Android Phone Latest Version Me Kaise Update Kare?
कल यानि 18 May 2017 Google IO में Android O (8.0) Beta Version launch कर दिया गया है और इसका Update भी आया है. आज मैं यहाँ पर बताऊंगा की Phone Ko Android O (8.0) Me Kaise Update kare ( फ़ोन को एंड्राइड O में कैसे अपडेट करे)?. इसके लिए Android Smartphone को Root करने की जरुरत भी नहीं है. But यह Android (8.0) का Update अभी केवल कुछ Phones के लिए आया है. ऐसे में आप तभी अपने Phone Ko Update kar sakte hai (फ़ोन को अपडेट कर सकते है) जब आपका Phone Android O (8.0) के लिए Eligible हो, तो चलिए देखते है की Android Phone Ko Bina Root kiye kaise Update karte hai (फ़ोन को बिना रूट कैसे अपडेट करे)?
Android O Beta Version:
Google ने बहुत पहले Android O Preview लांच कर दिया था तब लोगो इसको Android O यानि 8.0 Oreo के नाम से जानते थे. लेकिन Google IO 2017 में जब इसके Beta Version को लांच किया तो इसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया. यानि Android O का Nougat, Marshmallow की तरह अभी कोई नाम नहीं है.
लेकिन Google इस बार Android में बहुत से नए Feature include किया है जैसे की Custom Fonts, Status Bar, Webview API, Maximum Screen Aspect Ratio, Animator Set & Android TV Launcher. अगर आप Android Beta Version को download करना चाहे तो आप https://developer.android.com/preview/download.html यहाँ से Download कर सकते है.
Phone Ko Android O (8.0) Me Kaise Update kare ( फ़ोन को एंड्राइड O में कैसे अपडेट करे)?
Phone ko Android O (8.0) में update करने लिए कुछ जरुरी Requirement है, जो आपके Phone में पहले से होना चाहिए तभी आप Phone ko Android O (8.0) Beta Version में Update कर सकते है या Phone में Android O इन्सटाल कर सकते है.
- जिस भी Phone में Android Latest Version Install करना चाहते है, उसमे कम से कम 70% battery charge होना चाहिए.
- Phone में कम से कम 2GB Free Space होना चाहिए ( Free Space फ़ोन के इंटरनल मेमोरी में होना चाहिए).
- कम से कम 1GB Internet Data Pack Android Ko Download & Update करने के लिए.
- Phone में Android Nougat 7 पहले से होना चाहिए तभी आप Android O (8.0) Install होगा.
अगर आपके पास ये सारी Requirement पूरी है तो आप Phone को Update कर सकते है. बस आपको Simple OTA (Over-the-Air) Download करना और इन्सटाल करना है. But Android O (8.0) एक बात और जान लेना चाहिए की यह अभी Beta Version है. यानि इसमें कुछ Error भी हो सकता है और यह तभी सही होगा जब इसका Stable Version आयेगा|
- Computer & Android Game Kaise banaye (कैसे बनाये)?
- एंड्राइड फ़ोन से विडियो एडिट करने के लिए बेस्ट App
स्टेप 1. सबसे पहले आप फ़ोन में https://www.google.com/android/beta वेबसाइट को ओपन करे और अपना Gmail ID Password दर्ज करे.
स्टेप 2. अगर आपका फ़ोन Nexes या Pixel Series का है तो आप phone Android O (8.0) में Download करके बाकि सभी App की तरह इसे भी फ़ोन में Install कर सकते है. और अगर आपके पास इन दोनों के अलावा कोई और Phone है तो आप थोडा wait करे या फिर आप Android के Official Website से Download करके Install कर सकते है.
दोस्तों Android O (8.0) अभी केवल Google Smartphone (Nexus & Pixel) के लिए आया है और अभी यह कल Google IO में लांच हुआ है. इसलिए अभी आप सिको सभी Phone me Update नहीं कर सकते है. लेकिन जल्दी ही इसका Custom ROM आ जायेगा. उसके बाद आप किसी भी Phone में बहुत आसानी के install कर सकते है. मैं पहले से कुछ Website के बारे में बताया है ROM Download करने के लिए आप उन्हें Check करते है. जैसे ही वहा Android O (8.0) Custom ROM आयेगा आप Download करके Install कर सकते है|