मोबाइल खरीदने के बाद सबसे पहला काम यही होता है कि मोबाइल की सेफ्टी के लिए Best Back Cover का इस्तेमाल किये जाए मगर बाज़ार या मोबाइल की दुकानों पर आपके मनचाहे Back Covers नही मिल पाते होंगे यदि आप एक Oppo Mobile User है तो यहाँ पर हम आपको Top 5 Back Cover For Oppo Phone के बारे में बताएँगे.
यहाँ पर बताये हुए सभी बेक कवर Quality और Design के मामले में बहुत ही अच्छे होंगे अगर आप भी अपने Oppo Mobile के लिए बेस्ट बेक कवर के तलाश में है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही काम का हो सकता है.
इन सभी कवर को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है और सबसे अच्छी बात ये है कि यदि आपको किसी कारण से कवर पसंद नही आता है या गलत मोबाइल के कवर आ गया हो तो आप उसे 7 दिनों के अन्दर वापस भी कर सकते है.
Top 5 Back Cover For Oppo Phone
मोबाइल में बेक कवर इस्तेमाल करने के वजह से आपका फ़ोन सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही में अच्छे डिजाईन वाला बेक कवर खरीदने से आपका मोबाइल में भी अच्छा लगने लगता है और वैसे भी यदि आपने देखा तो आज कल बहुत से ऐसे मोबाइल आ रहे है जिनके पीछे भी Glass Back दिया जाता है तो उसको बचाने के लिए आपको कोई भी अच्छा बेक कवर जरुर इस्तेमाल करना चाहिए.
यदि आप अपने Oppo Mobile के लिए Back Cover नही करते है तो ये आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है क्योंकि मान लीजिये गलती से भी आपके या आपके घर में जो बच्चे है उनके हाथ से यदि मोबाइल गिरता है तो बेक कवर होने के वजह से आपका बच सकता है.
1. Wow Imagine Back Cover
अगर आप अपने मोबाइल की पूरी सेफ्टी चाहते है तो आपको ये वाला बेक कवर जरुर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये आपको मोबाइल को 360 Degree Protection देगा और इस कवर को लगाने के बाद फ़ोन तो पकड़ते समय अच्छी ग्रिप भी बनी रहती है.
यहाँ पर 360 Degree Protection का मतलब ये है कि यदि किसी भी तरफ से आपका फ़ोन गिरता है तो कवर लगाकर रखने से वो आपके फ़ोन के बॉडी पर कोई भी स्क्रैच नही आने देगा.
आज-कल के जो फ़ोन आ रहे है उसमे Back Design बहुत ही शानदार बनाया जा रहा है अब उसमे यदि कवर लगाते है तो उसकी शोभा घट जाती है, यदि आप इस कवर का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा बिलकुल नही होगा क्योंकि ये एक Transparent Back Cover है.
ये कंपनी Oppo Mobile के सभी Model के Back Cover बनाती है आपको भी Model का बेक कवर चाहिए उसके लिए आप amazon.in पर जाकर Wow Imagine Back Cover लिखने के बाद अपने फ़ोन का मॉडल नंबर लिख दीजिये आपको ये कवर मिल जाएगा.
2. Kwine Case Back Cover
अपने मोबाइल के अगर आपको कोई ऐसा कवर चाहिए जो की पूरी तरह से आपको फ़ोन को शुरक्षित रखे साथ में वो देखने में भी बहुत ही अच्छा लगे तो आप इस कवर को खरीद सकते है Oppo Mobile के सभी कवर मिल जाते है.
ये वाले कवर को आपने बहुत लोगों को इस्तेमाल करते हुए भी देखा होगा ये केवल आपके फ़ोन को प्रोटेक्ट नही करेगा बल्कि यदि आपको मूवी देखनी है और आप मोबाइल को किसी एक स्थान पर रख कर मूवी देखने का आनंद उठाना चाहते है तो इस कवर मोबाइल स्टैंड करने का फीचर भी है.
और जिन लोगों को अपने ऊँगली में मोबाइल को फसा कर घुमने की आदत है जिस तरह से Fidget Spinnder को घुमाया जाता है ठीक उसी तरह से आप अपने मोबाइल को भी घुमा रहे है यदि गलती से भी आपके हाथ से फ़ोन गिर गया तो आपके फ़ोन को कुछ भी नही होगा.
क्योंकि ये कवर ही इतना मजबूत तरीके से बनाया गया है की ये आपको मोबाइल को कुछ भी नही होने देता है इस कवर को खरीदने के लिए आप Amazon या Flipkart पर जाकर Kwine Case For Oppo Mobile लिखकर सर्च करे ये आपको आसानी से मिल जाएगा इस कवर की कीमत कुल ₹299 है.
3. Kolorfame Back Cover
अगर आप अपने मोबाइल को Premiuim Look देना चाहते है तो आपको ये वाला बेक कवर जरुर इस्तेमाल करना आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कि Oppo के बहुत पुराने फ़ोन अभी भी इस्तेमाल कर रहे है और वो मोबाइल पीछे से थोडा ख़राब लुक दे रहा है.
