अगर YouTube Channel Create करने की बात करे तो सबसे पहले दिमाग में Camera का नाम आता है. लेकिन Canon, Nikon और Sony जैसे Famous Brand के Camera Expensive होते है. इसलिए अक्सर लोग ऐसे कंपनिया के Camera’s price देख कर इसे खरीदने के बारे में नहीं सोचते है. आज मैं कुछ ऐसा ही Best Budget Camera for YouTube Videos के बारे में बताने वाला हूँ.
जो की नए और पुराने दोनों तरह के YouTuber के लिए सबसे सस्ते और सबसे Best Budget Camera है. वैसे तो YouTube se Paisa Kamane (से पैसा कमाने) के लिए और Channel बनाने के लिए किसी DSLR Camera या HD Camera का जरुरत नहीं है. But अगर YouTube पर पैसे के साथ नाम भी कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक Camera होना चाहिए.
YouTube Videos के लिए कैमरा क्यों जरुरी है?
YouTube का Tagline है “Broadcast Yourself” इसका मतलब अपने आप को लोगो के बीच Present करो अपने Skills, Passion के साथ ना की Computer Screen और Mobile Screen को Video Screen Recorder के help से. यहाँ तक YouTube उनको Creator मानता ही नहीं है जो चैनल पर अपना चेहरा नहीं दिखते है.
अगर आप YouTube पर नाम कमाना चाहते है, अपने एक Brand बनाना चाहते है BB Ki Vines, Technical Guruji जैसा तो इसके लिए, YouTube Video बनाने के लिए एक Camera का होना बहुत जरुरी है. कोई जरुरी नहीं है आपके पास 50k या 100k price का कोई महंगा DSLR Camera हो, अगर आपके पास कोई सस्ता HD Camera, Web Camera हो तो भी विडियो बनाया जा सकता है और कुछ ऐसे ही सस्ते कैमरा आपको देखने को मिलेगा इस लिस्ट में (Best Budget Camera for YouTube Videos).
- Best DSLR Camera App 2017
- YouTube Live Video Kaise Banate hai?
- $100 se Pahle YouTube Income ko Bank Me kaise Send Kare?
अगर आप Camera का मदद से YouTube पर चेहरा दिखा कर विडियो बनाते है. तो आपको कुछ इस तरह के benefit मिल सकते है. जैसे की..
- channel पर Views & Subscriber तेजी से बढ़ते है Face Cam विडियो बनाने से,
- YouTube के साथ-साथ और सभी Social Networking Sites पर अपने Follower बढ़ते है.
- 100K Subscriber पर Silvar Play Button मिलाने के Chances ज्यादा होते है दुसरे Creator की अपेक्षा.
- पैसे के साथ-साथ आपका नाम भी होगा YouTube पर, इससे आपको YouTube की तरह से Event में Invite किया जायेगा.
Best Budget Camera for YouTube Videos:
दोस्तों, यहाँ मैंने जितने भी Budget Camera के बारे में बताया है वो सभी अपने Price Range में मेरे हिसाब से सबसे Best Camera है जिनसे अच्छी Quality Video Content बनाया जा सकता है. अगर आपके पास DSLR Camera Purchase करने का Budget नहीं है तो आप इन Cameras को Cheap Price में Buy कर सकते है.
#1. Logitech HD Pro Webcam:
Logitech एक अमेरिकन Company है जो की Computer सबसे Best Digital Device बनती है. अगर आपका Tech YouTube Channel है तो आपके लिए यह सबसे Best Budget Camera हो सकता है. इसको आप Computer या किसी Tripod पर लगा कर 1080px Video Recording कर सकते है. इस camera का कीमत मात्र 9026 रुपये है Logitech HD Pro Webcam को Amazon से Buy कर सकते है.
#2. Canon IXUS Digital Camera:
अगर photograhy और Video Recording के बात की जाये तो Red Camera के बाद Canon को सबसे Best Camera माना जाता है. अगर आप Travel Vlogging, Market Vlogging या किसी भी तरह के Vlogging Video बनाते है. तो Canon IXUS सबसे Cheap Price में सबसे अच्छा Camera है जो की Amazon.in पर केवल 12,490 रुपये में मिलता है.
#3. Sony HDRCX405:
अगर आप किसी Entertainment Topic जैसे की Vines, Prank, Sketch Comedy इत्यादि पर YouTube Video बनाते है. तो आपके लिए कम पैसे के DSLR जैसे Video Recording करने लिए Sony HDRCX सबसे अच्छा है. इस Camera में Stablization बहुत से DSLR Camera से कही ज्यादा अच्छा है. चुकी यह एक Handycam है इसलिए आप इसे बहुत आसानी से हाथ में Hold कर सकते है. Sony HDRCX405 का price 20,558 रुपये है इसे भी आप Amazon से खरीद सकते है.
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Best Budget Camera for YouTube Videos के बारे में बताया है. जो की मेरे हिसाब से YouTube विडियो के लिए सबसे सस्ते कैमरे है. अगर आप YouTube ने नाम कमाना चाहते है अपनी के पहचान बनाना चाहते है. तो आप किसी ना किसी Camera से विडियो बनाये. अगर आपका Budget DSLR Camera Buy करने का है तो यह Best है. But अगर आप का Budget थोडा कम और आप YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो आप इस लिस्ट में किसी भी Camera को purchase कर सकते है.