Feiyu-Tech Best Gimble Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों, Vlogging करने में सबसे जरुरी होता है Stabilization और हम एक बेहतर Stabilize video बनाने के लिए तरह-तरह के Tools & devices का use करते है. जिसमे एक popular Youtube vlogging device है “Gimble” और यहाँ पर हम के Best Gimble device for vlogging के बारे में बात करने वाले है जो की cost-effective product है.
Gimble को अक्सर Users mini-tripod या Selfie Stick के नाम भी जानते है. लेकिन यह इन दोनों से बिलकुल अलग है और इसके कुछ basic feature को छोड़कर, बाकि के सारे Features tripod और selfie stick से अलग है.
मैंने अभी अपने smartphone Camera के लिए Feiyu-tech Gimble Buy किया है और मैं यहाँ पर Feiyu-tech Gimble Review करने वाला हूँ. लेकिन उससे पहले जानते है की
Gimble Kya Hai?
Gimble Technology बहुत पहले से मौजूद है और इसका पहले Use दुसरे काम के लिए होता था और अब यह Technology transfer method के द्वारा अलग-अलग तरह के Devices में Use किया जाता है. जिसमे एक Popular device Camera Gimble,
Vlogging के लिए Selfie-stick और mini-tripod use करते है, लेकिन यह एक Fix device है और अगर हमें Camera को Rotate करना है और तो हमें खुद उसके साथ Rotote होने पड़ेगा और इसके वजय से Video quality और Camera controling दोनों पर effect पड़ता है.
ऐसे में Vloggers को एक ऐसे Device की जरुरत था जिससे वह एक जगह खड़े होकर 360 Degree video record कर सके बिना Video quality पर effect पड़े. ऐसे में experts ने Mini-tripod और Selfie-stick को और बेहतर बना दिया और इसमें कुछ बेहतर Features add करके एक New device Gimble बना दिया.
Gimble की मदद से हम 360-degree video record कर सकते है और इन सभी में सबसे Famous Gimble device है feiyu-tech gimble.
Feiyu-tech Gimble:
Camera Gimble device का price Tripod और Selfie-stick device के तुलना में बहुत ज्यादा होता है ऐसे हमारे लिए बहुत जरुरी होता है की हम Affordable Price Me Best Gimble device buy कर सके. Feiyu-tech एक popular gimble brand है.
जो की सबसे Price में सबसे Best gimble device बनता है. Feiyu-tech products में हमें सबसे बेहतर quality और design देखने को मिलता है और यह Smartphone, Action और DSRL तीनो तरह के devices के लिए gimble बनता है.
मैं एक Smartphone Feiyu-tech smartphone gimble (Vimble C) buy किया है और इसमें मुझे कुछ इस तरह एक specification देखने को मिलते है.
Size 116*108.85*245mm
Height of fixture 55~80mm
Maximum payload 200g
Adaption iPhone series / HUAWEI P9 / HUAWEI P9 Plus / Mi 5 / MEIZU MX6 / SAMSUNG NOTE 5 / S7 or other smartphones with the similar dimensions
Rolling Angle 320°
Panning Angle 320°
Firmware Upgrade √
Vertical Shooting √
App Settings √
Compatible with Accessories √
Balance Adjustment √ (Sliding arm mechanism for wide range of phones)
Usage time 5 Hours
Battery Built-in battery
Weight 420g(Not including smartphone)
इसके साथ Feiyu-Tech के बहुत से official Apps है जो की हमें gimble को बेहतर तरीके से operate करने में और सही video record करने में मदद करते है और हम इन्हें Feiyu-tech website से download कर सकते है.
Feiyu-tech Gimble Review:
मैंने इसके rotating feature की वजह से इसे Buy किया था, क्योकि मैं अक्सर Vlogging करता रहता हूँ और ऐसे में मुझे Video record करने में बहुत आसानी हो जाता है. लेकिन इसमें और भी बहुत से ऐसे features है जो की मुझे काफी पसंद आये.
Design:
इसे देखने के बाद मैं यह कह सकता हूँ की यह एक best design gimble है जो की देखने से काफी best लगता है ही साथ में इसके design को ऐसा बनाया है जो की ताकि हमें use करने में comfort मिलता है वह दुसरे किसी से बेहतर है.
Battery:
Feiyu-Tech Gimble में हमें Inbuilt Li-on battery भी मिलता है, जो की केवल 2 hour में Full charge हो जाता है और इसे एक बार charge करने के बाद हम 5 hour तक लगातार Use कर सकते है.
Features:
इसे हम 320 degree angle पर rotate कर सकते है और बेहतर Stabilization के साथ Smooth video record कर सकते है. इसके साथ में हमें इसमें Tripod Mount point भी मिलता है जिसके मदद से हम इसे किसी भी Tripod पर mount कर सकते है.
Price:
इस समय एक narmal gimbal का price $125 से $200 के बीच होता है. लेकिन Feiyu-Tech Gimble एक cost-effective product है और यह हमें Amazon पर केवल $89 में मिल जायेगा. जो की दुसरे किसी Gimble से कही ज्यादा सस्ता है.
दोस्तों, अगर हमे कम price में सबसे Vlogging Gimble buy करना है, तो हमारे लिए यह Feiyu-tech gimble सबसे best हो सकता है. इसके मदद से हम travel, Personal vlog आसानी से बना सकते है. इसके साथ यह हमारे Video Shooting में भी मदद कर सकता है.
इसमें ऐसे features दिए है जिससे हम किसी भी angle पर बेहतर Quality का video shoot कर सकते है और जगह खड़े होकर हम ऊपर, नीचे, दाए, बाये, आगे, पीछे किसी भी जहग recording कर सकते है और जरुरत पड़ने पर बहुत से आसानी के साथ phone के Data Cable से इसे charge कर सकते है.
मैंने इसे Buy किया है और मुझे से Vlogging में काफी मदद मिल रहा है आप भी YouTube vlogging करते है तो यह Device आपके लिए बहुत useful हो सकता है. आप इसे Online Feiyu-tech Website से यह Amazon से Buy कर सकते है.