आवाज से Phone को कैसे lock करे
बहुत से Phone Lock App अपने सभी ने use किये होंगे But Voice Phone Lock शायद ही किसी ने use किया हो | अगर आप चाहते है की आपका Phone आपके अलवा कोई और ना Unlock कर पाए तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्योकि इसमें मै आपको एक ऐसे Android Phone Voice Locker app के बारे में बताने वाला हु जिसके Help से आप अपने Phone को आवाज से Lock और Unlock कर सकते है | Google Play Store पर आपको Android phone के लिए भी तरह के App मिल जाते है अगर Locker app के बारे में बात करे तो आपको , App Locker, Secret Video & Image Locker, Fingerprint Locker, Pattern Locker, Password Locker और भी बहुत से तरीके के Lock app आपको मिल जाएँगे | लेकिन इन सभी app में कुछ Unique नहीं है क्योकि लगभग सभी Smartphone ये सारे Lock पहले से ही दिए रहते है और इन सभी Locker को कोई भी आसानी के साथ तोड़ सकता है | But अगर आप अपने Phone Voice Locker का use करते है तो आपका phone केवल आपके आवाज से ही Lock और Unlock होगा ऐसे किसी के पास Chance ही नहीं होता है की आपका phone कोई बिना आपके Permission के open कर सके | अगर आप अपने phone Secure रखना चाहते है तो आप Voice Locker app का use करे |
Voice Locker App से Phone कैसे lock करे :
Voice Locker App से Phone को बहुत आसान है जैसे आप बाकि सभी Locker का use करके Phone को lock करते है बिलकुल उसी तरह आप Voice Locker app का भी use कर सकते है| But बाकि सारे app में आपको password, Pattern या image सेट करना होता है जबकि Voice Locker में आपको अपनी आवाज सेट करना होता है| मै एक Voice Locker app use करता हु आपके phone को lock करने के लिए मै आपको उसके बारे में बताता हु की कैसे आप उस app को download करके phone को lock कर सकते है| तो चलिए देखते है ..
- आप Google Play Store से “Voice Lock Screen” नाम का App download करे और उसे Install करे|
- Download करने के बाद जब आप Voice Lock Screen app को open करेंगे तो आपके सामने सबसे पहले “Voice Lock” option आयेगा जिसमे आपको अपने आवाज सेट करना होगा उसके बाद आपका Voice Password Set हो जायेगा |For Example-“Hello”
- अगर आप चाहे तो आप के Recovery Password भी सेट कर सकते है | जब कभी आप अपना Voice password भूल गए या आप कही जगह है जहा Voice password नहीं use कर सकते तो आप वह Recovery Password से phone को Unlock कर सकते है
- Voice Lock Screen app में आपको बहुत से Background Wallpaper भी मिलते है जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है |
Best Voice Locker App:
Voice Screen Lock की तरह ही और भी बहुत से Voice Locker app play store पर मौजूद है जिनका use आप Phone और Video , Photo & App lock करने के लिए कर सकते है | मैंने इसमें से ही कुछ Best Voice Locker app को play store पर सर्च किया है | अगर आप चाहे तो इन्हें download कर सकते है |
- Smart Voice Lock Screen
- Voice Lock
दोस्तों, इस पोस्ट में आपको कुछ Best Voice Locker App के बारे में बताया है और इसके साथ साथ आपको ये भी बताया है की आप Voice Locker App का use कैसे करंगे | अगर आपके Phone में Fingerprint Lock नहीं है तो आप Voice Locker का use कर सकते है आपके phone को lock करनें के लिए इससे आपका phone Secure रहेगा जिसे कोई भी अनलॉक नहीं कर सकता है| उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अगर आपके पास इसे पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे |