How to download Android App without Internet? (Hindi)
Internet होने पर सभी Google Play Store Se App Download कर लेते है. But आज मैं बताऊंगा की Play Store Se App Install Kare Without Internet (बिना इन्टरनेट के app कैसे download करे )? आप में से बहुत से लोगो को इस Tricks के बारे में पता होगा. लेकिन अगर आपको नहीं पता है की कैसे play store App download karna hai (करना है ) वो भी बिना किसी Mobile Data या Wifi के, तो आप बिलकुल सही जगह है. तो चलिए देखते है.. how to Install App without Internet?
App Backup & Restore:
App Backup & Restore एक android Application है जिसके Help से हम Play Store से Download किसी भी App का Backup ले सकते है और बाद use फिर से Install कर सकते है. यह बिलकुल Google Backup & Restore की तरह है लेकिन Google Backup से किसी App Install करने के लिए Internet की जरुरत होता है. जबकि App Backup & Restore से हम बिना Internet के App Install कर सकते है.
अगर आप किसी App को फिर से बिना Internet से Download करना चाहते है ( App Install Kare Without Internet ). तो इसके लिए आपको पहले App Backup & Restore Download करना होगा. उसके बाद कुछ Initial Setup करना होगा. जैसे की..
आप App Backup & restore को Download और Install करने के बाद आप इसे Open करे. उसके बाद सभी Mobile Installed सभी App को Select करके Backup पर क्लिक करे और सारे App का Backup Save करे.
Backup Save करने के बाद आप Right Side उपर Corner पर दिए गए तीन डॉट लाइन पर क्लिक करे और Setting में जाये. यहाँ पर Max version to Keep Option को Open करे और 1 Select करे.
फिर आप App Backup & Restore Setting में Scroll करके नीचे आये और Auto Backup Option पर click करे. अब यहाँ पर बिना इन्टरनेट के app download करने का (App Install Kare Without Internet) Initial Step कम्पलीट हो गया.
Play Store Se App Install Kare Without Internet (बिना इन्टरनेट के app कैसे download करे )?
जब आप App Backup & restore का Initial Setting Set कर लेंगे उसके बाद अगर आपके Phone से कोई App uninstall हो जाता है या कोई uninstall कर देता है और आपके पास App Download करने के लिए Internet, Mobile Data या Wifi नहीं है. तब भी आप उस App को फिर Install कर सकते है. तो चलिए देखते कैसे Install करते है.
स्टेप 1. Suppose आपके Phone से कोई App Delete या Uninstall हो गया है. (example- मैंने अपने फ़ोन से Mx Player App Uninstall कर दिया है) और Phone में इन्टरनेट नहीं है.
स्टेप 2. अब App Backup & Restore को Open करे और Archived Option पर जाये.
स्टेप 3. Archived में आप उस App को Search जो आपके Phone से Uninstall हो गया है. उसके बाद उसे सेलेक्ट करे जैसे की मैंने MX Player App Select किया है.
स्टेप 4. अब Restore Option पर क्लिक कर दे, App बिना Internet के download हो जायेगा और आप use बिना इन्टरनेट के Install (App Install Kare Without Internet) )कर सकते है.
- दो लोगो के एक साथ फोटो में से किसी एक को कैसे हटाये? बिना ओरिजिनल फोटो पर कोई इफ़ेक्ट पड़े
- फेसबुक,ट्विटर,इन्स्ताग्राम और YouTube से विडियो download करे केवल एक App से
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की Play Store Se App Install Kare Without Internet (बिना इन्टरनेट के app कैसे download करे )? ऐसे में अगर आप Phone में App backup & Restore नाम का App Install रखते है तो आप बहुत आसानी से बिना इन्टरनेट के कोई भी app इनस्टॉल (Download App without Internet). उम्मीद है आपको यह Android Trick पसंद आया हो.