OS 11 Feature Updates
अगर आप Apple iPhone का Use करते है तो आपके लिए थोड़ी ख़ुशी की बात है. क्योकि Apple ने अपने Event में iOS 11 Feature Updates के बारे में announce कर दिया है. वैसे तो अगर iOS के Features को देखे जाये तो Apple हमेशा Android से Copy करता है और उसी जैसे कुछ Updates अपने iOS भी लाता है. iOS 11 Release Date के बारे में तो अभी तक कोई जानकारी नहीं मिला है. But सबको पता चल गया है यह जल्दी ही लांच होने वाला है India में iOS 11 कब लांच होंगा इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.
Apple iOS 11 Feature Updates 2017:
Apple event 2017 में iOS 11 Feature Updates आने से तो ये confirm हो गया है. की जल्दी ही हमें Latest iOS update मिलाने वाला है. यहाँ पर मैं इसी के Updates के बारे में बताने वाला हूँ जिसे Apple ने अपने Event में unveil किया है. तो चलिए देखते है…
iMessage:
अगर आप App Drawer में use करते है iMessage को तो यहाँ पर आपको इसका पूरा Design Change मिलेगा. Apple ने पहले से ही iCloud Sychronization का Feature दिया है. जिसमे अगर आप कोई Message अपने iPhone से Delete करते है तो वह Message ipod और MacBook से भी Delete हो जाता है.
Apple Siri:
जैसे Google Talk, Cortana है वैसे ही Apple Siri के AI Assistant है. जो की English, French, German, Chinese, Italian और Spanish Language Support करता है. अब आप Google Assistant की तरह Siri को भी Personal Assistant की तरह काम में ले पाएंगे.
Compression:
अब अगर आप Photo Click करंगे अपने iOS Device में तो वह Photo पहले की तुलना में ज्यादा Compress होंगे. Apple iOS 11 Feature Updates के अनुसार 2x Compression आपको देखने को मिलेगा और Quality पहले जैसा ही रहेंगा. इससे आपका Storage जल्दी Full नहीं होगा और आप उसे लम्बे समय तक काम में ले पाएंगे.
Control Center Updates:
iOS 11 आपको Control Panel में भी Changes देखने को मिलेगा और इस बार इसके पूरे Design को change कर दिया गया है. पहले आपको Music के लिए 2 Slot मिलते थे लेकिन अब वह एक ही सब रहेगा.
Live Photo:
अब अगर आप अपने iPhone से Live Photo click करते है तो आप वहा पर Images में Live Effects लगा सकते है. पहले इसके लिए आपको एक Extra App Download करना पड़ता है. लेकिन अब iOS के साथ मिलेगा.
Apple Pay:
जैसे आप Paytm से One -One के साथ transaction कर सकते है उसी तरह आप Apple Pay के द्वारा One -One Trasaction कर सकते है अपने किसी Friends को पैसे transfer कर सकते है वहा से पैसे Receive कर सकते है. अगर आप Online कुछ Purchase करना चाहे तो Apple Pay से Online Payment भी कर सकते है.
Home Speakers:
अब आपको Apple Device के Home Kit में Speaker का Features भी मिलेगा इससे आप Market से Home Kit वाले Speaker Purchase कर सकते है और उसे Apple Home App से Control कर सकते है Smart Speaker की तरह.
App Store:
iOS 11 Feature Updates में आपको App Store का Design पूरा change मिलेगा. अब यहाँ पर Apps & Games के अलग-अलग Sections बन गए है और इसके साथ जो भी हाल ही Apps Updates होंगे उनके अलग Section बन गया है.
Apple ARkit:
iOS 11 का सबसे Highlight Updates Apple ARkit, Apple में बिना किसी Specific Hardware के AppleARkit बहुत कमाल के काम करते है. यहाँ पर आप Camera, Motion Sensor Scan कर सकते है और वहा पर अलग-अलग Object को काम में ले सकते है.
- कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट लेने के पोपुलर तरीके
- फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ताग्राम, Youtube विडियो को एक App से कैसे Download करे.
दोस्तों यहाँ पर iOS 11 Feature Updates के बारे में मैंने बताया है. इस बार Apple ने कुछ ज्यादे change नहीं किये है बस छोटे-छोटे है Updates है. इसके अलावा Machine Learning को और Improve किया गया है अब यह Core के साथ Inbuilt मिलेगा. अगर iOS Release की बात करे तो जो Beta Version है वह इन Month के Last में मिल जायेगा. लेकिन Stable Version में शायद अभी बहुत Time है.