ही फ्रेंड्स आप लोगो ने मूवीज में बहुत डबल रोले वीडियो देखे होंगे. जिसे देखकर आपके दिमाग में ये जरूर आता होगा की काश मई भी अपना डबल रोले वीडियो बना पता. अगर आपके पास ऐंड्रोइड्स मोबाइल है तो मई आपको आज बताउगा की कैसे डबल रोले वीडियो बनाते है? इससे पहले आप को बता तो एक्चुअली मूवी में डबल रोले कैसे बनता है.
मूवी में डबल रोले कैसे बनाया जाता है. मूवी में डबल रोले वीडियो बनाना के लिए बहुत जायदा पैसा लगता है और साथ ही साथ बहुत जयादा टाइम लगता है.
Double Role Video बनाने का तरीका
डबल रोल वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे मोबाइल Apps आते है. जो की मदद करते है Double Role Video मोबाइल पर बनने के लिए एक ऐसे ही Mobile Apps के बारे में जानकारी देने वाले है. यहाँ पर स्टेप-स्टेप गाइड मिलेगा ऐसे में जो लोग चाहते है की वह मोबाइल पर ही मूवी जैसा डबल रोल बना सके.
Real Double Role कैसे बनाये?
मोबाइल अप्प से बस बेसिक तरीके से Double Role Video बनाये जाते है. ऐसे में अगर प्रोफेशनल तरीके से डबल रोल वाले वीडियो बनाने है. तो इसके लिए कप्यूटर पर बनाना होगा क्योकि मोबाइल पर ऐसा करना आसान नहीं होगा और ग्रीन स्क्रीन और Chromakey जैसे तकनीक की मदद से ऐसा किया जाता है.
हमने इसके बारे में बताया है की कैसे Video Editing सीख सकते है? ऐसे में कोई भी Camtasia जो की एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. उस पर किस तरह से किसी भी वीडियो को एडिट किया जा सकता है.
प्रोफेशनल तरीके से डबल रोल वीडियो बनाने के लिए कुछ चीज़ो की जरुरत होगी.
- एक DSLR Camera
- एक ग्रीन स्क्रीन
- वीडियो एडिटिंग के लिए PC
- वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
- वीडियो सॉफ्टबॉक्स लाइट
इन सब चीज़ो की जरुरत होती है. इसके बाद कोई भी ग्रीन स्क्रीन को सेट करके वीडियो रिकॉर्ड करना होता है. दो बार अलग अलग वीडियो रिकॉर्ड करना होता है ग्रीन स्क्रीन पर.
इसके बाद वीडियो को कंप्यूटर कॉपी करना होता है. फिर जिस भी वीडियो एडिटर में डबल रोल बनाना चाहते है उसको ओपन करे. जैसे की Camtasia, प्रीमियर प्रो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर काफी पॉपुलर है. इस तरह के वीडियो के लिए उसके बाद आप दोनों ग्रीन स्क्रीन वाले वीडियो को सॉफ्टवेयर में ओपन करे.
फिर यहाँ पर Chromekey, Ultrakey या फिर Remove Background ऑप्शन का इस्तेमाल करके दोनों वीडियो से ग्रीन स्क्रीन को रिमूव कर देना है. इसके बाद दोनों वीडियो को किसी एक जैसे बैकग्राउंड लगाकर उनको एक साथ जोड़ सकते है.
डबल रोले वीडियो बनाने के फायदे
- प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग स्किल सीख सकते है.
- यह के प्रोफेशनल तरीका होता है जिससे वीडियो को और बेहतर बनाया जा सकता है.
- डबल रोल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है.
इस तरह के बहुत सारे एप्लीकेशन है जो की एंड्राइड फ़ोन पर काम करते है. इसी में से कुछ के बारे में जानकारी यहाँ पर मिलेगा.
उम्मीद करते है ये जानकारी सभी को पसंद आया हो जिससे आप डबल रोल वीडियो बनाया जाता है. इस तरीके से मोबाइल और कंप्यूटर दोनों जगह इसका इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह के पोस्ट के लिए TechYukti नाम याद रखे और पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर ताकि लोगो को इसके बारे में जानकारी मिल सके.