Video Editing और Video Mixing Software के बारे में आप सभी ने बहुत सुना होगा. आज मैं यहाँ पर बताने वाला हूँ Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे)? और Audio Editing Best Software कौन है. अगर आप एक YouTube Creator है, तो आपको पता होगा की एक अच्छी Quality Video Content बनाने के लिए. Video Editing के साथ-साथ Audio Editing भी बहुत जरुरी है. क्योकि Video Quality कितना भी अच्छा हो लेकिन अगर उसका Audio सही नहीं है तो किसी को भी उसे देखने में मज़ा नहीं आता है. इसलिए सभी YouTube Creator या जो भी Editing में Interested है उन्हें ये पता होना चाहिए की Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे) or How to Edit Audio Files? या Mp3 Files को कैसे एडिट करे?
Audio Editing Kya Hota Hai (क्या होता है)?
Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे)? इसके बारे में जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की Audio Editing kya hota hai (क्या होता है)? और इससे Audio के कौन-कौन से Quality को change कर सकते है. तो चलिए देखते है..
Audio Editing के द्वारा हम किसी भी Audio files के Quality को Inhance कर सकते है और उसे और effective बना सकते है. जैसे की Audio Unwanted Noise Remove कर सकते है, Pitch Rate change कर सकते है, Normalize कर सकते है, Fade Out & Fade In लगा सकते है और भी बहुत से Tools है जिसके द्वारा आप Audio को जैसा चाहे वैसा बना सकते है.
eg. Suppose आप कही ऐसे जगह Audio Record कर रहे है जहा बहुत Noise (शोर-गुल) है. अब आप चाहते है की अपने Audio file में केवल आपका Audio सुनाई दे बाकि के सभी Noise Remove हो जाये. तो इसके लिए आप Audio Editing Software का Use करके सभी Noise को बहुत आसानी के साथ हटा सकते है.
Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे)?
किसी भी Audio Files को edit करने के लिए बहुत से Audio Editing Software है. But मुझे सबसे अच्छा और सबसे आसान Audacity Software लगता है और मैं इसी Software से Audio Edit करता है. और यहाँ पर भी मैं Audacity Audio Editing Software के बारे में ही बताने वाला हूँ.
इसलिए अगर आप Audio Editing करना चाहते है तो आप पहले यहाँ से Audacity Software Download कर ले, उसके बाद इन स्टेप को देखे,
स्टेप 1. Audacity Download & install करने के बाद आप इसे open करे और “Files” पर क्लिक करके “Import” option से Audio Select करे और जो भी Audio File Edit करना चाहते है उसे Select करे. आप चाहे तो direct Audio file को Drag कर सकते है (नोट- Audacity mp3 files Support करता है इसलिए आप पहले audio को Mp3 में convert कर ले.).
स्टेप 2. Audio File को Upload करने के बाद कुछ इस तरह Graph बनेगा और इसको Zoom करके आप अच्छे से देख सकते है. अब आप Play Button click करके Audio सुने और किस तरह के ग्राफ में Noise आ रहा है.
स्टेप 3. अब आप उस Graph को Select करे जहा पर आपको Noise लगा रहा हो (नोट- Noise को ऐसे जगह से सेलेक्ट ना करे जहा पर आपका Original Audio और Noise एक साथ हो).
स्टेप 4. Noise Select करने के बाद “Effect” पर क्लिक करे और “Noise Reduction” आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. जैसे ही आप Noise Reduction Option पर क्लिक करेंगे, एक छोटा सा Window Open होगा. आप वह से get Profile पर क्लिक करे.
स्टेप 6. अब आप Ctrl + A Key से पूरे Audio File को Select करे.
स्टेप 7. ऑडियो फाइल को सेलेक्ट करने के बाद फिर से Effects में जाये और वह से Noise Reduction option पर क्लिक करे . अब फिर से एक छोटा सा विंडो Open होगा. But इस बार आप OK पर क्लिक करे.
स्टेप 8. कुछ Minute तक Process चलेगा उसके बाद आपके पूरे Audio file से वह Noise Remove हो चूका होगा. आप Audio Play करके चेक कर सकते है. चेक करने के बाद आप फिर से Files पर क्लिक करे और Export Option पर क्लिक करके Edited Audio File को Save करे.
दोस्तों यहाँ पर बताया गया है की Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे)? अगर आप YouTube Creator है या Video Editing करने में Interest रखते है. तो आप Audio Editing Learn जरुर करे क्योकि आवाज भी Video Quality inhance करने में बहुत help करता है और आपके Video & Audio Quality को Improve करता है. उम्मीद है आपको समझ में आया गया होगा की Audio Ko Kaise Edit Kare (ऑडियो को कैसे एडिट करे)? Audacity Software और भी बहुत से Effect है जिनके द्वारा आप Audio को बेहतर बना सकते है. मैंने बस एक effect Noise Reduction के बारे में बताया है.
Thank you satis bhaiya but ye phone me nahi ho Raha app mujhe ye bataye ki apne voice ko phone se kaise edit Karo ekdam bold