गूगल ने अभी हाल ही में अपना एक नया Product Launch किया है जिसका नाम है Google Web Stories इसका उपयोग करके आप रोजाना के $50-$100 आराम से कमा सकते है, अगर आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नही है तभी भी आप Web Stories Create करके पैसे कमा सकते है।
हमारे इस ब्लॉग पर हम आपको Blogging और Online Earning करने के तरीके के बारे बताते है जिसमे हमने आपको पहले बहुत सारे तरीके बताये हुए है, ये बिल्कुल नई चीज़ आई है जहाँ पर अभी बहुत कम लोग कंटेंट बना रहे है जिसके वजह से आप आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है।
अच्छे Web Stories Create करने के लिए आपको Plugins की जरुरत पड़ेगी तो उसी में कुछ Best Plugins For Web Stories के बारे आज हम आपको जानकारी देंगे और जो भी इसका इस्तेमाल करके लाखो रूपए हर महीने कमाना चाहते है वो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
Web Stories क्या होता है?
आप में जितने भी पुराने ब्लॉगर है उन लोगों को बहुत अच्छे से मालूम होगा कि वेब स्टोरी क्या होता है और ये कैसे काम करता है, मगर जिनको इसके बारे में पूरी जानकारी नही है मैं उन्हें ये बता देना चाहता हूँ कि सभी एंड्राइड मोबाइल में Google नाम से एक ऐप होता है उसी में ही Stories नाम से सेक्शन जोड़ा गया है।
जिस तरह से Instagram Stories होती है कुछ-कुछ उसी के जैसा काम करता है, इसे बहुत सारी Slides होती है जिसमे Photos पर Text लिखा होता है और Text पर आप Effects भी लगाये जा सकते है जिससे स्टोरी थोड़ी Interesting बन सके।
अभी के समय में जितने भी लोग अपने साईट पर Web Story बना रहे है उन्हें Google खुद से प्रमोट कर रहा है और उनके साईट पर रोजाना का लाखो में Traffic आ जाता है।
Web Stories कैसे काम काम करता है?
जब आप WordPress पर ब्लॉग बनाते है तो वहां पर आपको बहुत सारे सुविधाए मिल जाती है जिनका इस्तेमाल आप बिना Coding की जानकारी के भी कर सकते है, जैसे कि अगर आपको अपनी Site Design करनी हो तो उसके लिए WordPress पर सारी Free Themes भी उपलब्ध होती है जो बहुत ही अच्छी तरह काम करती है।
ठीक इसी प्रकार से अलग-अलग काम के लिए Plugins आते है जो आपके काफी कामों को आसान कर सकते है, आपको Web Stories बनाने के लिए सबसे अच्छे Plugin के बारे में भी बताया जाएगा मगर उससे पहले आप ये जान लीजिये कि Web Stories कैसे काम करती है।
WordPress पर Google Web Stories और Make Stories नाम के दो प्लगइन है जिनका उपयोग करके आप Web Story Create कर पाते है फिर इन्हें Google Discover में दिखाया जाता है जितने ज्यादा लोग आपके Story पर क्लिक करेंगे उतने ही आपके साईट पर ट्रैफिक आएगा।
अगर आपके साईट पर Google Adsense Approve है और आपने वेब स्टोरी में 8 से ज्यादा Slides बनाई हुई है तो उन Slides के बीच के कुछ Ads दिखाए जाते है, जब भी कोई उन पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे जो Google Adsense Account में दिखाए जाते है।
Web Stories में अपने द्वारा लिखे गये Content को Promote भी कर सकते है ऐसा करने से आपके Content पर या अन्य जगह जिस भी चीज़ का लिंक आपने लगाया उस पर अच्छा ट्रैफिक जा सकता है।
Web Story बनाने के लिए Best Plugins
अब हम आपको कुछ जरूरी WordPress Plugins के बारे में बताएँगे जिसके मदद से आप अच्छे वेब स्टोरी बना सकते है और Discover में दिखा कर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है, इसके लिए हमने आपको निचे जितने भी Plugins बताये हुए है इन सभी को आप Download कर लीजिये।
ये सभी आपको WordPress Plugins वाले आप्शन में मिल जायेंगे बस आप Plugin > Add New Plugin में जाए और जो हमने आपको Plugin बताये हुए है उनके नाम लिखकर सर्च कर और Install कर लीजिये।
- Google Web Stories
- Rank Math Seo
- Google Site Kit
- UpdraftPlus
- WP-Rocket
- Short Pixel
- AMP
- Ad Inserter
आइये अब ये जानते है कि ये सभी Plugin कैसे काम करता है और इसका किस चीज़ के इस्तेमाल किया जाता है।
#1. Google Web Stories
