यह समय केवल smartphone का हैं लेकिन आज हम एक best feature phone के बारे में बात करने वाले है जिसे एक Indian mobile company Jivi Mobiles ने बनाया है. यह phone हमारे लिए क्यों जरुरी हैं और smartphone के ज़माने में feature phone का क्या value हैं? और आपको Jivi feature phone क्यों buy करना चाहिए? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.
Jivi Mobiles के multinational mobile phone manufacturing company हैं जो की India के साथ-साथ Myanmar, USA, Srilanka, Indonesia, Africa, Hongkong, China & Dubai जैसे देशो में भी Phone बनती हैं और इसी साल इसने के जबरदस्त feature phone Jivi N6060 India में launch किया है जो की पूरी तरह से India में बना है और इस phone का specification क्या हैं? इसके बारे में जानते हैं.
Jivi Mobiles N6060
Specifications:
company इस phone का नाम दिया है ‘The Bigg Boss Phone’ क्योकि इसमें कुछ ऐसे specifications हैं जो की बहुत अच्छे quality के और महंगे smartphones में हमें देखने को मिलते हैं जैसे की Big screen, Battery, Box Speaker और Memory.
- N6060 feature phone में 5000mAh mega powerful battery दिया गया है जो की शायद अभी तक किसी feature phone में आपको देखने को मिला हो.
- Mp3, Mp4 music player, Wireless radio, torch और dual sim के साथ-साथ auto call recording system दिया गया है जो की smartphone में भी पहले से नहीं दिया होता है आपको call record करने के लिए अलग से app download करना पड़ता है.
- 2.8 inch big Display के साथ Phone में easy to use keypads दिया है जो की आसानी से calls handle करने में मदद करेगा.
- ज्यादातर feature phones में colors का option नहीं मिलता है लेकिन Jivi mobiles ने specifications के साथ-साथ फ़ोन के design को भी बेहतर बनाया है और इसे market में तीन colors variant Black, White, and Blue के साथ लांच किया हैं.
Jivi Feature Phone के फायदे:
यह समय है smartphones का और आज सभी के पास smartphone होते है लेकिन इसके भी अपने कुछ problems (less battery life) हैं जिसकी वजह customers को एक secondary phone हमेशा साथ रखना पड़ता हैं और ऐसे लोगो के लिए Jivi फ़ोन सबसे बेस्ट हो सकता है. क्योकि..
- Jivi mobiles का aim हैं की वह customers को “Rich on Features, Value for Money” product offer करे और इनकी पूरी team इसे एजेंडा के साथ काम करती है.
- Jivi mobiles के पूरे देश में करीब 800 service centers हैं यानि पूरे देश में आपको हर उस जगह आपको इसका service सेण्टर मिल जायेगा जिसके बारे में आप जानते हैं.
- जितने भी businessman, traveler, delivery services हैं सभी के पास अपना एक feature phone होता है जो की emergency में काम आता है.
- Jivi N6060 phone का price इतना कम है की आप एक अच्छा headphone खरीदने के लिए इतना पैसा लगा देते हैं.
- Jivi N6060 अपने आप में phone के साथ-साथ के power bank भी है अगर आप के smartphone battery low हो गया है तो आप इससे अपने smartphone को charge कर सकते हैं.
Best Feature Phone Under 2000
कोई भी phone खरीदने से पहले आप उसके specification को हमेशा किसी दुसरे phone से compare करते है उसके बाद buy करने के बारे में सोचते है. ऐसे में अगर आप एक feature phone buy करना चाहते है तो आप इस phone को market में मौजूद किसी भी feature phone से compare कर ले उसके बाद तय करे कौन सा आपके लिए बेस्ट हैं और क्यों?
Jivi mobiles N6060 price मात्र Rs. 1699 रुपये हैं जो 5000mAh battery के साथ सबसे कम price का phone है market में मौजूद किसी भी phone से कम हैं.
दोस्तों Jivi Best Feature Phone Under 2000 के लिस्ट में सबसे ऊपर हैं और अगर आपको एक feature phone के साथ-साथ के power bank भी चाहिए वो केवल Rs. 1699 रुपये में तो यह आपके लिए सबसे अच्छा है और आपको इसे जरुर खरीदना चाहिए. अगर आपका कोई सुझाव तो आप comment में जरुर लिखे