तो इस स्तिथि में आप अपने पुराने फ़ोन को एक नया लुक देने के लिए इस बेक कवर का इस्तेमाल कर सकते है इसमें सबसे बढ़िया बात ये है ये कीमत के मामले में भी बहुत ही कम है और ये बेक कैमरा को सेफ रखता है उसपे स्क्रैच नही आने देता है.
4. Rofix star Back Cover
आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और वो खेलते समय आपके Oppo Phone को इधर से उधर फेकता रहता है तो ऐसा करने से आपका फ़ोन बिलकुल भी ख़राब न तो आप इस बेक कवर का इस्तेमाल कर सकते है.
क्योंकि सभी बेक कवर केवल हमारे मोबाइल के बेक और साइड कार्नर को ही Safe रख पाते है, इसीलिए स्क्रीन वाली साइड को भी सुरक्षित रखना चाहते है तो आप इस Flip Cover For Oppo Mobile को इस्तेमाल कर सकते है.
वैसे तो Flip Cover की कीमत कुछ ₹500/- तक या इससे भी अधिक होती है मगर ये वाला कवर आपको Amazon & Flipkart पर मात्र ₹249 में ही मिल जाएगा सबसे अच्छी ये भी है ये सभी Oppo Mobiles के Back Cover मिल जाते है.
5. Camera Shutter Slide Protector Case
जिस हिसाब से आज-कल के आने वाले फ़ोन में चार कैमरा होना आम बात हो चुकी है उससे ज्यादा कठिन काम है की उनको संभाल कर कैसे रखे क्योंकि घर के बाहर मोबाइल इस्तेमाल करने से फ़ोन के कैमरा पर धुल जम जाती है इसी के वजह से कैमरा भी ख़राब हो सकता है.
इसीलिए आप Camera Shutter Slip Back Cover For Oppo Mobile का उपयोग कर सकते है ये आपके मोबाइल के कैमरा को Safe रखते है. जब जरुरत पड़े तब ही आप Camera Shutter को खोले वरना बंद ही रहने दे ऐसा करने के आपकी फ़ोन की कैमरा क्वालिटी नए मोबाइल के जैसे ही बनी रहेगी.
ये बेक कवर हमारे इस लिस्ट का सबसे सस्ता बेक कवर भी है जिसको आपको मात्र ₹125 – ₹150 तक में किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Amazon या Flipkart से खरीद सकते है.
Back Cover इस्तेमाल करने के फायदे:-
- अगर आप कोई पुराना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है तो फ़ोन पर नया बेक कवर लगाने से वो एक नये मोबाइल जैसा दिखने लगता है.
- बेक कवर हमे इसलिए इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम आपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सके गलती से यदि फोन गिरता है तो उस पर कोई भी खरोच न आये.
- अगर आप अपने मोबाइल कोई इस्तेमाल करके थक गये है और नया मोबाइल लेने का मन कर रहा है और आप बिना मतलब के लिए पैसे खर्च नही करना तो आप कुछ नये बेक कवर ले सकते है.
अपने Oppo Mobile के लिए बेक कवर कैसे ख़रीदे?
अभी ऊपर हमने आपको Top 5 Back Cover For Oppo Phone बताए है यदि इनमे से कोई भी कवर आपको खरीदना है तो उसके लिए आप Amazon या Flipkart किसी भी वेबसाइट पर जाए वहां से केवल आप कवर का नाम लिखने के बाद अपने Oppo Phone के Model Number को लिख दीजिये.
जैसे यदि आप Oppo A16 या अन्य कोई भी Oppo का मोबाइल इस्तेमाल करते है तो उसके लिए Wow Imagin Back Cover For Oppo A16 लिखकर सर्च करना होगा. ऐसा करने से आप अपने किसी भी ओप्पो मोबाइल के आसानी से बढ़िया बेक कवर खरीद सकते है.
Best Website For Back Covers:-
Amazon और Flipkart पर मिलने वाले कवर की Quality तो बहुत ही बढ़िया होती है मगर आपको कोई Primium Desgin वाला कवर चाहिए या Customzied Back Cover चाहिए तो उसके लिए आपको काफी खोजना पड़ेगा.
तो बस आपकी यही समस्या का समाधान हम लेकर आये है यहाँ पर आपको Best Website For Back Cover / Case के बारे में बताएँगे अगर आप इस वेबसाइट पर अपने मोबाइल के लिए कवर खरीदेंगे तो सभी आपसे आपकी मोबाइल की कवर को लेकर ही बात करने वाले है.
- DailyObjects
- Coverscart
- CaseDodo
- Bewakoof
- Be Young
ये पांच ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर फ़ोन के लिए अच्छे-अच्छे कवर मिल सकते है बस दिक्कत ये है कि आपको अपने मोबाइल के कवर इन वेबसाइट पर खोजना पड़ेगा क्योंकि अभी यहाँ पर सभी मोबाइल के लिए कवर उपलब्ध नही है.
तो दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट जिसमे Top 5 Back Cover For Oppo Phone के बारे में बताया गया है ये आपको पढ़कर कैसा लगा निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे Facebook और Instagram पर भी पूछ सकते है.