इस समय Oneplus Best Smartphone Contest चल रहा है. इस Contest के अंतर्गत कोई भी 1 करोड़ रुपये जीत सकता है और इसके साथ Oneplus के द्वारा सभी Particpant 500, 1000 और 2000 रुपये के Amazon Gift card मिलेंगे|
तो ऐसे में अगर आप भी अपना किस्मत अजमाना चाहते है, तो आप भी इस Oneplus Best Smartphone Contest में Participate कर सकते है|
तो चलिए देखते है..
Oneplus Best Smartphone Contest:
Onleplus जो की China की Smartphone Manufacturing Company है. जो की सभी Indian Online Users के लिए एक Contest लेकर आया है|
इस Contest में participate करने वाले को तीन तरह का इनाम जितने का मौका मिल सकता है.
- 1 करोड़ रुपये
- Oneplus 3T Smartphone (Top 10 Best Smartphone In India)
- Amazon gift Card
But इन सभी Prises को जितने के लिए कुछ Rules है, जो की इस प्रकार है.
- 1 करोड़ का इनाम जितने के लिए Participant को Amazon.in या Oneplusstore.in से एक नया Oneplus 3T Smartphone Buy करना होगा| इसी के द्वारा किसी एक को 1 करोड़ रुपये जितने का मौका मिलेगा|
- Amazon Gift Card और Onleplus 3T Smartphone को जितने के लिए Participant को कुछ Online Task Complete करने होंगे|
ऐसे में अगर आप Onleplus 3T Phone Buy करने को सोच रहे थे. तो आपके लिए Lucky chance है, लेकिन अगर आप Smartphone Buy नहीं करना चाहते है.
तो आप के पास 500, 1000 और 2000 रुपये के Amazon Gift Card & Onleplus 3T Smartphone जितने का मौका है. मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा, की कैसे Oneplus Best Smartphone Contest में Participate करना है|
Oneplus Best Smartphone Contest kaise Participate Kare:
Best Smartphone Contest एक Weekly Challenge है, जो की Wednesday 30 March 2017 से Start हुआ है. इसमें आप हर Wednesday participate कर सकते है.
Participate करने के लिए बस कुछ Step Follow करने होंगे,
स्टेप 1: सबसे पहले आप OneplusStore.in Link पर जाये. और Best Smartphone Contest पर क्लिक करे.
स्टेप 2: Signup Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3: अब आप यहाँ पर UserName, Password, Email दर्ज करके और Signup पर क्लिक करे.
स्टेप 4: आपके Gmail Id पर Account Confimation के लिए एक Mail जायेगा. आप उसे open करे और Account Confirm करे.
स्टेप 5: अब आप अपने Email Password के द्वारा Best Smartphone Contest में Login करे. और Start Your Jurney Option पर क्लिक करे.
मैं आपको इस Contest के कुछ Rules के बारे में जानकारी बता देता हूँ, जिससे अगर आप Participate करे तो आपका समय Rules को समझाने में बर्बाद ना हो|
- एक Task Complete करने के 200 Point मिलेंगे.
- Maximum 1200 Point Earn कर सकते है|
- अगर आप 800 Point earn करते है. तो आपको 500 रुपये का Amazon Gift Card मिलेगा|
- 1000 Point पर 1000 रुपये का Amazon Gift Card मिलेगा|
- 1200 Point पर 2000 रुपये का Amazon Gift Card मिलेगा या फिर Lucky Draw Ticket.
- Points को हर Wednesday (वुधवार) को Redeem कर सकते है|
Latest Update-> Reliance DTH Pre-Booking With 3 Month Welcome Offer
Conclusion:
दोस्तों, यहाँ पर Oneplus Best Smartphone Contest के बारे में बताया गया है. जिसमे आप सभी Participate करके 500 से 2000 रुपये का Amazon Gift card, Oneplus 3T Smartphone या एक करोड़ रुपये जीत सकते है|
आप सभी इसमें Participate जरुर करे, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो. तो आप इसे LIKE करे. अगर आपके पास Best Smartphone Contest से related कोई सवाल या सुझाव है, तो Comment जरुर करे.