BCA vs B.Tech. Computer Science
नमस्कार दोस्तों, आप में से बहुत से लोगो ने Message किया था की उन्हें 10+2 के बाद Computer science में पढाई करना है. तो हमारे लिए Best Computer science course कौन सा होगा? और BCA Aur B.Tech CS Me Kya Difference Hai?
10+2 तक हम Grade के लिए पढाई करते है लेकिन उसके हम अपने Career को ध्यान में रख कर पढाई करते है ऐसे में Computer science ही नहीं किसी भी Course को select करने से पहले हमें बहुत से बातों को ध्यान रखना होता है. चुकी मैंने Computer Secience से graduation किया है, तो Computer से related course के बारे में बेहतर तरीके से बाता सकता हूँ.
BCA Aur B.Tech CS Me Kya Difference Hai? इसके बारे में जानकारी हासिल करने से पहले हम B.tech. CSE और BCA के बारे थोडा समझते है.
BCA Kya Hai?
BCA यानि “Bachelors in Computer Application” 3 Year undergraduate course है, जो की 6 semesters में divide होता है. यह course ऐसे students के लिए है जो basically computer languages में interest रखते है.
Eligibility Criteria:
BCA में Admission के लिए हम 10+2 के बाद Apply कर सकते है इसके लिए, यह जरुरी नहीं की हमने 10+2 Math, Physics और Chemistry से किया है या नहीं, BCA Course के लिए किसी भी Stream से जुड़े Students Apply कर सकते है. जैसे की Art,Commerce. लेकिन 10+2 में english होना जरुरी है.
Course Curriculum:
BCA के Basic course में Software engineering, Database management, Computer architecture, Web technology, computer graphics, operating system और programming language C, C++, Java, HTML, होते है.
इसके साथ Universities और college के हिसाब से Programming और Web technology में हमें front-end development और dotNet framework के बारे में Course जुड़े होते है.
B.Tech. CS Kya Hai?
B.tech. यानि Bachelor Of Technology और CS यानि Computer Science जिसे हम CSE यानि Computer Science & Engineering के नाम भी जानते है.
यह 4 Year undergraduate course है जिसमे 8 Semester होते है. ऐसे student जो की computer science world से related technology, language में interest रखते है वो इसके लिए Apply कर सकते है.
Eligibility Criteria:
B.tech eligibility criteria में बहुत variation है, अलग-अलग universities का अपना एक अलग eligibility creteria होता है. इसमें किसी को 10 +2 में minimum 70% चाहिए होता है, तो किसी को 50% minimum चाहिए होता है.
लेकिन B.tech. के किसी भी course के Apply करने के लिए 10+2 में Physics, Chemistry और Math होना जरुरी है और PCM कम से कम 50% Mark होना जरुरी है तभी हम B.Tech. के eligible है.
Course Curriculum:
B.Tech CS के 4 साल में हम कम से कम 48 से 50 Theory और Lab subject के बारे में पढाई करते है. जिसमे से कुछ मुख्य subjects है.
- C & Data Structure
- Theory of Automata & formal language
- Database management system
- Design & Analysis of Algorithm
- Computer Network
- Computer Architecture
- Operating System
- Object-Oriented Programming
- Web technology
- Software Engineering
- Parallel Algorithm
- Computer-Based Numerical And Statistical Techniques
- Digital Logic Design
- Cyber Security & Professional Ethics
- Artificial Intelligence
- Compiler Design
- Digital Image Processing
Note: B.tech. में बहुत से Management subject भी होते है, जिसमे से Economics के मुख्य subject है और इसके Course curriculum में variations है जो को College और University पर depend करते है.
BCA Aur B.Tech CS Me Kya Difference Hai?
अगर BCA vs B.Tech CS का Comparison करे और result देखे तो हमें पता चलेगा की BCA Aur B.Tech CS में कोई comparison नहीं है.
Actually, मेरे हिसाब से BCA, B.Tech. CS का एक हिस्सा है जिमसे हम Programming Langauge के बारे में जानकारी हासिल करते है और उसके Utilization के बारे में learn करते है.
