आप इस lockdown में घर बैठ-बैठे bore हो रहे होंगे ना! मैं भी हो रहा था लेकिन फिर मैंने एक ऐसे तरक़ीब निकली जिससे मेरा time-pass हो जाता है और साथ में मैं बहुत से useful work भी कर लेता हूँ. यहाँ पर मैं कैसे कुछ top mobile apps की माध्यम से अपना time-pass किया और साथ में कुछ Android mobile apps से मैंने पैसे कमाए.
मैं आपको यहाँ पर इन्ही सब apps के बारे में बताने वाला हूँ और एक बात और ये सभी Gaming, Education, Make Money और Entertainment से जुड़े Android phone apps है. ऐसे में अगर आप iOS इस्तेमाल करते है तो आपको check करना होगा की आपके platform के लिए यह available है या नहीं.
कभी अपने ऐसे समय के लिए mobile application नहीं download किया होगा जिससे आप free time pass कर सके लेकिन COVID 19 Coronavirus की वजह से अपना देश ही नहीं पूरी दुनिया Lock Down में यानि घर में बंद है. ऐसे में आपको free time spend करने के लिए ऐसे साधन चाहिए जिसमे आपका मन लगा रहे.
अगर आपके दिमाग में ये ना TV का है तो शायद आप गलत है क्योकि Television को आप 1 से 2 दिन देख सकते है फिर bore हो जायेंगे लेकिन smartphone ऐसे यन्त्र है जिसपर आप पूरा दिन टाइम बिता सकते है और अगर आपके phone में 2020 best Android apps installed हो तो फिर यह सोने पर सुहागा होगा.
Best Mobile Apps to Spend Your Free Time
Play store पर बहुत से app है और उनमे से बहुत से ऐसे जो आपको पसंद भी होंगे यहाँ पर जो favorite Android apps के बारे में हम बताने वाले है. ये सभी user review और हमारे review के हिसाब से लोगो में खाशा पॉपुलर हो रहे है. ऐसे में अगर आपका कोई favorite time pass mobile app है जो की इस list में शामिल नहीं है तो उसके बारे में आप कमेंट में बता सकते है.
1. Ludo King
Ludo king lock down के समय में सबसे ज्यादा popular gaming app बन गया है और इसी समय सबसे ज्यादा download भी किया गया है. वैसे तो लूडो एक normal game और मैंने भी game development guide में इसके बारे में बताया है. लेकिन Ludo king कुछ अलग concept के साथ market में आया है और इसमें बहुत से interesting features है.
सबसे खाश features में है इसके gaming module जो की total चार मिलते है. यानि आप अलग-अलग मूड के हिसाब से गेम खेल सकते है.
- Play With Computer: अगर आप अकेले हैं तो इसके artificial intelligence computer के साथ गेम खेल सकते है इसके लिए आपको टीम की जरुरत नहीं होगी.
- Play With Local: घर में मम्मी-पापा, भाई-बहन के साथ मिलकर भी आप इस गेम को खेल सकते है इसके लिए आपको local module में जाना होगा.
- Play Online: इस गेम में ऑनलाइन बहुत से challenges होते रहते है आप उन्हें भी ज्वाइन करके खेल सकते है और किसी भी ऑनलाइन चैलेंज कर सकते है आपके साथ लूडो गेम खेलने के लिए.
- Play With Friends: चुकी लॉक डाउन है और आपके सारे दोस्त अपने-अपने घर पर होंगे लूडो किंग में ये भी फीचर है की आप अपने दोस्तों को गेम का लिंक शेयर करके उन्हें invite कर सकते है.
एक और बेहतर फीचर दिया हुआ है इस गेम और इसलिए यह time pass mobile application की लिस्ट में टॉप पर है. लूडो किंग में chat feature दिया गया जिससे आप गेम खेलते समय अपने फ्रेंड से बात कर सकते है उन्हें emojis send कर सकते है.
2. Helo
Tiktok video streaming app का इस्तेमाल बहुत कर लिए अपने entertainment का माध्यम को change करने की जरुरत है और आपके लिए यहाँ एक बेहतर option से जहा आप घर बैठे खुद को entertain कर सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है.
50,000,000+ ज्यादा लोगो ने इस app का इस्तेमाल कर रहे है और यह एक popular social media app है जहा पर आपको बहुत से short video देखने को मिलेंगे और आप यहाँ पर नए friend बना सकते है. इसे साथ आप अपने दोस्तों के साथ chat भी कर सकते है lock down के समय में यह बहुत पॉपुलर हो रहा है और आप इसे डाउनलोड कर सकते है.
