Android Phone Hackकैसे करे? इस Question का जवाब थोडा आसान भी है और कठिन भी है. अगर आप Phone Call Hack करना चाहते है, किसी के phone से Remotely Video Record करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
आज मैंने आपको एक ऐसे Trick के बारे में बताऊंगा. जिसके Help से आप किसी भी Android Mobile का Call Detail hack कर सकते है, उसका GPS Location पता कर सकते, उसके phone से Video या Photo ले सकते है.
Mobile Hacking क्या है?
Mobile Hacking का मतलब, किसी भी Mobile में कोई ऐसा रास्ता Search करना. जिसके द्वारा कही से भी उस मोबाइल के Information को कही से Access और Control किया जा सके.
बहुत से Hackers अपने Personal Benefit के लिए किसी दुसरे का Mobile Hack करते है और कुछ Ethical Hackers दुसरे को बचाने के लिए Hacking करते है.
Indian Cyber Law के तहत किसी दुसरे के Mobile Hacking attack करना Illegal है, लेकिन आप अपने खुद के mobile Legally Hacking कर सकते है.
TickleMyPhone (Remote App):
TickleMyPhone एक Free & paid Android Remote App है. इस App के help से हम कुछ आसान से Command देकर किसी भी Android Phone का Call hack कर सकते है, Photo Capture कर सकते है, Phone के किसी भी Data को अपने Gmail Id पर Send कर सकते है.
इसके साथ और भी बहुत से Features मिलते है TickleMyPhone पर Android phone hack करने के लिए, जैसे की..
- Popup Setting
- Call Number
- Take Photo
- Take Live Picture and Send Image
- Record Live Video & Send Video Footage
TickleMyPhone से Android Phone Hack Kaise kare(कैसे करे)?
अगर आपको TickleMyPhone App से किसी भी Android Mobile को हैक करने के लिए आपके पास 2 फ़ोन होने चाहिए. एक जिसपर आप हैकिंग करोगे और दूसरा जिससे आप हैकिंग करेंगे.
- किसी भी फ़ोन में मूवी देखते समय WhatsApp मेसेज कैसे करे?
- एंड्राइड को केवल मेसेज सेंड करके अनलॉक कैसे करे?
- किसी भी WhatsApp Online/Offline डिटेल कैसे पता करे?
पहला फ़ोन: जिस भी Mobile Phone को हैक करना है, आप उसमे TickleMyPhone App को Google App Store से Download & Install करे, उसके बाद App Open करे और “Manage SMS/Text Message Rules” option में जाये.
अब यहाँ पर आपको बहुत से Option मिलेगा, जैसे की..
- Call Back
- Call Back speaker ON
- Vibrate
- Popup Setting
- SMS Acknowledgement
- Where are You?
- Take Photo
- Record Live & Capture Live Photo and Send footage
- GPS Setting
- Wifi Setting
- Send Mobile Info
- Send Call Log Details
- Send Contact info
- send all sms
- Send Call Detail report
आप अपने अनुसार कोई भी Features Select कर सकते है. Suppose अगर आप चाहते है की Call Back Feature का use करना तो आप Call Back option पर click करे और “CALLMEBACK” Message को Copy करके Save कर दे.
दूसरा फ़ोन: पहले phone में TickleMyPhone App Setup करने के बाद, आप दुसरे Phone से SMS के द्वारा जो भी Command Send करेंगे, आपको वह Detail दुसरे Phone में मिल जायेगा. Exp- अगर आप पहले फ़ोन में CALLMEBACK Command SMS के द्वारा Send करते है, तो आपको Automatic पहले phone से कॉल आ जायेगा और आप पहले phone के आस-पास बैठे लोगो की बात सुन सकते है.
दोस्तों, Android Phone Hack करना थोडा कठिन है. इसके बारे में मैंने पहले बताया था, TickleMyPhone App का Use करके आप Remotely किसी दुसरे के फ़ोन का डिटेल्स तभी ले सकते है. जब आप उसके Phone में TickleMyPhone App App install कर सके. इस Tricks का use आप अपने बच्चों पर निगरानी रखने के लिए कर सकते है और अपने Self-awareness के लिए Use कर सकते है.
Hii
Best information