BCA Aur B.tech CS के बीच जो Major diffence है,
BCA में हम Lean करते है की Program कैसे बनाते है? और इसका Use कहा करते है? जबकि B. Tech CS में हम सीखते है की Program क्या है? इसके कैसे बनता है?, यह काम कैसे करता है? और इसका Use कैसे करते है?
BCA में हम learn करते है Program कैसे Compile करते है? जबकि B.tech. CS हम learn करते है की Compiler क्या होता है? और यह किसी program को कैसे Compile करता है?
या General term कहे तो हम BCA में programming language से related चीजों के implementation और Use के बारे में learn करते है. जबकि B.tech CS में Programming language, Process, implementation, Use के बारे में depth में learn करते है.
इसके साथ B.Tech. CS में बहुत से Advance computer technology के बारे में Learn करते है. जैसे की Machine learning & language processing, Digital Logic Design, Matlab image processing, Automata, Artificial Intelligence etc.
BCA Aur B.tech CS के बीच कुछ जनरल अन्तर के बारे में बात करे तो यह कुछ इस प्रकार है,
B. Tech (CS) |
BCA |
B. Tech is a 4 yr engineering course | BCA is a 3 yr degree course on computer-related programming and languages. |
After 10 + 2 Student from science stream only can apply | Students from any stream can apply but they have English and mathematics as compulsory subject |
The course fee is higher than BCA | Course fee is less compared to B. Tech |
The student must qualify the state level or national level entrance examination | You may need to appear for CET examination. |
B.Tech syllabus is a far more comprehensive and professionally valued course than BCA, primarily because it delves into a lot more subjects than BCA. | BCA syllabus Deals with software language as well as management quality |
Job scope: Various IT sector and multinational company. b. tech is more job oriented too | Job scope: Software engineering. BCA is a good platform for higher studies. |
10+2 के बाद कौन सा Course हमारे लिए Best होगा?
अगर मैं अपने Experience से बताऊ, तो अगर हमें Computer Science से related course करना है और इसके बारे में Depth knowledge लेना है तो हमारे लिए B.Tech CS best है. लेकिन अगर हमें केवल Programming language के बारे में जानकारी चाहिए तो हम BCA कर सकते है.
B.tech. CS Vs BCA में कौन Career बनाने के लिए Best है?
Career दोनों में है और नहीं भी,
मैंने ऐसे Students को भी देखा है जो की B.Tech. या BCA complete होने के बाद, किसी MNC Company में Select हो जाते है और कुछ अपने Passion को follow करते अपना business Startup करते है. इसके साथ B. tech. और BCA के बहुत से Students ऐसे होते है जो BPO, Customer care support करते है या Jobless होते है.
B.tech. या BCA एक Platform है जो हमारे career बनाने में मदद करता है ना की Career बनाता है. Career Depend करता है हमारे Own skills पर,
जो कुछ हम B.tech. या BCA में Learn करते है उसको corporate career में कैसे convert करते है और उसको execute कैसे करते है. क्योकि B.Tech और BCA में हम subject के बारे में Learn करते है लेकिन इनके implementation के बारे learn नहीं करते है.
Pro Tips:
- अगर आप 10+2 के बाद B.Tech. CS Course करने के बारे में सोच रहे है, तो इसके लिए आप सबसे पहले national और State Level के Government और Top level universities और college को target करे.
- अगर आप BCA करना चाहते है और तो आप MCA करने के बारे में Plan बनाये रखे.
- B.Tech. CS और BCA के हर एक Subject पर Career बनाया जा सकता है. इसलिए पहले से Deside कर ले की आपको किस Field में जाना है और Starting से ही सबसे ज्यादा उस subject पर Industrial level तक focus करे. जैसे की अगर आपका Java में interest है, तो आप Java पर सबसे जायदा Focus करे.
- अगर आप किसी Private college से BCA या B.tech. करते है. तो हमें college पर depend नहीं होना चाहिए. हमें अपने Training और Internship के लिए खुद से किसी Company या Training institution में summer training करना चाहिए.
दोस्तों, BCA Aur B.Tech CS Me Kya Difference Hai? ये आप समझ गए होंगे और साथ में हमारे लिए कौन सा course ज्यादा बेहतर होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप Comment में जरुर लिखे.