कुछ दिन पहले ही Anonymous Messaging App Sarahah launch हुआ है और अभी तक इसे India में करीब 1.2 Million लोगो ने download कर लिया है और हर जगह चाहे News Channels, YouTube, Website हो Sarahah App हर जगह Viral हो रहा है और हर कोई इसके बारे में ही बात कर रहा है. आज मैं यहाँ पर विस्तार से बताने वाला हूँ की Sarahah App kya hai (क्या है)? कैसे काम करता है? और Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों है?
लोगो के बीच इसको इतनी दीवानगी क्यों है? इस Secret Social Networking App को Use करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. अगर आपको इसके बारे में सब कुछ पता है तो अच्छी बात है but अगर नहीं पता है तो आप बिलकुल सही जगह है.
Sarahah App kya hai (क्या है)?
Sarahah App एक Messaging App है जिसके द्वारा कोई भी User किसी दुसरे User को बिना अपना पहचान बताये कोई भी Message send कर सकता है. इसलिए इस App को Secret Messaging या Anonymous Messaging App भी कहते है.
Sarahah App को सऊदी अरब के JainAlabdin Tawfiq नाम के एक Developer ने बनाया है और “Sarahah” एक अरबिक शब्द है जिसका मतलब होता है “ईमानदारी”.
Sarahah App Developer के अनुसार यह App खुद को Motivate और Improve करने में बहुत Helpful होगा. क्योकि इस App के द्वारा कोई भी आपको Feedback Send कर सकता है
और इससे आपको पता चलेगा की आपके अंदर क्या अच्छाई या क्या बुराई है. इसे आप Play Store से Download कर सकते है और अपने Email से Account Create कर सकते है.
Sarahah App काम कैसे करता है?
यह बाकि के सभी Messaging App से थोडा अलग है क्योकि ज्यादातर Messaging App में आपको मोबाइल नंबर से Account create करना होता है.
लेकिन Sarahah App में आपको Email से अकाउंट बनाना होता है. इसके साथ इसमें भी आप Profile set कर सकते है और किसी को message Send कर सकते है चाहे वो अपना Friend हो या नहीं हो.
- Jio Phone Pre-Order Booking Kaise Kare?
- Redmi Note 4 Me MIUI 9 Kaise Download & Install kare?
- Smartphone Network Jammner Kaise Banaye?
Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों है?
बहुत से लोगो का कहना है की यह App बहुत अच्छा है और इसमें बहुत से ऐसे Features है. जो Users के लिए बहुत Helpful हो सकता है. लेकिंग अगर Play Store इसका Review देखा जाये तो 10 हज़ार लोगो ने इसे 5 Star दिया है और 9800 लोगो ने Sarahah App को 1 Star Rating दिया है. Times of India ने कहा है यह एक Scam है.
और इसे Download ना करे. फिर भी Anonymous Messaging App Sarahah इतना फेमस क्यों हो रहा है.
इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए मैंने इस App Download किया और करीब 7 दिन Use करने के बाद मुझे इसके बारे में बहुत से Important Facts पता चले जिसकी वजह से यह इतना फेमस हो रहा है.
इस अप्प को popular और famous होने का सबसे बड़ा कारण है, की यह एक Anonymous App है और इसके द्वारा कोई भी किसी को भी Message कर सकता है बिना अपना पहचान बताये. जिसने इसको बनाया है उसके अनुसार तो Sarahah App को Honest feedback देने के लिए बनाया है.
लेकिन लोग इसके द्वारा एक दुसरे को Feedback देने के वजाय I Love You लिख रहे है, गाली दे रहे है और Abusing Comment कर रहे है.
मेरे हिसाब से ऐसे करने वाले हमारे देश में करोडो लोग है जिनकी वजह से यह अप्प इतना पोपुलर हो रहा है.
Sarahah App को Use करना चाहिए या नहीं ?
Anonymous Messaging App Sarahah को मेरे हिसाब से तो use नहीं करना चाहिए, क्योकि यह आपके Phone के सभी को Files को access करता है और शायद उन्हें कही Share भी करता हो, इसके बारे में आप खुद Check कर सकते है.
Sarahah App Permission में जाकर, वहा साफ तौर पर लिखा है की Sarahah App Phone Contacts Read करता है, Phone में Save Photo, Media Files को Read, Modify & Delete कर सकता है.
इसके साथ अगर आप USB Storage का Use करते है तो उसके भी इनफार्मेशन को Read & Modify कर सकता है.
दोस्तों, कुछ दिन पहले मैंने Indian Browser Scamके बारे में बताया था, ठीक उसी तरह Anonymous Messaging App Sarahah भी है. लोगो को बस ये मज़ा आ रहा है की वह इस App से किसी को कुछ भी Message कर सकते है.
मेरा ये कहने का मतलब नहीं है की Sarahah App Fraud या Fake है. But मुझे नहीं लगता है की इसके Privacy का कोई सही Use करेगा और बिना किसी को जाने उसके बारे में Honest Feedback देगा. Hope आप सभी को समझ में आ गया हो अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट जरुर करे.