हो या अपने Install कर लिया हो, तो उसके बाद आप Android O Free Theme Apk Download कर सकते है और बाकि सभी Apps की तरह Install कर सकते है.
Android 8.0 O Free Theme में क्या नया मिलेगा?
Google ने इस बार Android o में बहुत से New features Include किये है, लेकिन सभी Features केवल Android O Update आने के बाद ही मिल सकते है. इस Android 8.0 O Free Theme में आपको 80% Android O के Features देखने को मिल जायेंगे. जैसे की..
- Gboard with New UI
- Google Calculator
- Google Keep
- Documents UI
- Google Messaging
- New Notification Panel
- Google Dialer
Android 8.0 O Free Theme केवल अपने icons और Notification के साथ-साथ Internal Style को भी change कर देगा, जो की आपको कम्पलीट Android O जैसे फिलिंग देगा. But इसके साथ इस Theme में कुछ कमिया भी है, अगर आप Dark Style Select करते है तो Battery Meter सही से नज़र नहीं आता है. जिससे ये पता करने में बहुत problem होता है की Battery Charge कितना है.
दोस्तों, आप Android 8.0 O Free Theme APK Download & Install करे और अपने Experience दूसरो को Share करे. AOSP Based ROMs Install करने में थोडा Problem हो सकता है, अगर आप अपने पहले कभी Custom ROMs install नहीं किया है.But मैंने इसके बारे में पहले से बताया है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके check कर सकते है. Android O का यह Theme Lineage OS या इसपर Based किसी भी ROMs को Support नहीं करता है. ऐसे अगर आपके फ़ोन में Lineage Based ROM Install है तो आप इस Download ना करे. Hope आप सभी के लिए यह Android Tricks Helpful रहा हो.