Web Stories Create करने के लिए आपको इस Pluging की जरुरत पड़ेगी, जिस तरह से Article लिखने के लिए Google Docs या WordPress में Gutenberg Editor होता है ठीक उसी प्रकार से Web Story बनाने के लिए इस Plugin का इस्तेमाल किया जाता है।
यहाँ पर आपको Slides बनानी होती है और उनमे Images Add करने के बाद आपको जो भी Text लिखना होता है वो लिख सकते है फिर उनमे जो भी Effects डालना हो या Background Color देना होता ये सभी प्रकार की चीज़े कर सकते है।
अंत में Web Story का नाम, Description & URL लिखकर उसको Publish कर देना होता है कुछ इस प्रकार से Google Web Stories Plugin का इस्तेमाल किया जाता है।
#2. Rank Math Seo
ये Plugin के वजह से आपको काम करने के आसानी हो जाती है जैसे कि अगर आप अपने साईट पर Article Publish करते है तो उसमे आपको On-Page Seo करना होता है, मगर जिन्हें इसके बारे में जानकारी नही होती है उनको थोड़ी समस्या आती है।
इस Rank Math Seo के मदद से आप On-Page Seo Score Check कर सकते है और जहाँ पर गलती होगी वो आपको बता दिया जाता है।
Web Stories Index करवाने के लिए आपको Web Story Sitemap बनाना होता है उसके लिए आप Rank Math Seo Plugin से सहायता से आप Free में ही Web Story Sitemap बना सकते है।
उसके लिए बस Rank Math Seo Install करने के इसे Setup कर लीजिये, फिर Modules में Web Stories को Enable कर दीजिये और Sitemap Settings में जाकर Include In Settings को चालू कर दीजिये।
ऐसा करने से आपके ब्लॉग का Web Stories Sitemap Generate हो जाएगा जिसके मदद से जितनी भी Web Stories हो सभी Index होनी शुरू हो जायेंगी।
#3. Google Site Kit
जब आपको अपने साईट का Traffic Check करना हो तो उसके Google Analytics देखना होता है या Article किस-किस Keywords पर Rank कर रहा है उसके लिए Google Search Console देखना होता है।
और ठीक इसी प्रकार से Adsense पर कितने Pageviews हुए या CTR, Clicks, RPM आदि इन सभी चीजों को देखने के लिए Google Adsense के वेबसाइट पर जाना पड़ता है इन सभी कामों में बहुत सारा समय खर्च हो जाता है।
तो इसीलिए Google ने अपना एक Plugin लाया है जिसका नाम Google Site Kit है जिसमे आप अपने साईट के बारे में सभी चीज़े एक ही जगह पर देख सकते है। बस इसके लिए एक कंडीशन यही है जिस ईमेल आईडी से आपने ब्लॉग बनाया है सभी चीज़े उसी आईडी से लिंक होनी चहिये।
जैसे बहुत से Google Adsense Account बनाने के लिए दूसरा ईमेल आईडी बनाते है तो उन्हें इसका लाभ नही मिल सकता है, शुरुआत में बस एक बार इनको परमिशन देनी होती है फिर ये सभी चीज़े एक ही जगह पर आराम से देख सकते है।
#4. UpdraftPlus
मैं इस Plugin को बहुत ही उपयोगी मानता हूँ क्योंकि आपके साईट पर बहुत सारा डेटा होता है अगर गलती से भी वो Delete हो जाएगा तो आपकी सारी मेहनत ख़राब हो जायेगी इसलिए आप इस Plugin का Use कर सकते है।
इसके मदद से आप अपने Site का Backup ले सकते है, Web Stories बनाते समय बहुत सारे Images Upload किये जाते है Server Change कर समय कई बार Data चला जाता है, अगर आपके Backup Data हो तो उसको अपलोड करके आप फिर से सभी चीज़े वापस पा सकते है।
इस प्लगइन से जब चाहे तब आप अपने साईट का पूरा Data Backup कर सकते है।
#5. WP-Rocket
अगर आप एक ब्लॉगर है तो ये बात आपको बहुत ही अच्छे से मालूम होगी कि Ranking के लिए Site Speed कितना Matter करती है अगर आपके साईट की स्पीड अच्छी नही है तो Google कभी भी आपके साईट को Rank नही करेगा।
Site की Loading Speed बढाने के लिए WP-Rocket बहुत मदद करता है, उसके लिए बस आपको कुछ Settings करने होते है उसके बाद आपकी साईट की Loading Speed बहुत ही अच्छी हो जाती है।
Web Stories में भी ये बहुत ही ज्यादा काम करता है अगर आपके साईट की लोडिंग स्पीच अच्छी रहेगी तभी Google Discover में आपके Web Stories को दिखाया जाता है।
अगर आपको WP-Rocket से उपयोग करना नही आता है तो आप “Best Settings For WP-Rocket” लिखकर सर्च करे वहां पर बताई हुई Settings Apply करने के बाद आपकी साईट Rocket जैसी तेज हो जायेगी।
#6. Short Pixel