अगर आप एक ऐसे application चाहते है जहा पर WhatsApp status, Image, video, chat, music जैसे बहुत से entertainment की चीज़े एक जगह मिल जाये तो आप Helo app जरूर डाउनलोड करे.
3. UVideo – Share Videos, Status Downloader, Shayari
आज के समय में सबसे पॉपुलर social media activity क्या है? शायद आपके पास भी इस सवाल का जवाब होगा.
Status चाहे वो Facebook का हो या WhatsApp का लोग सबसे ज्यादा अपने status को अपडेट करना चाहते है और इसके लिए उनके पास कोई ऐसा source होना चाहिए जहा वह video बना सके, image edit कर सकते है और मूड के हिसाब से शायरी पा सके.
जैसा इसका नाम है आपको इसमें feature भी इसी तरह मिलेंगे और आप फोटो को अलग-अलग templates के साथ edit कर सकते है. Photo को मिलकर video बना कर उसमे text और music लगा सकते है और उसमे WhatsApp, फेसबुक जैसे जगा पर पोस्ट या स्टेटस की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
मैंने पहले भी बहुत से video editing और photo editing mobile applications के बारे में बताया है. लेकिन उन सभी आपको पहले से दिए गए फीचर्स नहीं मिलेंगे जिनसे आप फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सके लेकिन Uvideo में आपको ये सभी फीचर से पहले से दिए गए है. जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है और इसमें इतने ज्यादा templates हैं की आप डेली नए के साथ स्टेटस लगा सकते है.
4. Top Free Video Streaming Apps
इन सभी apps के साथ कुछ ऐसे time pass mobile apps भी आपको चाहिए जहा से आप movies, serials और sports देख सके और मैंने बहुत से ऐसे video streaming free Android apps के बारे में बताया है, जहा से आप Hollywood, Bollywood और South Indian Cinema को घर बैठे फ्री में एन्जॉय कर सकते है.
शायद आप इनका इस्तेमाल कर भी रहे है लेकिन मैंने साथ में कुछ ऐसे लिस्ट यहाँ पर दिया है जिसके बारे में आप नहीं जानते है. क्योकि यह Google play store पर नहीं है.
Free Movie websites: Movie Rulz, TeluguWap, Worldfree4u, MoviesDa
ये सभी ऐसे साइट्स हैं जहा से आपको ऐसे फ्री मूवी देखने को मिल जायेंगे इन सभी का app आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। लेकिन आप वेबसाइट के माध्यम से आप मोबाइल पर मूवी TV series भी देख सकते है. इसके साथ अगर आप प्ले स्टोर से app डाउनलोड करना चाहते है जहा पर आपको time pass करने के लिए बहुत से फ्री एंटरटेनमेंट भी देखने को मिल जायेंगे.
- Hotstar यह पॉपुलर app जो की TV serial और sports के लिए फेमस हैं आप अगर पुराने या मैच highlights देखना चाहते है इसे डाउनलोड कर सकते है.
- JioCinema यह भी फ्री है जो की केवल Jio Users के लिए है अगर आप फ्री मूवी देखने चाहते है या किसी भी टीवी चैनल का सीरियल फ्री में देखना चाहते है JioCinema आपके लिए सबसे बेहतर app हैं और यह फ्री भी है.
- Voot & SonyLive यह दोनों में एंटरटेनमेंट मोबाइल app है जो की Colors और Sony channel से जुड़े सभी serials जैसे की CID, Crime Petrol जैसे पॉपुलर सीरियल को यहाँ से देख सकते है. यहाँ पर भी आपको सभी कुछ फ्री में मिलेगा.
दोस्तों, ये है top mobile apps for time pass इस समय सबसे बेहतर options हैं और लॉक डाउन में आप घर बैठे टाइम आराम से काट सकते है. ये बात भी ध्यान रखिये की अभी में दुनिया में कोरोना की महामारी कम नहीं हो रहा है. ऐसे में अभी भी देश में सब कुछ नार्मल होने में कम से कम ६ महीने लगेंगे हो सकता है लॉक डाउन बढ़ भी सकता है. ऐसे में ये top एंड्राइड आप आप सभी के लिए फायदेमंद होंगे.