जो लोग पीछे कुछ दिनों से Blogging कर रहे है उन्हें बहुत अच्छे से मालूम होगा कि Image Optimization भी On-Page Seo का ही एक पार्ट होता है, जिसमे Article में जितने भी फोटो आपको लगाने है उन सभी पहले Otimize करना पड़ता है या उनका Size कम करना होता है।
अब Web Stories बनाने में बहुत सारी Photos की जरुरत पड़ती है अब इतनी सारी Photos को Optimize करने में बहुत ही समय लग जाएगा इसी चीज़ के लिए आपको अपने Wordpess Plugin List में Short Pixel Plugin को भी जोड़ लेना चाहिए।
इसके मदद से आपको बार-बार फोटो को Optimize नही करना होगा ये अपने आप कर देता है इसीलिए आपको अपने साईट में इस Plugin को जरुर Install कर लेना चाहिए।
#7. AMP
Google के अनुसार आपकी साईट जितना जल्दी खुलेगी उतना ही आपके लिए फायेदा है इससे सीधा फायेदा आपके Ranking पर पड़ता है, AMP Plugin Install करने से आपकी साईट Mobile में तुरंत ही खुल जाती है और गूगल इसे बहुत ही पसंद भी करता है।
अगर आप Web Stories बनाते है तो वहां पर आपने Indexing में AMP Issue जरुर देखे होंगे अगर उसे Fix करना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग को इस प्लगइन से AMP में कन्वर्ट कर सकते है जिससे Web Stories Indexing में आने वाले Error को Fix कर सकते है।
#8. Ad Inserter
Web Stories से पैसे कमाने के लिए Google Adsense सबसे अच्छे तरीका माना जाता है, Web Stories में Ads लगाने के लिए आपको Ad Inserter नाम का ये प्लगइन की जरुरत पड़ेगी। अगर आपने पहले कभी Web Stories पर काम किया होगा तो आपको मालूम होगा कि Web Stories में उतने अच्छे Clicks नही मिल पाते है।
जिसके वजह से Ads से ज्यादा Earning नही हो पाती है इसलिए आप अपने पोस्ट के लिंक को वेब स्टोरी में जोड़ दिया करो और इस Ad Inserter Plugin से आर्टिकल में Ads दिखाकर पैसे कमा सकते है।
यही वो तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आज बहुत से Blogger Web Stories से हर महीने हजारो डॉलर कमा पा रहे है अगर आपको भी पैसे कमाने है तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आप India के जगह पर USA, UK, Germany जैसे देश के लिए Web Stories बनायेंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिल सकते है क्योंकि इन Country के CPC अच्छे होते है।
Web Stories [Free Course]
आप में से जो भी पहली बार इस Web Stories शब्द को सुन रहे है और वो इससे पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आप हमारे द्वारा तैयार किये गये कोर्स को देख सकते है घबराइए मत कोर्स का नाम सुनकर यहाँ पर आपसे एक रूपए भी नही लिए जायेंगे।
ये कोर्स आप लोगों के लिए बिल्कुल फ्री है, इसमें आपको सभी चीज़े विस्तार से बताई गयी है जैसे कि:- Web Stories कैसे बनाये और इन सभी जरूरी Web Stories Plugins को install करने के बारे में सभी जानकारी दी गयी है।
निचे विडियो दिया गया है आप इसे जरुर देखे ये 54 Minute का Full Web Stories Course है इस विडियो को देखने के बाद आप सभी चीज़े एक ही विडियो में सिख सकते है।
अगर आपको Web Stories के बारे में कोई भी चीज़ सीखनी है तो ऊपर दिए गये विडियो को पूरा देखे यहाँ पर आपको Web Stories की A to Z जानकारी दी गयी है।
Final Words:-
आज हमने आपको Best Plugins For Web Stories के बारे में बताया हुआ है जो आपके लिए बहुत ही काम की चीज़ हो सकती है अगर Blogging में आपको Traffic नही मिल पा रहा है या आप कमाई नही कर पा रहे है तो Web Stories को जरुर बनाये।
इससे आपको काफी लाभ मिलेगा क्योंकि अभी इसकी शुरुआत हुई है तो अभी Competition Low होने के कारण आसानी से लाखो का Traffic लाया जा सकता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल से बहुत जानकारी मिली होगी।
अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे पूछ सकते है आपको उसका जवाब जरुर दिया जाएगा।
bhaiya bhut add lgaye ho aap…reader concentrate nhi kr pata content reading
Wp-Rocket Plugin install karna jaruri hai ya nhi web stories ke liye
Kya wp rocket ke jagah dusra plugin install kar sakte hai